13/01/2026
भारत एग्री टेक किसान मेला में कृषि रसायन एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड की प्रभावशाली भागीदारी✨
विगत 9-11 जनवरी को कृषि महाविद्यालय, इंदौर में आयोजित भारत भारत एग्री टेक किसान मेला में कृषि रसायन एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड ने शानदार प्रदर्शन किया! 3 दिनों तक चले इस मेले में टीम ने हमारे उन्नत कृषि उत्पादों की जानकारी किसानों को दी। 3,000 से ज्यादा किसानों ने स्टॉल पर आकर पौषक सुपर स्टार, के मैक्स एनर्जी, क्रि केलमैक्स, कोक्सी 55, की शील्ड जैसे उत्पादों के बारे में जाना।
कंपनी की तकनीक और समाधानों में किसानों ने खास रुचि दिखाई और मार्गदर्शन की सराहना की। यह आयोजन किसानों और कंपनी के बीच मजबूत रिश्ते का प्रतीक है।