Amaltas Hospital,Dewas

  • Home
  • Amaltas Hospital,Dewas

Amaltas Hospital,Dewas Amaltas Super Speciality Hospital is 1200 bedded functional hospital. Delivering world-class healthcare.

माँ बनने का सपना अब अधूरा नहीं रहेगा। IVF ने कई परिवारों को खुशियों से भर दिया है।आइए, इस IVF Day पर जागरूकता फैलाएं और ...
25/07/2025

माँ बनने का सपना अब अधूरा नहीं रहेगा। IVF ने कई परिवारों को खुशियों से भर दिया है।

आइए, इस IVF Day पर जागरूकता फैलाएं और आशा की नई किरण जगाएं। 💕✨

📍अमलतास सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, देवास
📞 संपर्क करें: 1800-5712-120

अमलतास नर्सिंग कॉलेज में लैंप लाइटिंग एवं शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्नदेवास (मुर्तजा सैफी) अमलतास नर्सिंग कॉलेज, देवास में आ...
25/07/2025

अमलतास नर्सिंग कॉलेज में लैंप लाइटिंग एवं शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

देवास (मुर्तजा सैफी) अमलतास नर्सिंग कॉलेज, देवास में आज बीएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष की छात्राओं के लिए लैंप लाइटिंग एवं शपथ ग्रहण समारोह का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम नर्सिंग के पवित्र पेशे में प्रवेश लेने वाली छात्राओं के लिए एक भावनात्मक और प्रेरणादायक क्षण रहा। कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इसके पश्चात छात्राओं ने फ्लोरेंस नाइटिंगेल की प्रतिमा के समक्ष नर्सिंग सेवा की पवित्रता, निष्ठा और मानवता के प्रति समर्पण की शपथ ली। मुख्य अतिथि डॉ. चिंतामणि चौहान ने अपने उद्बोधन में छात्राओं को सेवा के महत्व को समझाया और कहा, "नर्सिंग केवल एक पेशा नहीं, बल्कि सेवा, समर्पण और करुणा का प्रतीक है। मरीजों की सेवा करते समय नर्सिंग कर्मियों का व्यवहार ही उनके विश्वास और स्वास्थ्य का आधार बनता है। अमलतास अस्पताल के चैयरमेन श्री मयंक राज सिंह भदौरिया जी ने इस अवसर पर सभी छात्राओं को बधाई देते हुए कहा, "यह दिन नर्सिंग की गरिमा और सेवा भावना को समर्पित है। हम आशा करते हैं कि हमारे विद्यार्थी भविष्य में मानवता की सेवा में निष्ठापूर्वक कार्य करेंगे। समारोह में अमलतास यूनिवर्सिटी के कुलगुरु डॉ. शरदचंद्र वानखेड़े, रजिस्ट्रार श्री संजय रामबोले, नर्सिंग प्रिंसिपल डॉ. संगीता तिवारी, जनरल मैनेजर डॉ. मनीष शर्मा, और कार्यक्रम आभार डायरेक्टर डॉ. नेहा यूथम, स्वागत डॉ. मोहसिन सहित अन्य गणमान्य अतिथिगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी दी गई, जिसने समारोह को और भी गरिमामयी बना दिया

अमलतास IVF सेंटर देवास द्वारा विश्व नि:संतानता दिवस पर आयोजित नि:शुल्क नि:संतानता शिविर।अब उम्मीद होगी पूरी! नि:शुल्क जा...
24/07/2025

अमलतास IVF सेंटर देवास द्वारा विश्व नि:संतानता दिवस पर आयोजित नि:शुल्क नि:संतानता शिविर।

अब उम्मीद होगी पूरी! नि:शुल्क जांच खून पेशाब की जाँच, यूरिन आरएम, थायराइड, सोनोग्राफी, HbAc, शुगर की जाँच और परामर्श के साथ, विशेषज्ञों से पाएं सही उपचार।

उम्मीद का ये मौका ना छोड़े ।

📅 दिनांक: 25 जुलाई 2025
📍 स्थान: अमलतास सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, देवास
☎️ Helpline: 1800-57-12-120

अमलतास हॉस्पिटल द्वारा दुपदा गांव में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर📍 अमलतास सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, देवास📞 संपर्क करें: 1800...
24/07/2025

अमलतास हॉस्पिटल द्वारा दुपदा गांव में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर

📍 अमलतास सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, देवास
📞 संपर्क करें: 1800-5712-120

विश्व नि:संतानता दिवस के अवसर पर अमलतास हॉस्पिटल में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन!इस विशेष शिविर में नि:शुल्क IVF प...
24/07/2025

विश्व नि:संतानता दिवस के अवसर पर अमलतास हॉस्पिटल में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन!

