
26/11/2024
Traumatic Perforation of Ear drum
यह कान का पर्दा है, जिसमें चोट लगने से एक छेद हो गया है। सामान्यतः ऐसा कई कारण से हो सकता है जैसे
थप्पड़ लगने से,
अपने से कान साफ करते समय,
ऊंचाई से पानी में कूदने से,
तीव्र ध्वनि जैसे बम –पटाखे कान के पास फूटने से
ऐसे में मरीज़ को अचानक कान में भारीपन महसूस होता है, कान में सीटी जैसी आवाज महसूस होती है ,दर्द रहता है।
वैसे तो इसका इलाज बहुत ही आसान होता है , कुछ सावधानी बरतने से आसानी ठीक भी हो जाता है। ज्यादातर तो बिना दवा के भी ठीक हो जाते है।
परेशानी तब आती हैं लोग घरेलू उपचार शुरू कर देते हैं पहले से ही।
एक सामान्य धारणा होती है आम जनता में की,कान में कुछ भी हो दूकान से कोई भी इयर ड्रॉप लाकर डाल देते है, या फिर तेल डाल देते है।
ये पोस्ट रखने का मकसद सिर्फ इतना है,आम जनता और खासकर दूर गांवों में प्रैक्टिस करने वाले जनरल प्रैक्टिशनर को इसके लिए जागरूक करना।
ऐसे केस में इयर ड्रॉप या तेल नहीं डालना है,ये नेचुरल हीलिंग प्रक्रिया को बाधित करता है, फंगल इन्फेक्शन हो जाता है। कई बार इस के बाद कान बहना शुरू हो जाता है, जिससे एक साधारण स्थिति कॉम्प्लिकेटेड बन जाती है।
दो खास मैसेज जो ध्यान रखना है
कान को पानी से बचाकर रखे और कोई भी दवा या तेल कान में ना डालें।
जनरल प्रैक्टिशनर आप लोग एंटी एलर्जिक मेडिसिन और मल्टीविटामिन दे सकते है। सर्दी ज़ुकाम ना हो इसका ख्याल रखना चाहिए।इससे ज्यादा की जरूरत नहीं पड़ती है ज्यादातर।
विशेषज्ञ को दिखाकर आप पर्दे की स्थिति के बारे में जान सकते हैं।
नॉर्मली अगर सब कुछ ठीक रहता है तो 4 से 10 हफ्तों में पर्दा नॉर्मल हो जाता है।
जानकारी अच्छी लगी हो तो शेयर करें।
धन्यवाद