Mustafa Shifa khana देसी नुस्खे

Mustafa Shifa khana देसी नुस्खे Ayurvedic & unani treatment

ਦੇਸੀ ਦਵਾਖਾਨਾ ਗੁਰੂ ਨਾਨਕ ਮਾਰਕੀਟ ਜੀਟੀ ਰੋਡ ਦੀਨਾਨਗਰ 143531
27/07/2025

ਦੇਸੀ ਦਵਾਖਾਨਾ ਗੁਰੂ ਨਾਨਕ ਮਾਰਕੀਟ ਜੀਟੀ ਰੋਡ ਦੀਨਾਨਗਰ 143531

02/07/2025

*हकीम मुहम्मद शमीम*
(DAP.DPT)
MUSTAFA SHIFA KHANA
DINANAGAR 143531

*माजून फलासफा कबीर*

*-----------*

*जवानी में बुढ़ापा क्यों*

माजून फलासफा कबीर के इस्तेमाल से चाहे जोड़ों में खला पड़ गया हो या हड्डियां भुरभुरी हो जाएं,आसाब जवाब दे जाएं, दिल दिमाग, लीवर, मैदा, गुर्दे कितने ही बूढ़े हो जावे, अब छड़ी थामे कुबड़ा होकर बेशक चल रहा हो, इस दवा के इस्तेमाल से सारा निजाम एक दफा जवानों की तरह हो जाएगा, बात समझ रहे हैं ना! छड़ी भी धरी रह जाएगी सीधा होकर चलेगा यानी बुढ़ापा तो दुरुस्त हो जाएगा लेकिन काम जवानों वाले कम ही करे।
लीजिए दवा हाजिर है ------
*सैंड, मिर्च सियाह, फिलफिल दराज, दालचीनी, चीता लकड़ी, बाबूना, जरावंद, सालब दाना, सालम मिश्री, सालम पंजा, कुलंजन, अकर्करा ईरानी, सुरंजान शीरीं, तज, बादाम, जायफल, अखरोट, फिंदक, चिलगोजा, गिरी, मुनक्का, पुंबादाना, सिंघाड़ा, लोंग, जावित्री, जाफरान, मूसली सफेद, जुंद बेदस्तर, मस्तगी रुमी, गोंद कतीरा, उस्तुखुद्दुस, इलायची सफेद, इलायची सिया, संदल सफेद, कुश्ता फौलाद, कुश्ता कलई, सुपारी सफेद, तुखम रेहान, खरफा, लाजवंती, ताल मखाना, मगज तमर हिंदी कलां, सतावर, दरवंज अकरबी, हलीला सियाह*.
अब बाकी चीजों का वजन अगर हर दवा 10 ग्राम लेंगे तो जाफरान, जुंद बेदस्तर, मस्तगी का वजन 2 ग्राम. और मुनक्का का वजन 30 ग्राम लें.
फिर सब दवाओं को अच्छी तरह से बारीक कूटकर इन सब दवाओं के वजन से 3 गुना शहद डालकर माजून तैयार कर लें।
*खुराक*:
6:00 माशा सुबह व शाम खाली पेट दूध के साथ इस्तेमाल करें

*यह माजून फलासफा कबीर असल नुस्खा है*
कोई भी कंपनी यह फलासफा तैयार नहीं करती किसी गलतफहमी में ना रहे, जो हजरत तैयार कर सकते हैं वह खुद से तैयार करें कोई खास महंगी नहीं है सही तरीके से मुकम्मल तैयार होने पर तकरीबन पर kg ₹7000 का खर्चा आ जाएगा.
रिजल्ट इतना ज्यादा है कि हम खुद हैरान रह गए और सोच से भी ज्यादा रिजल्ट मिला है.
मोहरों के रोग में इससे बढ़कर कोई दवा नहीं है।
यौन रोगों में सबसे आला दवा है.
जिस्मानी कमज़ोरी, मर्दाना कमज़ोरी, लीवर और गुर्दे की कमजोरी में अति लाभदायक है.
अगर खून की कमी हो तब भी तुरंत प्रभावी है।
जो लोग छड़ी के सहारे चलते हैं या जो कुबड़े हो गए हैं वह इसे खाएंगे तो चढ़ी रख देंगे और सीधे होकर चलेंगे, दायमी नजला जुकाम से हमेशा के लिए जान छूट जाती है।
अब इन सब रोगों में फायदा लेने के लिए जरूरी है कि दवा को बनाएं, इसी तरह जैसे मैंने लिखा है, बहुत ही सफाई और सुथराइ से कानून और नियम अनुसार तैयार दवा हो तो रिजल्ट भी देती है।

*माजून फलासफा कबीर ऐसा मिश्रण है कि अगर इसको समझ कर इस्तेमाल कराने वाले आधी बीमारियों का इलाज किसी से कर सकते हैं*