इस विशेष शिविर में नि:शुल्क IVF परामर्श और महत्वपूर्ण जांचें जैसे खून पेशाब की जाँच, यूरिन आरएम, थायराइड, सोनोग्राफी, HbAc, शुगर की जाँच की जाएंगी।

हमारा उद्देश्य हर दंपत्ति के जीवन में आशा और खुशियां लाना है।

📍अमलतास सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, देवास
📞 संपर्क करें: 1800-5712-120

मैं आज़ाद था, आज़ाद हूँ और आज़ाद रहूंगा!"देश की आज़ादी के लिए हँसते-हँसते बलिदान देने वाले महान क्रांतिकारीचंद्रशेखर आज़...
23/07/2025

मैं आज़ाद था, आज़ाद हूँ और आज़ाद रहूंगा!"

देश की आज़ादी के लिए हँसते-हँसते बलिदान देने वाले महान क्रांतिकारी
चंद्रशेखर आज़ाद जी को जयंती पर शत-शत नमन।

उनका साहस आज भी हर युवा के लिए प्रेरणा है।

स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूंगा।ऐसे महान क्रांतिकारी, समाज सुधारक और स्वतंत्रता सेनानी लोकमान्य ब...
23/07/2025

स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूंगा।

ऐसे महान क्रांतिकारी, समाज सुधारक और स्वतंत्रता सेनानी लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक को जयंती पर शत-शत नमन।
उनके विचार आज भी हमें राष्ट्रसेवा की प्रेरणा देते हैं।

22/07/2025

Digital Safety & Security Workshop" आयोजित — अमलतास यूनिवर्सिटी में छात्रों ने सीखी साइबर सुरक्षा की बारीकियाँ!

18 जुलाई 2025 को अमलतास यूनिवर्सिटी, देवास में "साइबर सुरक्षा एवं युवा जागरूकता" विषय पर कार्यशाला आयोजित हुई।
प्रख्यात आईपीएस अधिकारी डॉ. वरुण कपूर (स्पेशल डायरेक्टर, RAPTC इंदौर) ने साइबर क्राइम, सोशल मीडिया सुरक्षा, डेटा प्रोटेक्शन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर छात्रों को जागरूक किया।

कार्यशाला में विश्वविद्यालय के प्रो चांसलर डॉ. सलिल भार्गव, वाइस चांसलर डॉ. शरदचन्द्र वानखेड़े, डीन डॉ. ए.के. पीठवा, रजिस्ट्रार श्री संजय रामबोले, अस्पताल निदेशक डॉ. प्रशांत, पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोत सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।

चेयरमैन श्री मयंक राज सिंह भदौरिया ने डॉ. वरुण कपूर का आभार व्यक्त करते हुए उनके समाजहित प्रयासों की सराहना की।

शिव की भक्ति में रंगा सावन का दूसरा सोमवार – हर हर महादेव!📍अमलतास सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, देवासToll Free :-1800-5712-120...
21/07/2025

शिव की भक्ति में रंगा सावन का दूसरा सोमवार – हर हर महादेव!

📍अमलतास सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, देवास
Toll Free :-1800-5712-120

"Digital Safety & Security Workshop" आयोजित – अमलतास यूनिवर्सिटी में छात्रों ने सीखी साइबर सुरक्षा की बारीकियाँ ! देवास,...
18/07/2025

