15/03/2020
मेट्रीमोनियल वेबसाइट पर सही Match ना मिलने के 7 सबसे बड़े कारण
1. मैट्रीमोनी वेबसाइट दूसरे व्यक्ति को वही दिखता है जो आप अपने प्रोफाइल में लिखते है ।
अगर आप अपने प्रोफाइल में अपने बारे में एक लाइन में बताते है कि आप बहुत ईमानदार है तो इसमें किसी को intetest नही है । अपने बारे में वास्तविक लिखे वो भी 100-200 शब्दो मे ।
2. कुछ लोग जब अपने बारे में लिखना होता है तो वहां पर अपनी जॉब के बारे में लिख देते है । जबकि उसके लिए अलग से ऑप्शन दिया होता है । आपकी पहचान अपनी जॉब या आपका काम नही है । सामने वाले को आपसे शादी करनी है आपकी जॉब से नही ।
3. शिक्षा और व्यवसाय : कम से कम 100 शब्दों में अपनी शिक्षा और व्यवसाय के बारे में लिखे कोई भी अनपढ़ और बेरोजगार से शादी नही करना चाहेगा ।
4. जाति / धर्म / संप्रदाय : भारत मे इसका विशेष महत्व है, सर्वगुण संपन्न होने के बाद भी लोग दूसरे धर्म या जाति में शादी करना पसंद नही करते । इसलिए अपने धर्म, सम्प्रदाय और जाति की जानकारी अवश्य दे ।
5. लाइफस्टाइल : भारत मे शाकाहारी / मांसाहारी होना तथा शराब और सिगरेट का सेवन भी जीवनसाथी चुनने का एक मापदंड है । इसलिए अपनी आदतों की जानकारी दे ।
6. आपकी इच्छा : आपको कैसा जीवनसाथी चाहिए , ये विस्तार से लिखना चाहिए ।
7. फोटोज़ : कोई भी आपके प्रोफाइल को बिना फ़ोटो के पसंद नही करने वाला है , इसलिए अपने प्रोफाइल पर कम से कम 3 फ़ोटो अच्छी quality के अपलोड करने चाहिए ।