Dr J.M.Tripathi

  • Home
  • Dr J.M.Tripathi

Dr  J.M.Tripathi homoeopathic doctor

09/09/2025

NDA उम्मीदवार और महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन कुल 452 वोटों के साथ भारत के उपराष्ट्रपति चुने गए।
बहुत बहुत बधाई

09/09/2025

स्वयं पर विश्वास रखना एक जिम्मेवारी है,
"जिसमें कोई अवकाश नहीं"

होम्योपैथी रोक सकती है 90 फीसदी सर्जरी
05/09/2025

होम्योपैथी रोक सकती है 90 फीसदी सर्जरी

05/09/2025

🌹🙏🙏🌹
"शिक्षक वो नहीं, जो छात्र के दिमाग में तथ्यों को जबरन डाले, बल्कि वास्तविक शिक्षक वो है जो उसे आने वाले कल की चुनौतियों के लिए तैयार करे।"

- डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन

04/09/2025
04/09/2025

**कौन?क्या? कैसे? क्यों?**
"कौन क्या कर रहा है,कैसे कर रहा है और क्यों कर रहा है इन सब से आप जितना दूर रहेंगे उतने प्रसन्न रहेंगे"

28/08/2025

# # **एकोनाइटम नेपेलस (Aconitum Napellus) – परिचय**

एकोनाइटम नेपेलस एक महत्वपूर्ण होम्योपैथिक औषधि है जो विशेष रूप से **अचानक शुरू होने वाले तीव्र रोगों** में उपयोग की जाती है। यह पौधा प्राकृतिक रूप से यूरोप के ठंडे क्षेत्रों में पाया जाता है और इसका उपयोग होम्योपैथी में अत्यंत प्रभावी माना जाता है। यह औषधि मुख्य रूप से **ठंड लगने के बाद होने वाली बीमारियों** और **भय या आघात के बाद उत्पन्न लक्षणों** में दी जाती है।

---

# # **मुख्य विशेषताएँ**

* **कार्य-क्षेत्र (Sphere of Action):**
यह औषधि मुख्य रूप से **नर्वस सिस्टम, हृदय प्रणाली और श्वसन तंत्र** पर कार्य करती है।
* **प्रकृति:**
रोगी को अधिकतर **अचानक** रोग होने की प्रवृत्ति होती है, विशेषकर तेज ठंडी हवा लगने या अचानक मौसम बदलने पर।
* **लक्षणों की विशेषता:**
लक्षण अचानक प्रकट होते हैं और अत्यधिक तीव्रता के साथ होते हैं।

---

# # **प्रमुख कारण (Causes)**

1. ठंडी शुष्क हवा लगने से रोग होना।
2. अचानक डर, सदमा या मानसिक आघात।
3. घबराहट, बेचैनी या तनाव के बाद शारीरिक लक्षण।

---

# # **लक्षण (Symptoms)**

* रोग की शुरुआत अचानक होती है और रोगी को लगता है कि **वह मर जाएगा** (Death anxiety)।
* **बेचैनी और घबराहट**: रोगी हर समय इधर-उधर घूमता रहता है, आराम नहीं कर पाता।
* **तेज बुखार**, गर्म चेहरा और ठंडे हाथ-पाँव।
* **प्यास ज्यादा लगती है**, विशेषकर ठंडे पानी की।
* **तेज सिरदर्द**, जो ठंडी हवा में बढ़ता है।
* **सूखी खाँसी**, सांस लेने में कठिनाई।
* दिल की धड़कन तेज, कभी-कभी अनियमित।

---

# # **मुख्य रोग जिनमें उपयोगी है**

1. **सर्दी-जुकाम और फ्लू** – ठंडी हवा लगने से अचानक हुआ जुकाम।
2. **निमोनिया** – रोग की शुरुआत में, तेज बुखार और बेचैनी के साथ।
3. **डर और चिंता से उत्पन्न समस्याएँ** – जैसे घबराहट, बेचैनी, पैनिक अटैक।
4. **बुखार** – विशेषकर ठंड लगने से हुआ तेज बुखार।
5. **कान दर्द (Otitis)** – ठंड से होने वाला तीव्र कान दर्द।
6. **हृदय संबंधी समस्याएँ** – घबराहट और बेचैनी के साथ धड़कन बढ़ना।

---

# # **दिमागी लक्षण (Mental Symptoms)**

* रोगी को लगता है कि उसकी **मृत्यु होने वाली है**।
* अत्यधिक **भय, चिंता और घबराहट**।
* बार-बार **पलंग पर करवट बदलना**, आराम नहीं मिलता।

---

# # **पोटेंसी (Potency) और मात्रा (Dosage)**

* **6C, 30C** – तीव्र अवस्था में बार-बार (हर 2-3 घंटे पर)।
* **200C** – गंभीर या अचानक आए लक्षणों में।
* मात्रा डॉक्टर की सलाह से लें।

---

# # **कब उपयोग करें?**

* जब लक्षण अचानक और तेजी से शुरू हों।
* अत्यधिक भय, बेचैनी और घबराहट हो।
* तेज बुखार या जुकाम ठंड लगने के बाद हुआ हो।

