Aadarsh Nursing College, Jetpura, Dhar

Aadarsh Nursing College, Jetpura, Dhar COURSES OFFERED-
-B.Sc. nursing
-G.N.M.
-Post Basic Nursing

Our vision is to prepare a professional and technically skilled nurse, competent to give a comprehensive nursing care to individuals, families and communities in sickness and health.

आज दिनांक 19 जून 2025 को विश्व सिकल सेल दिवस के उपलक्ष में आदर्श नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा लालबाग परिसर जिला...
19/06/2025

आज दिनांक 19 जून 2025 को विश्व सिकल सेल दिवस के उपलक्ष में आदर्श नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा लालबाग परिसर जिला धार से एक रैली निकाली गई । रैली कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला धार के निर्देशानुसार निकली गई ।
रैली का मुख्य उद्देश्य जनता के प्रति सिकल सेल के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाना था । रैली के दौरान आदर्श नर्सिंग कॉलेज का स्टाफ भी वहां मौजूद रहा ।

"वृक्षः प्राणवायुं ददति, जीवनं ददति, पर्यावरणं रक्षन्ति। वृक्षान् रक्षन्तु!" 🌳🌍आज दिनांक 5 जून 2025 को विश्व पर्यावरण दि...
05/06/2025

"वृक्षः प्राणवायुं ददति, जीवनं ददति, पर्यावरणं रक्षन्ति। वृक्षान् रक्षन्तु!" 🌳🌍
आज दिनांक 5 जून 2025 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आदर्श नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थियों (जी.एन.एम व बी.एस.सी) एवं शिक्षकों ने महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया । इस मौके पर विद्यार्थियों ने आजीवन वृक्ष बचाने का संकल्प लिया ।

" मलेरिया जागरूकता अभियान 2025 " 🦟आज दिनांक 04 जून 2025 को आदर्श नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा कार्यालय जिला मले...
04/06/2025

" मलेरिया जागरूकता अभियान 2025 " 🦟

आज दिनांक 04 जून 2025 को आदर्श नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा कार्यालय जिला मलेरिया अधिकारी , जिला धार के आदेश अनुसार लाल बाग से एक रैली निकाली गई ।

जिसका शुभारंभ धार विधायक माननीय नीना वर्मा द्वारा मलेरिया रथ को हरी झंडी दिखा कर किया गया । 🚩

रैली का मुख उद्देश्य लोगों में मलेरिया के प्रति जागरूकता फैलाना था । विद्यार्थियों ने स्लोगन व पोस्टर के माध्यम से सभी को जागरूक किया ।

खुद को बेहतर बनाना ही सच्ची कामयाबी है |*AADARSH NURSING COLLEGE* is proud to announce that our G.N.M. ( Batch 2020-21 )...
02/06/2025

खुद को बेहतर बनाना ही सच्ची कामयाबी है |

*AADARSH NURSING COLLEGE* is proud to announce that our
G.N.M. ( Batch 2020-21 )
THIRD YEAR result is declared & students have achieved a remarkable milestone. 📚✨

The Toppers of the batch are :🏆
I Rank - Nandini Chouhan 🥇
II Rank - Chinta Waskel🥈
II Rank - Geeta Dawar 🥈
III Rank - Pragya Chouhan🥉

हमारे सभी प्रतिभाशाली छात्रों और समर्पित शिक्षको को बधाई , जिन्होंने इस उपलब्धि को संभव बनाया !👏🩺

उम्मीदों के दिए बुझाया नहीं करते ,दूर हो मंजिल पर पांव डगमगाया नहीं करते..हो दिल में जिसके जज़्बा मंजिल छूने का ,वो मुश्...
02/06/2025

उम्मीदों के दिए बुझाया नहीं करते ,
दूर हो मंजिल पर पांव डगमगाया नहीं करते..
हो दिल में जिसके जज़्बा मंजिल छूने का ,
वो मुश्किलों से घबराया नहीं करते.. । 🔥

*AADARSH NURSING COLLEGE* is proud to announce that our
G.N.M. ( Batch 2021-22 )
Second Year result is declared & students have achieved a remarkable milestone. 📚✨

The Toppers of the batch are :🏆
I Rank - Preeti Chouhan 🥇
II Rank - Jyoti Bhabar🥈
II Rank - Priya Osari 🥈
III Rank - Rupesh Rathore 🥉

हमारे सभी प्रतिभाशाली छात्रों और समर्पित शिक्षको को बधाई , जिन्होंने इस उपलब्धि को संभव बनाया !👏🩺

समस्त छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि आगामी महीने में PNST & GNMST की परीक्षा होने वाली है जिसके लिए आदर्श नर्सि...
30/05/2025

समस्त छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि आगामी महीने में PNST & GNMST की परीक्षा होने वाली है जिसके लिए आदर्श नर्सिंग कॉलेज में क्रैश कोर्स आरंभ होने वाला है जिसमें एक महीने के अंदर संपूर्ण सिलेबस पढ़ाया जाएगा । तो अगर आप भी इसका फ्री में लाभ लेना चाहते है तो अभी अपना रजिस्ट्रेशन कराए ।

समस्त B.Sc. Nursing , GNM व P.B.BSc Nursing पास विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि – PBBSc. Nursing एवं M.Sc. Nursin...
26/05/2025

समस्त B.Sc. Nursing , GNM व P.B.BSc Nursing पास विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि –

PBBSc. Nursing एवं M.Sc. Nursing सत्र 2025-26 के एडमिशन के लिए होने वाली परीक्षा के आवेदन FORM प्रारंभ हो गए है ।

*जो की निशुल्क आदर्श नर्सिंग कॉलेज धार में भरे जा रहे हैं ।*

अगर आप भी आपका फॉर्म निशुल्क भरवाना चाहते है तो आज ही महाविद्यालय में संपर्क करें ।

*ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि – 23 मई 2025 से 6 जून 2025 तक है।*

संभावित परीक्षा तिथि *1 जुलाई 2025*🗓️

अन्य किसी जानकारी के लिए संपर्क करे 9179013148 📲

धन्यवाद !

समस्त 12 वीं पास विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि – BSc. Nursing एवं G.N.M. सत्र 2025-26  के एडमिशन के लिए होने वा...
21/05/2025

समस्त 12 वीं पास विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि –
BSc. Nursing एवं G.N.M. सत्र 2025-26 के एडमिशन के लिए होने वाली परीक्षा PNST और GNMST के आवेदन FORM प्रारंभ हो गए है ।

*जो की निशुल्क आदर्श नर्सिंग कॉलेज धार में भरे जा रहे हैं ।*

अगर आप भी आपका फॉर्म निशुल्क भरवाना चाहते है और निशुल्क क्लास का लाभ लेना चाहते है तो आज ही महाविद्यालय में संपर्क करें ।

*ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि – 19 मई 2025 से 2 जून 2025 तक है।*

संभावित परीक्षा तिथि *24 जून 2025*🗓️

अन्य किसी जानकारी के लिए संपर्क करे 9179013148 📲

धन्यवाद !

दिनांक 9 मई 2025 को आदर्श नर्सिंग कॉलेज महाविद्यालय में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें धार शहर के न्याय...
10/05/2025

दिनांक 9 मई 2025 को आदर्श नर्सिंग कॉलेज महाविद्यालय में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें धार शहर के न्यायाधीश महोदय प्रदीप सोनी सर , जिला न्यायाधीश सविता ठाकुर मेम , डिप्टी चीफ नीति आचार्य मेम , डिप्टी चीफ जीशान मोहम्मद सर ने विद्यार्थियों को महिलाओं के अधिकार एवं कानून के बारे में जानकारी दी गई तथा मिलने वाले हको के बारे में बताया गया व सरकार द्वारा दिए गए लाभ के बारे में अवगत कराया गया ।

क्या आप भी अपना करियर नर्सिंग में बनाना चाहते है ? 👩‍⚕तो आदर्श नर्सिंग कॉलेज आप के लिए लाया है *FREE GNST - PNST की CLAS...
10/05/2025

क्या आप भी अपना करियर नर्सिंग में बनाना चाहते है ? 👩‍⚕
तो आदर्श नर्सिंग कॉलेज आप के लिए लाया है *FREE GNST - PNST की CLASSES*.
जो शुरू हो रही है आगामी सोमवार से
*13 May 2025* . 🗓️
अभी रजिस्टर कराए अपना नाम और फ्री क्लास का लाभ ले । 🙏

क्या आप भी उन लोगों में से है जिन्हें नहीं समझ आरहा है कि बारहवीं के बाद क्या किया जाए ?? 🤷🏻यदि हाँ !!! तो आप के लिए आदर...
21/04/2025

क्या आप भी उन लोगों में से है जिन्हें नहीं समझ आरहा है कि बारहवीं के बाद क्या किया जाए ?? 🤷🏻

यदि हाँ !!!

तो आप के लिए आदर्श नर्सिंग कॉलेज लाया है *मार्गदर्शन* जहां आपके लिए की जाएगी आपकी फ्री काउंसलिंग । 🤩

तो इंतज़ार किस बात का मिलते है आदर्श नर्सिंग कॉलेज में दिनांक 27 अप्रैल सुबह 10 बजे । 🏫

#मार्गदर्शन

आदर्श नर्सिंग कॉलेज के GNM व B.Sc. Nursing के विद्यार्थियों द्वारा पक्षियों के संरक्षण हेतु इस भीषण गर्मी में मिट्टी के ...
12/04/2025

आदर्श नर्सिंग कॉलेज के GNM व B.Sc. Nursing के विद्यार्थियों द्वारा पक्षियों के संरक्षण हेतु इस भीषण गर्मी में मिट्टी के प्याले रखे गए एवं प्याले के रख रखाव की जिम्मेदारी ली गई व उसे सजाया भी गया ।
विद्यार्थियों द्वारा शपथ ली गई के वे अपने जीवन में इस कार्य को उतारेंगे व आने वाले समय में भी दूसरों को प्रोत्साहित करेंगे ।

Address

Dhar

Opening Hours

Monday 9:30am - 4:30pm
Tuesday 9:30am - 4:30pm
Wednesday 9:30am - 4:30pm
Thursday 9:30am - 4:30pm
Friday 9:30am - 4:30pm
Saturday 9:30am - 4:30pm
Sunday 9:30am - 4:30pm

Telephone

07292-232062

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Aadarsh Nursing College, Jetpura, Dhar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Aadarsh Nursing College, Jetpura, Dhar:

Share

Category