Macs Vision Eye Care Hospital

Macs Vision Eye Care Hospital this page created by Dr Israr Ahmed supported the eye care plz visit the hospital for better vision

Jan 25 में हसनपुर अमरोहा की तरफ से एक महिला मरीज मेरे मैक्स विज़न सेन्टर पर अपनी आंख की समस्या लेकर आती हैं और कहती हैं ...
02/03/2025

Jan 25 में हसनपुर अमरोहा की तरफ से एक महिला मरीज मेरे मैक्स विज़न सेन्टर पर अपनी आंख की समस्या लेकर आती हैं और कहती हैं कि डाक्टर साहब मैने आपका बहुत नाम सुना और मै इसीलिए आयी हूं मै बहुत परेशान हूं अपनी आंख की वजह से बहू इलाज़ करा लिए बहुत जगह दिखाया लेकिन कोई फायदा नहीं है अब बस मारने का मन करता है ।उसकी बात सुनने के बाद मैंने उसकी आंख देखी जो बहुत बुरी हालत में थी बहुत बड़ा जख्म था दाईं आंख में ,मवाद भरी हुई थी पुतली गल रही थी ।कहीं पर आंख निकालने को भी बोल दिया था ।मैंने उसको हिम्मत दी और उसकी आंख सही करने का भरोसा दिलाया।फिर उसका इलाज स्टार्ट किया। लेकिन आप ये देखो कि आज उनको दिखाई भी दे रहा है और उसका जख्म पूरी तरह से ठीक हो चुका है उसकी आंख बचा ली हमने अल्लाह के करम से।
अब वो मरीज बिकुल ठीक है।मेरा मरीज बहुत खुश है
और उस मरीज से ज्यादा में खुश हूं उसका दुख दूर करके।shukran
पहला फोटो and लास्ट फोटो good condition

09/01/2024

आजकल हम सभी ज्यादा सर्दी कि वजह से रूम हीटर,ब्लोअर,आदि का ज्यादा इस्तेमाल करने लगते हैं जोकि नहीं करना चाहिए अगर करना है तो सावधानी से करें कम करें।क्योंकि इससे आंखों में परेशानी बढ़ रही है जैसे आंखों में सूखापन,लाली इत्यादि।अपनी आंखों का ख्याल रखें किसी भी परेशानी में डॉक्टर से मिलें अपने आप कोई इलाज़ ना करें ।ये नुकसानदायक है।

09/01/2024

Macs vision eye care will start soon in new form for your eye problems

Address

ईदगाह रोड (देहरा रोड) जामा मस्जिद के पीछे चूचैला कला
Dhanaura
244231

Opening Hours

Monday 9am - 5pm
Saturday 9am - 5pm
Sunday 9am - 5pm

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Macs Vision Eye Care Hospital posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Macs Vision Eye Care Hospital:

Share