
02/03/2025
Jan 25 में हसनपुर अमरोहा की तरफ से एक महिला मरीज मेरे मैक्स विज़न सेन्टर पर अपनी आंख की समस्या लेकर आती हैं और कहती हैं कि डाक्टर साहब मैने आपका बहुत नाम सुना और मै इसीलिए आयी हूं मै बहुत परेशान हूं अपनी आंख की वजह से बहू इलाज़ करा लिए बहुत जगह दिखाया लेकिन कोई फायदा नहीं है अब बस मारने का मन करता है ।उसकी बात सुनने के बाद मैंने उसकी आंख देखी जो बहुत बुरी हालत में थी बहुत बड़ा जख्म था दाईं आंख में ,मवाद भरी हुई थी पुतली गल रही थी ।कहीं पर आंख निकालने को भी बोल दिया था ।मैंने उसको हिम्मत दी और उसकी आंख सही करने का भरोसा दिलाया।फिर उसका इलाज स्टार्ट किया। लेकिन आप ये देखो कि आज उनको दिखाई भी दे रहा है और उसका जख्म पूरी तरह से ठीक हो चुका है उसकी आंख बचा ली हमने अल्लाह के करम से।
अब वो मरीज बिकुल ठीक है।मेरा मरीज बहुत खुश है
और उस मरीज से ज्यादा में खुश हूं उसका दुख दूर करके।shukran
पहला फोटो and लास्ट फोटो good condition