---

# # **कब न लें?**

* जब रोग पुराना हो चुका हो, क्योंकि एकोनाइट तीव्र अवस्था में ज्यादा असरदार होती है।
* बिना डॉक्टर की सलाह के बार-बार उच्च पोटेंसी में न लें।

---

# # # **सारांश**

**एकोनाइटम नेपेलस** उन स्थितियों में सबसे प्रभावी है जब रोग अचानक ठंड लगने से या डर-चिंता के बाद शुरू होता है। यह रोगी की शारीरिक और मानसिक बेचैनी को शांत करती है और तेज शुरुआत वाले रोगों में त्वरित राहत देती है।

23/08/2025

गणित के एक शिक्षक घूमने गए !! शाम के समय एक रेस्टोरेंट में पिज़्ज़ा खाने चले गए !! उन्होंने मेनू देखकर एक 9 इंच के पिज़्ज़ा का आर्डर दे दिया !! कुछ देर बाद वेटर 5 - 5 इंच के दो गोल पिज़्ज़ा लेकर गुरूजी के सामने उपस्थित हुआ और कहा कि sir ! 9 इंच का पिज़्ज़ा उपलब्ध नहीं है , इसलिए आपको 5 - 5 इंच के दो पिज़्ज़ा दिए जा रहे हैं , जिससे कि आपको 1 इंच पिज़्ज़ा Extra फ्री में मिल रहा है ! गणित शिक्षक जी ने बड़े प्यार से वेटर से रेस्टोरेंट के मालिक को बुलाने के लिए कहा !!

जब रेस्टोरेन्ट का मालिक आया तो गुरूजी ने उससे बड़े प्यार से पूछा कि आप कितने पढ़े हैं ? मालिक ने कहा Sir ! I am post graduate. गुरूजी ने फिर पूछा कि Maths कहाँ तक पढ़ा है ? मालिक ने कहा - Sir ! Graduation तक !!
तब गुरूजी ने कहा कि क्या आप मुझे बता सकते हैंं कि Maths में एक Circle का क्षेत्रफल निकालने का क्या फार्मूला है ?

मालिक ने कहा - Sir "πr²"
गूरूजी ने कहा - OK
आगे उन्होंने कहा - Now where π = 3.142857 and r is radius of the Circle.

मैंने आपको 9 इंच Diameter के पिज़्ज़ा का order दिया था , जिसका क्षेत्रफल फार्मूला के अनुसार 63.64 Square inch होता है ! क्या में सही हूँ ?
मालिक ने कहा - जी ! बिलकुल सहीं हैं !

अब गुरूजी ने आगे कहा कि आपने मुझे 5-5 इंच के दो पिज़्ज़ा ये कह कर दिए हैं कि आपको 1 इंच पिज़्ज़ा फ्री दिया जा रहा है , अब आप 5 इंच के एक पिज़्ज़ा का Area निकालिये !!

Area निकाला गया - जो निकला " 19.64 Square इंच "
यानी 2 पिज़्ज़ा का एरिया 39.28 Square इंच !!

अब गुरूजी ने कहा कि अगर आप मुझे 5 इंच का एक तीसरा पिज़्ज़ा और भी देते हैं , तब भी मैं घाटे में ही रहूँगा !! और आप कह रहे हैं कि मुझे 1 इंच पिज़्ज़ा फ्री दिया जा रहा है!!

रेस्टोरेंट का मालिक नि:शब्द !! बेचारे से कोई उत्तर देते नहीं बना !! अंत में उसने गुरूजी को 5-5 इंच के 4 पिज़्ज़ा देकर अपनी जान छुड़ाई !!

# कृपया शिक्षकों को कभी भी under estimate ना करें #

आदरणीय शिक्षकों को समर्पित !!

23/08/2025

🌹जीवन का रस और स्वाद🌹
---------------
जरा सोचिए
अगर आप का ब्लड प्रेशर अधिक हो जाए तो
अगर कम हो जाए तो
अगर आपकी सांसे तेज हो जाएं तो
अगर धीमी हो जाए तो
अगर आप की धड़कन,
हार्मोन्स,ब्लड सेल्स सब का अधिक और कम दोनों
ही स्थिति आप के बीमार होने की स्थिति है।
अगर चाय की चीनी कम हो जाए
अगर अधिक हो जाए
दाल में नमक कम हो जाए
अगर अधिक हो जाए
दोनों ही स्थिति खराब स्वाद की स्थिति है।
यही स्थिति हर वस्तु हर स्वाद हर संबंध हर व्यवहार रिश्ता हानि लाभ के लिए भी लागू हो ता है।
ये जो सभी के लिए जो नार्मल नंबर निर्धारित है उस रेंज तक ही अगर आप है तो ही जीवन का रस और स्वाद है । नहीं तो नीरस और बेस्वाद।
🌹राम राम🌹

22/08/2025

एकै साधे सब सधै, सब साधे सब जाय।
रहिमन मूलहिं सींचिबो, फूलै फलै अघाय॥

Address


Opening Hours

Monday 09:00 - 14:00
Tuesday 09:00 - 14:00
Wednesday 09:00 - 14:00
Friday 09:00 - 14:00
Saturday 09:00 - 14:00
Sunday 09:00 - 14:00

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dr J.M.Tripathi posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

  • Want your practice to be the top-listed Clinic?

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram