27/11/2025
आज बनहेड़ा खास में एक सपना सच हुआ…
RBS Memorial Public School के आँगन में आज बच्चों की आँखों में एक अलग ही चमक थी।
क्योंकि आज पहली बार…
गाँव के नन्हे सपनों के लिए
एक आधुनिक Computer Lab के दरवाज़े खोले गए।
और इस ऐतिहासिक पल का उद्घाटन डॉक्टर आमिर राव ने
फीता काटकर किया!
एक ऐसे इंसान ने, जो सिर्फ चुनाव नहीं लड़ रहे…
बल्कि बच्चों के भविष्य को संवारने की लड़ाई लड़ रहे हैं।
जब लैब के अंदर छोटे-छोटे बच्चे
कंप्यूटर की स्क्रीन को छूते हुए मुस्कुरा रहे थे,
तो ऐसा लगा मानो
गाँव की किस्मत आज मुस्कुरा उठी हो।
डॉ. आमिर राव ने कहा…
इन मासूम हाथों में जब तकनीक आएगी,
तो यह गाँव सिर्फ बदलेगा नहीं…
बल्कि आगे बढ़ने की मिसाल बनेगा।
आज का दिन सिर्फ एक उद्घाटन नहीं था,
ये उस उम्मीद का जन्म था
जो आने वाले समय में
हमारे गाँव का नाम रोशन करेगी। यह कंप्यूटर लैब सिर्फ एक कमरा नहीं,
गाँव के हर बच्चे के सपनों का दरवाज़ा है…
उनके भविष्य की रोशनी है…
और डिजिटल इंडिया की ओर हमारा सशक्त कदम है।
आज गाँव के बच्चों की मुस्कान बता रही थी कि
भविष्य बदलने लगा है।
ये कंप्यूटर लैब…
हर बच्चे के सपनों की नई उड़ान है।