Ch. Brahm Prakash Ayurved Charak Sansthan, New Delhi

Ch. Brahm Prakash Ayurved Charak Sansthan, New Delhi “Chaudhary Brahm Prakash Ayurved Charak Sansthan” is Govt. of NCT Delhi Undertaking at Khera Da

23/10/2022

Millets, Oats and Raagi are not good to consume every day even for healthy people and not at all healthy for people with metabolic errors.

Ayurveda has science led knowledge of nature of mode of action of all cereals and pulses

By nature, these grains slow down metabolism and impair effective drainage mechanisms.




Hospital OPD Schedule
12/07/2021

Hospital OPD Schedule

बच्चों और बच्चों के घर वालों डरने की जरूरत नही , सितंबर तक तीसरी  लहर आने की आशंका है  अभी भी समय है अपने बच्चो को अच्छा...
18/06/2021

बच्चों और बच्चों के घर वालों डरने की जरूरत नही , सितंबर तक तीसरी लहर आने की आशंका है अभी भी समय है अपने बच्चो को अच्छा खाना और समय पर खाना दो और महत्वपूर्ण बात भूख लगने पर ही खाना दो ..
इन्तजार करो , जब बच्चा खाने को मांगे तब ही खाना दो
बिस्कुट ,टोस्ट,पेटीज ,नूड्ल्स ,मैगी, पाव इत्यादि मैदा और बेकरी आइटम , फास्ट फूड देना बंद करे
कोल्ड ड्रिंक, फ्रिज का पानी , चाय देना बंद करे
मोबाइल या टीवी देखते हुए खाना खिलाना बंद करे
बच्चो के पीछे पीछे घूमकर खिलाना बंद करे
ओवर ईटिंग से बच्चो को बचाये !
हर थोड़ी देर में कुछ खिलाने की आदत को बदले ..
इतना करने के बाद "सुवर्ण प्राशन" कराए ( इसकी जानकारी के लिए आयुर्वेद चिकित्सक के पास जाए )
इतना करने से आपका बच्चा सुरक्षित हो सकता है ..
गोली और सीरप से कुछ नही होगा ..
अपना और अपने बच्चो का ध्यान रखिये और डरने की जरूरत बिल्कुल नही है ..
और हा बुखार आने पर पेरासिटामोल देने से बचे ! बुखार आपके शरीर का डिफेंस सिस्टम है उसको कार्य करने दे , बुखार आने पर महासुदर्शन घन वटी , गोदन्ती जैसी औषधियों का उपयोग अधिक हितकारी है इसके लिए नजदीकी आयुर्वेद चिकित्सक से सलाह ले सकते है इच्छा हो तो 😊

बुखार और पेरासिटामोल पर आर्टिकल 👇
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2365108176967178&id=100004040578005
यहां पढ़ सकते है !
ये बात विदेशों के वैज्ञनिक बोल रहे है ...

31/05/2021
29/04/2021

"On the Origin of species". Charles Darwin द्वारा लिखी इस पुस्तक मे Natural selection theory बताई गई है,संक्षेप मे इसका सिद्धांत है कि हर प्रजाति,अधिसंख्या मे प्रजनन करके संतति उत्पन्न करती है,परन्तु जो प्रकृति से तारतम्य बना ले जाते हैं वही दीर्घकाल तक अस्तित्व मे रहते हैं,मतलब survival of the fittest.
Primal life से लेकर कुछ सौ वर्ष पूर्व तक हम प्रकृति को चकमा देने मे सफल रहे और हमारी आबादी बढ़ती गयी।
वर्तमान परिवेश मे इंसान के लिए हर तरफ कृत्रिम वातावरण बचा रह गया और प्रायः लोग इस कृत्रिमता मे survive करने के लिए संघर्ष रत हो गये,जैसे भौतिक संसाधन जुटाना,सामाजिक प्रतिष्ठा बनाना AC, Refrigerator,car, आदि के सहारे प्रकृति की class attend करना छोड़ दिया न गर्मी का अहसास न जाड़े का,ना बारिश मे भीगने का तर्जुबा ना वातावरण से साक्षात्कार,ऐसी प्रजाति प्रकृति से बहुत दूर चली गयी,अब जब प्रकृति का अभ्यास ही नही किया कभी तो उसकी परीक्षा मे उत्तीर्ण होना तो मुश्किल ही होगा,हो भी रहा है।

प्रकृति का कठिन प्रश्न पत्र सबको मिला है इस समय पर उत्तीर्ण वही हो रहे हैं जिनका अभ्यास था,जिन्होने syllabus पूरा पढ़ा था,कृत्रिम संसाधनों से वंचित वर्ग अच्छे से perform कर रहा है,वो अस्पताल मे बेड नही खोज रहा न उसे वेंटिलेटर चाहिए 8-10 दिन खांसी बुखार के बाद वो पहले के जैसे।

बाकी की हालत तो हमे पता ही है।
इस बार के natural selection process से ये तो स्पष्ट है कि प्रकृति की class हमे attend करनी पड़ेगी,थोड़ा पसीना,थोड़ी ठिठुरन सहनी होगी।
या तो शतप्रतिशत कृत्रिमता के लिए तैयार कर लें खुद को,पानी ही नही हवा भी कैन मे लेकर चलना पड़ेगा।

"सर्वे सन्तु निरामयः"🙏

संस्थान में कार्यरत लैब टेक्निशियन श्री जग प्रवेश डागर जी अब हमारे बीच नहीं रहे। इस विकट परिस्थिती में हम सबकी संवेदनाऐं...
09/06/2020

संस्थान में कार्यरत लैब टेक्निशियन श्री जग प्रवेश डागर जी अब हमारे बीच नहीं रहे। इस विकट परिस्थिती में हम सबकी संवेदनाऐं उनके परिवार के साथ हैं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।
ओम शांति 💐🙏

*सूर्य संवेदना पुष्पे:, दीप्ति कारुण्यगंधने|**लब्ध्वा शुभम् नववर्षेअस्मिन् कुर्यात्सर्वस्य मंगलम् ||*```जिस प्रकार सूर्य...
01/01/2020

*सूर्य संवेदना पुष्पे:, दीप्ति कारुण्यगंधने|*
*लब्ध्वा शुभम् नववर्षेअस्मिन् कुर्यात्सर्वस्य मंगलम् ||*

```जिस प्रकार सूर्य प्रकाश देता है, संवेदना करुणा को जन्म देती है, पुष्प सदैव महकता रहता है, उसी तरह यह नूतन वर्ष आपके और आपके परिवार के लिए हर दिन, हर पल के लिए मंगलमय हो।```
*!!नूतनवर्ष 2020 की हार्दिक मंगलकामनाएँ !!*
💐💐💐💐💐💐😊😊😊

27/10/2019

Address

CBPACS Road
Najafgarh
110073

Opening Hours

Monday 8am - 3pm
Tuesday 8am - 3pm
Wednesday 8am - 3pm
Thursday 8am - 3pm
Friday 8am - 3pm
Saturday 8am - 2pm

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ch. Brahm Prakash Ayurved Charak Sansthan, New Delhi posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Ch. Brahm Prakash Ayurved Charak Sansthan, New Delhi:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram

Category