"Digital Safety & Security Workshop" आयोजित – अमलतास यूनिवर्सिटी में छात्रों ने सीखी साइबर सुरक्षा की बारीकियाँ !
देवास, 18 जुलाई 2025:
अमलतास यूनिवर्सिटी, देवास (म.प्र.) में "साइबर सुरक्षा एवं युवा जागरूकता" पर एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें डिजिटल युग में सुरक्षित रहने के महत्वपूर्ण उपायों पर प्रकाश डाला गया। यह कार्यशाला देश के प्रख्यात आईपीएस अधिकारी डॉ. वरुण कपूर, स्पेशल डायरेक्टर, RAPTC इंदौर के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुई।
डॉ. कपूर द्वारा दिया गया व्याख्यान अत्यंत रोचक, विचारोत्तेजक और ज्ञानवर्धक रहा। उन्होंने छात्रों को साइबर क्राइम की बदलती प्रकृति, सोशल मीडिया सुरक्षा, डेटा प्रोटेक्शन और डिजिटल दुनिया में सतर्कता जैसे विषयों पर विस्तृत जानकारी दी।
कार्यशाला का उद्देश्य युवाओं को डिजिटल खतरों के प्रति जागरूक करना और उन्हें साइबर सुरक्षित व्यवहार अपनाने के लिए प्रेरित करना था। शिक्षकों, छात्रों और संकाय सदस्यों ने इस सत्र से महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्राप्त कीं, जो उनके व्यक्तिगत और शैक्षणिक जीवन में अत्यंत उपयोगी सिद्ध होंगी।
इस कार्यशाला में अमलतास विश्वविद्यालय के प्रो चांसलर डॉ.सलिल भार्गव, वोईस चांसलर डॉ. शरद चन्द्र वानखेड़े , डीन डॉ.ए.के. पीठवा , रजिस्टार श्री संजय रामबोले , अस्पताल निदेशक डॉ.प्रशांत ,पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद , एडिश्नल एसपी श्री जयवीर सिंह भदौरिया एवं सभी महाविद्यालय के प्राचार्य एवं छात्र उपस्थित थे |
अमलतास विश्वविद्यालय के चेयरमैन श्री मयंक राज सिंह भदौरिया जी द्वारा बताया गया की अमलतास यूनिवर्सिटी परिवार डॉ. वरुण कपूर के प्रति उनके प्रेरक वक्तव्य और समाजहित में किए जा रहे सतत प्रयासों के लिए हृदय से आभार व्यक्त करता है।





अमलतास यूनिवर्सिटी में “Digital Safety & Security Workshop”!साइबर क्राइम और साइबर सिक्योरिटी पर विशेष कार्यशाला, जिसमें ...
18/07/2025

अमलतास यूनिवर्सिटी में “Digital Safety & Security Workshop”!

साइबर क्राइम और साइबर सिक्योरिटी पर विशेष कार्यशाला, जिसमें छात्रों को डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रहने की तकनीकें सिखाई गईं।

कार्यशाला का संचालन किया – डॉ. वरुण कपूर, IPS, स्पेशल डायरेक्टर, RAPTC इंदौर।

📍 स्थान: लेक्चर हॉल, अमलतास मेडिकल कॉलेज
📅 दिनांक: 18 जुलाई 2025
⏰ समय: दोपहर 12 से 3 बजे तक

🎥 वर्कशॉप का सीधा प्रसारण YouTube पर लाइव किया गया।

🎉 देवास को स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में ऐतिहासिक सफलता की बधाई! 🏆50 हजार से 3 लाख की आबादी वाले शहरों में पहला स्थान प्रा...
17/07/2025

🎉 देवास को स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में ऐतिहासिक सफलता की बधाई! 🏆

50 हजार से 3 लाख की आबादी वाले शहरों में पहला स्थान प्राप्त कर देवास नगर निगम ने पूरे प्रदेश को गौरवान्वित किया है।
नई दिल्ली के विज्ञान भवन में माननीया राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी के करकमलों से यह पुरस्कार प्राप्त करना देवास के लिए गर्व का क्षण है।

💫 फाइव स्टार रेटिंग
💧 वाटर प्लस सर्टिफिकेट (दूसरी बार)
🏅 पहली बार राष्ट्रपति पुरस्कार

अमलतास परिवार की ओर से महापौर श्रीमती गीता अग्रवाल जी, निगमायुक्त श्री रजनीश कसेरा जी, और पूरे देवास नगर निगम को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! 🙏🌿







Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Amaltas Hospital,Dewas posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Amaltas Hospital,Dewas:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Practice
  • Claim ownership or report listing
  • Want your practice to be the top-listed Clinic?

Share