Sparsh

Sparsh Special Education for Children with Special Needs

अंतर्राष्ट्रीय थैलासीमिया दिवस पर जागरुकता कार्यक्रम & Activity Photo
10/05/2023

अंतर्राष्ट्रीय थैलासीमिया दिवस पर जागरुकता कार्यक्रम & Activity Photo

विशेष बच्‍चों के साथ मनाया गया  गणतंत्र दिवस एवं सरस्‍वती पुजादेवघर 26 जनवरी 2023। स्‍पर्श विशेष विद्यालय के तत्‍वाधान म...
26/01/2023

विशेष बच्‍चों के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस एवं सरस्‍वती पुजा
देवघर 26 जनवरी 2023। स्‍पर्श विशेष विद्यालय के तत्‍वाधान में आज दिनांक 26 जनवरी 2023 को सुवह 9:30 बजे से स्‍पर्श विशेष विद्यालय के प्रांगण, शिवगंगा, मातृमंदिर, देवघर झारखण्‍ड में गणतंत्र दिवस के अवसर पर झण्‍डोतोलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया साथ ही वसंत पंचमी के अवसर पर सरस्‍वती पुजा हर्सोल्‍लास के साथ मनाया गया । झण्‍डोतोलन सुषमा कुमारी (दिव्‍यांजन विशेषज्ञ), संतोष कुमार सिन्‍हा (ऑफिसर, एडमिनिसट्रेशन) एवं सुगंध नारायण प्रसाद (कोषाध्‍यक्ष, स्‍पर्श), द्वारा संयुक्‍त रूप से किया गया। आज झण्‍डोतोलन कार्यक्रम एवं सरस्‍वती पुजा कार्यक्रम में निरंजन कुमार मंडल, सुभम कुमार, उमेश कुमार, अनिता पाल, रोजी कुमारी, मृदुशिला मुर्मु, मैरी, अंजली कुमारी, जुली कुमारी, नेहा पारूल, सुधा कुमारी, दीपशिखा भारती, अंशु कुमारी, रिया राज, रूची कुमारी, जय बिक्रांत कुमार, दयानंद कुमार, कंचन कुमारी, अनोखा भारती, आशीष आनंद, भारती कुमारी, रूबी कुमारी, कंचन कुमारी, उपेन्‍द्र कुमार साह, अजय प्रसाद साह, अकांक्षा कुमारी साथ ही 30 से अधिक विशेष बच्‍चे उपस्थित थे।

सभी उपस्थित अतिथियों एवं विशेष बच्‍चों ने झण्‍डे को सलामी दिए साथ ही राष्‍ट्र गान गाया गया। भारत को आजाद कराने के लिए हमारे हजारो देशभक्‍तो ने अपनी कुर्बानियां दी। सभी शहीदों एवं देशभक्‍तों का नमन किया गया। साथ ही बसंत पंचमी के अवसर पर सरस्‍वती पुजा हर्सोल्‍लास के साथ मनाया गया। इस अवसर सभी विशेष बच्‍चे काफी खुश एवं उत्‍साहित थे।

SPARSH Deoghar Jharkhand
14/01/2023

SPARSH Deoghar Jharkhand

‘आरपीडब्ल्यूडी अधिनियम 2016 के तहत दिव्‍यांग व्यक्तियों के लिए शारीरिक शिक्षा, मनोरंजन, पुनर्वास और खेल का कार्यान्वयन’ ...
11/09/2022

‘आरपीडब्ल्यूडी अधिनियम 2016 के तहत दिव्‍यांग व्यक्तियों के लिए शारीरिक शिक्षा, मनोरंजन, पुनर्वास और खेल का कार्यान्वयन’ विषय पर भारतीय पुनर्वास परिषद भारत सरकार नई दिल्‍ली से मान्‍यता प्राप्‍त तीन दिवसीय सी.आर.ई (सतत पुनर्वास शिक्षा) राष्‍ट्रीय स्‍तर वेबीनार वर्कशॉप सम्‍पन्‍न

देवघर, 11 सितम्‍बर 2022 । स्‍पर्श विशेष विद्यालय सह विशेष टीचर्स ट्रेनिग संस्‍थान देवघर झारखण्‍ड के तत्‍वाधान में भारतीय पुनर्वास परिषद् भारत सरकार, नई दिल्‍ली से मान्‍यता प्राप्‍त “‘आरपीडब्ल्यूडी अधिनियम 2016 के तहत दिव्‍यांग व्यक्तियों के लिए शारीरिक शिक्षा, मनोरंजन, पुनर्वास और खेल का कार्यान्वयन’” विषय पर आज दिनांक 11 सितम्‍बर 2022 को सुवह 11 बजे से ऑनलाइन तीन दिवसीय सी.आर.ई. (सतत पुनर्वास शिक्षा) राष्‍ट्रीय स्‍तर वेबीनार का आयोजन किया गया साथ ही संध्‍या 5 बजे को समापन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन कराने का मुख्‍य उद्देश्‍य आर.सी.आई. से रजि० प्रोफेशनल, विशेष शिक्षक, दिव्‍यांगजन विशेषज्ञ को समय समय पर उनके ज्ञान का उन्‍नयन करना है।

आज के वेबीनार के मुख्‍य अतिथि डॉ० शिवाजी कुमार (विख्‍यात दिव्‍यांगजन विशेषज्ञ सह पुर्व राज्‍य आयुक्‍त दिव्‍यांगजन, बिहार सरकार) ऑनलाईन मौजूद थे। विशिष्‍ट अतिथि डॉ० अजीत शर्मा (क्लिनीकल साईकोलॉजिस्‍ट सह उप निदेशक एस.जे.ई.डी., जयपुर राजस्‍थान), श्री शशि रंजन प्रसाद सिंह, रिटा० भा०प्रा०से० (अध्‍यक्ष चाईल्‍ड कन्‍सर्न, रांची), श्रीमति उषा मनाकी (प्रोफेशनल), संतोष कुमार सिन्‍हा (टे‍क्‍निकल), श्री सुगन्‍ध नारायण प्रसाद (को-ऑर्डिनेटर), संदीप कुमार (दिव्‍यांगजन विशेषज्ञ) लक्ष्‍मी कान्‍त कुमार (विशेष शिक्षक), निरंजन कुमार मंडल (स्‍पर्श देवघर) साथ ही रिसोर्स पर्शन डॉ० स्मिता तिवारी (रिहैबिलीटेशन प्रैक्टिशनर एवं नैदानिक मनोबैज्ञानिक) डॉ० अरिजित पुटाटुण्‍डा (स्‍टुडेन्‍ट एक्टिभिटी एवं स्‍पोर्ट्स ऑफिसर, एन.आई.टी. पटना), कुमार आदित्‍या (खेल विशेषज्ञ), वि‍वेक सक्‍सेना (ऑडियोलॉजिस्‍ट), डॉ० अजय कुमार पाठक (प्रोफेशनल) एवं 90 से अधिक प्रोफेशनल, विशेष शिक्षक, रिसोर्स पर्सन, खेल प्रशिक्षक, डॉक्‍टर, दिव्‍यांगजन विशेषज्ञ ऑनलाइन उपस्थित थे। आज के राष्‍ट्रीय स्‍तर वेबीनार में भारत में दिव्‍यांगजनों के लिए शारीरिक ‍शिक्षा, मनोरंजन, पुनर्वास एवं खेल के महत्‍व के बारे में बताया गया।

आज के के मुख्‍य अतिथि एवं वक्‍ता ने दिव्‍यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 में वर्णित दिव्‍यांगजनों के लिए प्रावधानों के बारे में जानकारी दिए एवं दिव्‍यांगजनों को मनोरंजन, पुनर्वास एवं खेल के महत्‍व से होने वाले लाभ के बारे में बताया। उन्‍होंने बताया कि दिव्‍यांगजनों को खेल के माध्‍यम से समाज के मुख्‍यधारा में दिव्‍यांजनों को जोड़ा जा सकता है एवं स्‍वावलंब बनाया जा सकता है। खेल के पहलुओं को विस्‍तृत रूप से बताया।

डॉ० अजीत शर्मा (क्लिनीकल साईकोलॉजिस्‍ट सह उप निदेशक एस.जे.ई.डी., जयपुर राजस्‍थान) ने सरकार द्वारा दिव्‍यांगजनों के लिए चलाई जा रही योजनाओं को विस्‍त़ृत रूप से बताया।

संदीप कुमार ने खेल के माध्‍यम से बौद्धिक दिव्‍यांग एवं बहु दिव्‍यांग बच्‍चों में कौशल विकास के बारे में विस्‍तृत रूप से बताया।

डॉ० स्मिता तिवारी ने सभी प्रतिभागियों को दिव्‍यांगजनों खिलाडि़यों के लिए खेल मनो वैज्ञानिकका महत्‍व एवं दिव्‍यांगजनों को समानता एवं समाज में पूर्ण और प्रभावी भागीदारी के बारे में विस्‍तृत जानकारी दिए।

श्री सुगन्‍ध नारायण प्रसाद ने दिव्‍यांगजनों के लिए शारीरिक शिक्षा, खेल में अवसर एवं मन मनोरंजनात्‍मक एक्टिीभिटी के बारे में बताया।

अरिन्‍दम साहू ने भारतीय संदर्भ में दिव्‍यांग व्‍यक्तियों के लिए मनोरंजन का प्रभाव के बारे में विस्‍तृत रूप से बताया।

डॉ० अजय कुमार पाठक ने नेत्रहिन दिव्‍यांग बच्‍चों के लिए खेल एवं मनोंरंजन के महत्‍व के बारे में विस्‍तृत रूप से बताया।

आज के राष्‍ट्रीय स्‍तर के वेबिनार में अशेरस्‍वर कुमार, रोहन महतो, कुमार सत्‍या विक्रम, रंजु कुमारी, रंजीत कुमार, दिव्‍या ठाकुर, अभय शंकर, निरंजन कुमार निराला, संजीव कुमार मंडल, भीष्‍मा आनन्‍द, पिंकी कुमारी, संजय मोहन, अंजु कुमारी, रंजु कुमारी, आदित्‍या नाथ, पुजा कुमारी, प्रमोद साव, सोनी कुमारी, रीता कुमारी मंडल, प्रतीभा कुमारी, सुनीता गुप्‍ता, ललीता कुमारी, जुगल टिर्की, पंकज कुमार, संजय कुमार सिंह, सितापारा शीतल, मो० तैयब अंसारी, सुलोचन कुमारी, कुमारी पुजा प्रभा, चंद्रदेवकुमार, रजनी टिर्की, प्रदीप कुमार राय, सुनैना कुमारी, तरूण मंडल, सुमन संगीता कुजुर, ममता कुमारी, नारद मुनी विद्यार्थी, प्रकाश कुमार मौर्या, कुमार सुभम, लक्ष्‍मीकान्‍तकुमार, एकराम सिंह, सुनील कुमार झा, चांदनी कुमारी, सुलेखा कुमारी, धनेश्‍वर महतो, दीपक कुमार महतो, शिवानी कुमारी, ममता कुमारी, नमीता कुमारी, मनीषा कुमारी, मीना कुमारी, बेबी सिंह, सुरेश कुमार, वि‍वेक तिवारी, अशोक कुमार त्रिपाठी, विवेक कुमार सिंह, विनय कुमार गुप्‍ता, राजेश कुमार तिवारी, तनवीर राजा, अर्चना कुमारी, अरूण प्रकाश मंडल, मिनाक्षी कुमारी आदि 90 से अधिक प्राफेशनल, डॉकटर, ऑडियोलॉजिस्‍ट, दिव्‍यांजन विशेषज्ञ आदि जुड़े हुए थे।

इस तीन दिवसीय राष्‍ट्रीय वेबीनार में विभिन्‍न राज्‍यों से सैंकड़ो प्रतिभागी प्रोफेशनल, विशेष शिक्षक, रिसोर्स पर्सन, डॉक्‍टर, दिव्‍यांगजन विशेषज्ञ ऑनलाइन सम्मिलित हुए एवं वेबीनार का लाभ उठाया। सभी ने तीनों दिन वेबीनार में उपस्थित होकर लाभ उठाया एवं जानकारी हासिल किए।

सभी प्रतिभागियों ने बताया कि इस तरह के प्रोग्राम से हमलोगों को काफी जानकारीयां मिलती है एवं एक दूसरे से रूवरू होने का मौका मिलता है। यह वेबीनार काफी ही ज्ञानवर्द्धक था तथा हमें दिव्‍यांगजन के खेल कूद के बारे में बहुत सारी जानकारीयां मिली सभी रिसोर्स पर्सनबहुत ही अच्‍छी जानकारी दिये। इस कार्यक्रम के बारे जितना भी बोला जाए कम है यह एक अतुल्‍यनीय एवं ज्ञानवर्द्धक कार्यक्रम था।

आज के वबीनार का संचालन संतोष कुमार सिन्‍हा एवं धन्‍यवाद ज्ञापन सुगन्‍ध नारायण प्रसाद के द्वारा किया गया।

‘आरपीडब्ल्यूडी अधिनियम 2016 के तहत दिव्‍यांग व्यक्तियों के लिए शारीरिक शिक्षा, मनोरंजन, पुनर्वास और खेल का कार्यान्वयन’ ...
09/09/2022

‘आरपीडब्ल्यूडी अधिनियम 2016 के तहत दिव्‍यांग व्यक्तियों के लिए शारीरिक शिक्षा, मनोरंजन, पुनर्वास और खेल का कार्यान्वयन’ विषय पर भारतीय पुनर्वास परिषद भारत सरकार नई दिल्‍ली से मान्‍यता प्राप्‍त तीन दिवसीय सी.आर.ई (सतत पुनर्वास शिक्षा) राष्‍ट्रीय स्‍तर वेबीनार वर्कशॉप का आयोजन

देवघर, 9 सितम्‍बर 2022 । स्‍पर्श विशेष विद्यालय सह विशेष टीचर्स ट्रेनिग संस्‍थान देवघर झारखण्‍ड के तत्‍वाधान में भारतीय पुनर्वास परिषद् भारत सरकार, नई दिल्‍ली से मान्‍यता प्राप्‍त “‘आरपीडब्ल्यूडी अधिनियम 2016 के तहत दिव्‍यांग व्यक्तियों के लिए शारीरिक शिक्षा, मनोरंजन, पुनर्वास और खेल का कार्यान्वयन’” विषय पर आज दिनांक 9 सितम्‍बर 2022 को सुवह 11 बजे से ऑनलाइन तीन दिवसीय सी.आर.ई. (सतत पुनर्वास शिक्षा) राष्‍ट्रीय स्‍तर वेबीनार का शुभारम्‍भ किया गया। यह वेबीनार 11 सितम्‍बर 2022 तक चलेगी। इस कार्यक्रम का आयोजन कराने का मुख्‍य उद्देश्‍य आर.सी.आई. से रजि० प्रोफेशनल, विशेष शिक्षक, दिव्‍यांगजन विशेषज्ञ को समय समय पर उनके ज्ञान का उन्‍नयन करना है। आज के वेबीनार के मुख्‍य अतिथि डॉ० शिवाजी कुमार (विख्‍यात दिव्‍यांगजन विशेषज्ञ सह पुर्व राज्‍य आयुक्‍त दिव्‍यांगजन, बिहार सरकार) थे। विशिष्‍ट अतिथि श्री शशि रंजन प्रसाद सिंह, रिटा० भा०प्रा०से० (अध्‍यक्ष चाईल्‍ड कन्‍सर्न, रांची), श्री ह्रदय यादव (समाज सेवी सह कार्यकारी अध्‍यक्ष बिहार एसोसिएशन ऑफ पी०डब्‍लू०डी०), श्रीमति उषा मनाकी (प्रोफेशनल), संतोष कुमार सिन्‍हा (टे‍क्‍निकल), श्री सुगन्‍ध नारायण प्रसाद (को-ऑर्डिनेटर), संदीप कुमार (दिव्‍यांगजन विशेषज्ञ) लक्ष्‍मी कान्‍त कुमार (विशेष शिक्षक), निरंजन कुमार मंडल (स्‍पर्श देवघर) साथ ही रिसोर्स पर्शन डॉ० अरिजित पुटाटुण्‍डा (स्‍टुडेन्‍ट एक्टिभिटी एवं स्‍पोर्ट्स ऑफिसर, एन.आई.टी. पटना), कुमार आदित्‍या (खेल विशेषज्ञ), वि‍वेक सक्‍सेना (ऑडियोलॉजिस्‍ट), डॉ० अजय कुमार पाठक (प्रोफेशनल) एवं 90 से अधिक प्रोफेशनल, विशेष शिक्षक, रिसोर्स पर्सन, खेल प्रशिक्षक, डॉक्‍टर, दिव्‍यांगजन विशेषज्ञ ऑनलाइन उपस्थित थे। आज के राष्‍ट्रीय स्‍तर वेबीनार में भारत में दिव्‍यांगजनों के लिए शारीरिक ‍शिक्षा, मनोरंजन, पुनर्वास एवं खेल के महत्‍व के बारे में बताया गया।

आज के के मुख्‍य अतिथि ने दिव्‍यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 में वर्णित दिव्‍यांगजनों के लिए प्रावधानों के बारे में जानकारी दिए एवं दिव्‍यांगजनों को मनोरंजन, पुनर्वास एवं खेल के महत्‍व से होने वाले लाभ के बारे में बताया। उन्‍होंने बताया कि दिव्‍यांगजनों को खेल के माध्‍यम से समाज के मुख्‍यधारा में जोड़ा जा सकता है एवं स्‍वावलंब बनाया जा सकता है।

आज के पहले सेशन में मुख्‍य वक्‍ता डॉ० अरिजीत पुटटुण्‍डा (स्‍टुडेन्‍ट एक्टिभिटी एवं स्‍पोर्ट्स ऑफिसर, एन.आई.टी. पटना) ने पैरा स्‍पोर्ट्स प्रदर्शन के संदर्भ में काइनेटिक्क चेन एवं विभिन्‍न बायोमोटर क्षमताओं के बारे में विस्‍तृत रूप से जानकारी दिये।

दूसरे सेशन में कुमार आदित्‍या ने दिव्‍यांग खिलाडि़यों के शारीरिक शिक्षा, कौशल क्षमता का विकास एवं खेल के महत्‍व के बारे में बताया साथ ही खेल से जुड़कर कैसे शारीरिक सवस्‍थ्‍य रह सकते हैं उसके बारे में विस्‍तृत जानकारी दिये।

डॉ० विवेक कुमार सक्‍सेना ने दिव्‍यांगजनों के खेलों में आडियोलॉजिस्‍ट की भूमिका के बारे में विस्‍तृत जानकारी दिये एवं हियरिंग एड की उपयोगिता पर विस्‍तृत जानकारी दिये।
आज के राष्‍ट्रीय स्‍तर के वेबिनार में अशेरस्‍वर कुमार, रोहन महतो, कुमार सत्‍या विक्रम, रंजु कुमारी, रंजीत कुमार, दिव्‍या ठाकुर, अभय शंकर, निरंजन कुमार निराला, संजीव कुमार मंडल, भीष्‍मा आनन्‍द, पिंकी कुमारी, संजय मोहन, अंजु कुमारी, रंजु कुमारी, आदित्‍या नाथ, पुजा कुमारी, प्रमोद साव, सोनी कुमारी, रीता कुमारी मंडल, प्रतीभा कुमारी, सुनीता गुप्‍ता, ललीता कुमारी, जुगल टिर्की, पंकज कुमार, संजय कुमार सिंह, सितापारा शीतल, मो० तैयब अंसारी, सुलोचन कुमारी, कुमारी पुजा प्रभा, चंद्रदेवकुमार, रजनी टिर्की, प्रदीप कुमार राय, सुनैना कुमारी, तरूण मंडल, सुमन संगीता कुजुर, ममता कुमारी, नारद मुनी विद्यार्थी, प्रकाश कुमार मौर्या, कुमार सुभम, लक्ष्‍मीकान्‍तकुमार, एकराम सिंह, सुनील कुमार झा, चांदनी कुमारी, सुलेखा कुमारी, धनेश्‍वर महतो, दीपक कुमार महतो, शिवानी कुमारी, ममता कुमारी, नमीता कुमारी, मनीषा कुमारी, मीना कुमारी, बेबी सिंह, सुरेश कुमार, वि‍वेक तिवारी, अशोक कुमार त्रिपाठी, विवेक कुमार सिंह, विनय कुमार गुप्‍ता, राजेश कुमार तिवारी, तनवीर राजा, अर्चना कुमारी, अरूण प्रकाश मंडल, मिनाक्षी कुमारी आदि 90 से अधिक प्राफेशनल, डॉकटर, ऑडियोलॉजिस्‍ट, दिव्‍यांजन विशेषज्ञ आदि जुड़े हुए थे।

03/09/2022
आमंत्रण/ सूचना:राष्‍ट्रीय स्‍तर सी.आर.ई वेबीनार का आयोजन"स्पर्श" देवघर (झारखण्ड),द्वारा आगामी दिनांक 9 से 11  सितम्‍बर 2...
01/08/2022

आमंत्रण/ सूचना:
राष्‍ट्रीय स्‍तर सी.आर.ई वेबीनार का आयोजन
"स्पर्श" देवघर (झारखण्ड),द्वारा आगामी दिनांक 9 से 11 सितम्‍बर 2022, तक भारतीय पुनर्वास परिषद (RCI), नई दिल्ली से मान्यता प्राप्त ‘आरपीडब्ल्यूडी अधिनियम 2016 के तहत दिव्‍यांग व्यक्तियों के लिए शारीरिक शिक्षा, मनोरंजन, पुनर्वास और खेल का कार्यान्वयन’’ विषय पर तीन दिवसीय राष्‍ट्रीय स्‍तर सी. आर. ई.(C.R.E) वेबिनार का आयोजन किया जा रहा है। भारतीय पुनर्वास परिषद से रजि० पेशेवर, विशेष शिक्षक, रिसोर्स टीचर्स, मनोचिकित्सक, पुनर्वास विशेषज्ञ एवं रिहैब प्रोफेशनल्स भाग ले सकते हैं।
सीटों की संख्या सिमित है इसलिए जल्द से जल्द अपना निबंधन करवा कर इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज़ करवा ले।
नीचे दिये गये लिंक से निबंधन करें –

https://forms.gle/ZSiBrQZg9J11qh2RA

रजि० फीस – रू० 900/-
NEFT/RTGS Bank Details:
Name : SPARSH
Bank Name: HDFC Bank
Branch : Mahendru
A/C No. : 50200043109336
IFSC Code: HDFC0004710
रजि० एवं विशेष जानकारी हेतु संपर्क करें -
सुगंध नारायण प्रसाद -9472162409 / 9097968279
संतोष कुमार सिन्हा –7991189522

धन्यवाद
स्‍पर्श, टीचर ट्रेनिंग कॉलेज
विलासी, शिवगंगा, मातृ मंदीर, देवघर (झारखण्‍ड)


Invitation/Information
We would like to informed you that, SPARSH, Deoghar (Jharkhand) organize 3 Days RCI Acceredited National Level CRE Webinar on “’Implementation of Physical Education, Recreation, Rehabilitation & Sports for Persons with Disabilities under RPWD Act 2016” Dt. 9th to 11th September 2022 (3 days) (CRR Status Accredited by RCI) through Google meet platform.
Organized by: SPARSH Teacher Training College, Deoghar (Jharkhand)
Mode: Online
Registration Link:

https://forms.gle/ZSiBrQZg9J11qh2RA

Seats are limited. You are cordially invited.
Contact us: 9097968279 / 9472162409 /7991189522
Reg. Fee- INR : 900/- (Only)
NEFT/RTGS Bank Details:
Name : SPARSH
Bank Name: HDFC Bank
Branch : Mahendru
A/C No. : 50200043109336
IFSC Code: HDFC0004710

22/06/2022
आज दिनांक 24-04-2022 को स्‍पर्श विशेष विद्यालय, चाईल्‍ड कन्‍सर्न एवं पैरालंपिक कमिटी आफ झारखंड की वार्षिक बैठक का आयोजन ...
24/04/2022

आज दिनांक 24-04-2022 को स्‍पर्श विशेष विद्यालय, चाईल्‍ड कन्‍सर्न एवं पैरालंपिक कमिटी आफ झारखंड की वार्षिक बैठक का आयोजन रांची के पैरालिम्पिक कमिटी ऑफ झारखंड के कार्यालय शुभा गौरी एन्क्लेव में किया गया । जिसमे पैरालिम्पिक कमिटी के हाल में सम्पन हुए राष्ट्रीय प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के प्रदर्शन एवम उनके भविष्य में होने वाली प्रतियोगिता की तैयारियां को समीक्षा बैठक की गई।

झारखंड पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन की जिला इकाई के सभी पदाधिकारी, खेल प्रशिक्षक, दिव्यांग खिलाड़ी से अनुरोध है की उपरोक्त पी...
24/04/2022

झारखंड पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन की जिला इकाई के सभी पदाधिकारी, खेल प्रशिक्षक, दिव्यांग खिलाड़ी से अनुरोध है की उपरोक्त पीडीएफ फाइल जो आपकी जिला में पैरालंपिक कमिटी ऑफ़ इंडिया के चयन समिति के चेयरमैन सह पैरालंपिक कमिटी ऑफ़ इंडिया के उपसचिव सह राज्य राज्य युक्ता बिहार सरकार का दौरा होना है जिसमें पैरालंपिक खिलाड़ियों को बढ़ावा एवं उनकी स्थिति पर चर्चा होनी है उसके लिए आप सबसे पुनः निवेदन है कि उक्त पीडीएफ फाइल को प्रिंट करके उपायुक्त के कार्यालय पहुंचाएं एवं निर्धारित तिथि, समय पर निर्धारित जगह पर उपस्थित होकर अपने कार्यक्रम को सफल बनाएं धन्यवाद आपका खेल निदेशक
सुगंध नारायण प्रसाद
पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन झारखंड रांची

Address

Matri Mandir School, Shiv Ganga, Bilasi
Deoghar
800004

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sparsh posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Sparsh:

Share