1- दिमाग की कमजोरी
वैसे तो यह नुस्खा दिल दिमाग गुर्दे आदि के लिए लाजवाब है.
लेकिन हर खुराक के साथ त्रिफला खार एक रत्ती साथ में इस्तेमाल कराने से दिमागी कमजोरी... दिमागी कमजोरी की वजह से नजर की कमजोरी चक्कर आना आंखों के सामने धागे से उड़ते महसूस होना.... सामने वाले का नाम बाज़ औकात अपने बच्चों तक के नाम भूल जाना आदि में बहुत मुफीद है।
2- दिल की कमजोरी
ऐसी कमजोरी जो खून की कमी से हो दिल की धड़कन अपने आप को सुनाई दे, दिल बोझल सा महसूस हो कुछ भी अच्छा ना लगे किसी का बोलना और बच्चों का शोर भी बुरा महसूस हो, फी खुराक सलाया अकीक एक से दो रत्ती.... साहिबे हैसियत लोगों के लिए जवाहर मोहरा फी खुराक चावल.
3 - गुर्दों की कमजोरी
ऐसी कमजोरी जो संभोग की अधिकता के कारण हो यह अकेला ही लाजवाब मिश्रण है.
4 - पेशाब का अधिक आना
यह शिकायत अक्सर अधिक उम्र वालों को होती है ... उनके लिए फलासफा कबीर में बराबर वजन मगज पिस्ता कूटकर शामिल करके दुगना वजन की खुराक देना कामयाब इलाज है।
(प्रोस्टेट ग्लैंड के बढ़ने से पेशाब की तकलीफ वाले इसका अलग से इलाज कराएं)
5 - कमर दर्द ,मोहरों का दर्द, जोड़ों का दर्द, ऐसे दर्द जो कमजोरी से हो, हड्डियों के दरमियान का गुद्दा कम या खुश्क हो गया हो, जोड सख्त हो रहे हो, जोड़ों के दरमियान मौजूद लुआबदार मादा कम या खत्म होकर हड्डियां आपस में टकरा रही हो, मोहरों में दर्द हो, के लिए यह अकेला फलासफा कबीर ही लाजवाब मिश्रण है।
चिकित्सक अगर जरूरत महसूस करें तो फी खुराक जड़ असगंध का पाउडर 2 से 4 रत्ती
मोहरों के लिए की खुराक एक चावल खार गुल करैर ..… जोड़ों की सख़्ती के लिए फी खुराक कुश्ता बारहसिंघा दूध आख वाला आधी रत्ती का इजाफा करके फायदा हासिल कर सकता है।
6 - हड्डियों का भुरभुरा पन
वैसे तो यह मिश्रण खुद एक बेहतरीन मुकम्मल इलाज है, लेकिन अगर कैल्शियम की कमी ज्यादा हो तो फी खुराक कुश्ता सदफ मरवारीदी एक से तीन रत्ती तक....... और चूने का पानी 10 से 20 बूंद देने से शिफायाबी में बेहतरीन रिजल्ट हासिल किए जा सकते हैं।

संपर्क करें:
*+91-9358159962*
*+91-9917020328*

*हमारे यहां से आप देश के किसी भी कोने में घर बैठे दवा हासिल कर सकते हैं.*

*डाक पार्सल व कोरियर द्वारा दवाई भेजने का विशेष प्रबंध है*

*किसी भी तिब्बी रहनुमाई व परामर्श हेतु और जटिल से जटिल रोगों के इलाज व दवाई मंगवाने के लिए संपर्क करें.*

*मुस्तफा शिफा खाना
देसी दवाखाना दीनानगर
ज़िला गुरदासपुर 143531*
*9358159962,9917020328*

30/01/2025


MUSTAFA SHIFA KHANA DESI DAWAKHANA

24/01/2025
29/09/2024

#निसंतान एक बार जरूर मिले we ***M
Ki Kami
( )

29/09/2024

07/04/2024

Yah 10 tips aapki Life Ko 50 years se badhakar 80 ya 100 sal kar sakte hain
तंदुरुस्ती है तो उसकी हिफाजत की जाए
बीमारी है तो उसका इलाज किया जाए

حکیم محمد شمیم مصطفی شفاء خانہ دینا نگر گرداسپور پنجاب
22/03/2024

حکیم محمد شمیم مصطفی شفاء خانہ دینا نگر گرداسپور پنجاب

07/03/2024


mohd DAP+DPT
#हल्दी के इस्तेमाल से #कैंसर से बचाव

Address

KOTHE BHIM SAIN
Dinanagar
143531

Telephone

+919358159962

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Mustafa Shifa khana देसी नुस्खे posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram