Anupam Ayurvedic Arogyashala

Anupam Ayurvedic Arogyashala आयुर्वेदो अमृताणाम.. सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा

आयुर्वेद प्राचीन भारतीय प्राकृतिक और समग्र वैद्यक-शास्र चिकित्सा पद्धति है तथा आयुर्वेद तन, मन और आत्‍मा के बीच संतुलन बनाकर 'स्‍वास्‍थ्‍य' में सुधार करता है।आयुर्वेद में न केवल उपचार होता है बल्कि यह जीवन जीने का ऐसा तरीका सिखाता है, जिससे जीवन लंबा और खुशहाल होता है।किसी भी नुख़से को अपनाने से पहले वैद्य परामर्श अवश्य ले।

*जामुन एक ऐसा वृक्ष जिसके अंग अंग में औषधि है।*🍇🍇अगर जामुन की मोटी लकड़ी का टुकडा पानी की टंकी में रख दे तो टंकी में शैवा...
25/07/2023

*जामुन एक ऐसा वृक्ष जिसके अंग अंग में औषधि है।*🍇

🍇अगर जामुन की मोटी लकड़ी का टुकडा पानी की टंकी में रख दे तो टंकी में शैवाल, हरी काई नहीं जमेगी और पानी सड़ेगा भी नहीं।

🍇जामुन की इस खुबी के कारण इसका इस्तेमाल नाव बनाने में बड़ा पैमाने पर होता है।

🍇पहले के जमाने में गांवो में जब कुंए की खुदाई होती तो उसके तलहटी में जामून की लकड़ी का इस्तेमाल किया जाता है जिसे जमोट कहते है।

🍇दिल्ली की निजामुद्दीन बावड़ी का हाल ही में हुए जीर्णोद्धार से ज्ञात हुआ 700 सालों के बाद भी गाद या अन्य अवरोधों की वजह से यहाँ जल के स्तोत्र बंद नहीं हुए हैं।

🍇भारतीय पुरातत्व विभाग के प्रमुख के.एन. श्रीवास्तव के अनुसार इस बावड़ी की अनोखी बात यह है कि आज भी यहाँ लकड़ी की वो तख्ती साबुत है जिसके ऊपर यह बावड़ी बनी थी। श्रीवास्तव जी के अनुसार उत्तर भारत के अधिकतर कुँओं व बावड़ियों की तली में जामुन की लकड़ी का इस्तेमाल आधार के रूप में किया जाता था।

🍇स्वास्थ्य की दृष्टि से विटामिन सी और आयरन से भरपूर जामुन शरीर में न केवल हीमोग्लोबिन की मात्रा को बढ़ाता। पेट दर्द, डायबिटीज, गठिया, पेचिस, पाचन संबंधी कई अन्य समस्याओं को ठीक करने में अत्यंत उपयोगी है।

🍇एक रिसर्च के मुताबिक, जामुन के पत्तियों में एंटी डायबिटिक गुण पाए जाते हैं, जो रक्त शुगर को नियंत्रित करने करती है। ऐसे में जामुन की पत्तियों से तैयार चाय का सेवन करने से डायबिटीज के मरीजों को काफी लाभ मिलेगा।

🍇सबसे पहले आप एक कप पानी लें। अब इस पानी को तपेली में डालकर अच्छे से उबाल लें। इसके बाद इसमें जामुन की कुछ पत्तियों को धो कर डाल दें। अगर आपके पास जामुन की पत्तियों का पाउडर है, तो आप इस पाउडर को 1 चम्मच पानी में डालकर उबाल सकते हैं। जब पानी अच्छे से उबल जाए, तो इसे कप में छान लें। अब इसमें आप शहद या फिर नींबू के रस की कुछ बूंदे मिक्स करके पी सकते हैं।

🍇जामुन की पत्तियों में एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं. इसका सेवन मसूड़ों से निकलने वाले खून को रोकने में और संक्रमण को फैलने से रोकता है। जामुन की पत्तियों को सुखाकर टूथ पाउडर के रूप में प्रयोग कर सकते हैं. इसमें एस्ट्रिंजेंट गुण होते हैं जो मुंह के छालों को ठीक करने में मदद करते हैं। मुंह के छालों में जामुन की छाल के काढ़ा का इस्तेमाल करने से फायदा मिलता है। जामुन में मौजूद आयरन खून

16/03/2023
लौकी जूस, करेला जूस और कई तरीक़ों के जूस और सबसे बड़ा भ्रम कि आयुर्वेद है तो उसका कोई नुक़सान नहीं होने वाला स्वास्थ्य प...
18/11/2022

लौकी जूस, करेला जूस और कई तरीक़ों के जूस और सबसे बड़ा भ्रम कि आयुर्वेद है तो उसका कोई नुक़सान नहीं होने वाला स्वास्थ्य पर…!
मैं हमेशा से कहते आया हूँ कि आयुर्वेद का भी साइड इफ़ेक्ट है और कभी कभी तो घातक वाला होता है और यह खबर उसी का एक उदाहरण है…
गूगल, सोशल मीडिया, यू ट्यूब, बाबा थेरेपी पर दवा खोजकर इलाज लेने वाले अपने स्वास्थ्य से और जीवन से खिलवाड़ ना करें अन्यथा उसका परिणाम आपके सामने ही है…।
किसी भी परेशानी के लिए व दवाई सेवन से पहले वैद्यकीय सलाह जरूर लें

Nice
03/10/2022

Nice

भारतीय खिलाड़ियों ने डेविड मिलर की शतकीय पारी की सराहना की। ❣️🙌 #खेलभावना

आयुर्वेद में वातरक्त Gout का सफल ईलाज है
28/09/2022

आयुर्वेद में वातरक्त Gout का सफल ईलाज है

For Environmental devlopment
06/08/2022

For Environmental devlopment

योग और आयुर्वेद चिकित्सा अपनाएं सभी रोगों से पूर्ण मुक्ति पाएं
21/06/2021

योग और आयुर्वेद चिकित्सा अपनाएं सभी रोगों से पूर्ण मुक्ति पाएं

26/02/2021

आहार अवस्था में आमाशय हृदय पर दबाव बनाता है, जिससे हृदय की आकुंचन प्रसारण क्रिया बढ़ जाती है। हृदय स्थित व्यान वायु क्योंकि दोषों को अपने साथ ले जाती है, इसलिए नाड़ी परीक्षण के समय मिथ्या दोष ज्ञान हो सकता है। यही कारण है कि नाड़ी परीक्षा का सबसे सटीक समय प्रातः खाली पेट बताया गया है - आयुर्वेद चिकित्सा

मकर संक्रांति के पावन पर्व की सभी को सपरिवार हार्दिक शुभकामनाएं।। जय सियाराम जय जय हनुमान ।।
14/01/2021

मकर संक्रांति के पावन पर्व की सभी को सपरिवार हार्दिक शुभकामनाएं
।। जय सियाराम जय जय हनुमान ।।

*🌻🌹।।  श्री गणेशाय नमः ।।🌻🌹**आपको सपरिवार दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं एवं आपके मंगलमय जीवन की कामना करते हुए माँ लक्ष्...
14/11/2020

*🌻🌹।। श्री गणेशाय नमः ।।🌻🌹*

*आपको सपरिवार दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं एवं आपके मंगलमय जीवन की कामना करते हुए माँ लक्ष्मीजी, श्री एवं श्री कुबेर महराज से प्रार्थना है कि आपके जीवन में सुख, सौभाग्य, धन, यश, शान्ति की अनवरत वृद्धि हो!!*

*🌷🙏 दीपावली शुभकामनायें 🙏🌷*

*🙏 happy Diwali🙏*

आयुर्वेद के रचियता भगवान श्री धन्वंतरि जी की जयंती व धनतेरस की सभी को शुभकामनाएं, माता लक्ष्मी और कुबेर जी की सभी पर कृप...
12/11/2020

आयुर्वेद के रचियता भगवान श्री धन्वंतरि जी की जयंती व धनतेरस की सभी को शुभकामनाएं,
माता लक्ष्मी और कुबेर जी की सभी पर कृपा बनी रहे और सभी निरोग रहे ।
ॐ शंखं चक्रं जलौकां दधदमृतघटं चारुदोर्भिश्चतुर्मिः।
सूक्ष्मस्वच्छातिहृद्यांशुक परिविलसन्मौलिमंभोजनेत्रम्॥
कालाम्भोदोज्ज्वलांगं कटितटविलसच्चारूपीतांबराढ्यम्।
वन्दे धन्वंतरिं तं निखिलगदवनप्रौढदावाग्निलीलम्॥

10/09/2020

प्रतिदिन 50 ग्राम टमाटर पर सेंधा नमक व काली मिर्च छिड़क-कर खाने से कब्ज से छुटकारा मिलता है तथा टमाटर अमाशय और आंतों को बल प्रदान करता है

भारत रत्न डॉ बिधान चंद्र रॉय जी के जन्मदिवस पर उन्हें प्रणाम। आज ही उनकी पुण्यतिथि भी है। उनकी स्मृति में आज National Do...
01/07/2020

भारत रत्न डॉ बिधान चंद्र रॉय जी के जन्मदिवस पर उन्हें प्रणाम। आज ही उनकी पुण्यतिथि भी है। उनकी स्मृति में आज National Doctor's Day मनाया जाता है, उन डॉक्टरों के सम्मान में जिनकी महत्ता शायद हम इस काल में सर्वाधिक समझ पाए हैं। धन्यवाद के विशेष नोट के साथ, आप सभी चिकित्सक साथियों को शुभकामनाएँ 💐🙏

Address

SANGAM VIHAR
Delhi
110062

Opening Hours

Monday 9am - 9pm
Tuesday 9am - 9pm
Wednesday 9am - 9pm
Thursday 9am - 9pm
Friday 9am - 9pm
Saturday 9am - 9pm
Sunday 9am - 9pm

Telephone

9015030869

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Anupam Ayurvedic Arogyashala posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Anupam Ayurvedic Arogyashala:

Share