01/03/2024
वास्तुआदि.....🙏🫶🍁🍁
Hi my Beautiful FB Family.
कैसे हो आप लोग , ठीक ही होंगे।
उम्मीदों से दुनिया कायम है।🫶❤️
आपका मेरे इस खूबसूरत से पेज पर स्वागत है।
अगर आप इस पेज पर नए आए हे तो मेरे पहले के पोस्ट को फॉलो करना ना भूलिए।
अब आज के कार्ड का खुबसूरतसा रीडिंग शुरू करते हे।
आज का कार्ड मेजर अरकाना का तेरवा कार्ड हे।
१३) DEATH - १+३=४ तो यह राहु का कार्ड हे।
कार्ड में एक स्केलेटन घोड़े पे बैठा हुवा है, उसके एक हाथ में काला झंडा हे, उसमे white colour का सिंबल हे, जिस राह वो जा रहा हे, उस राह पर मानो मातम छा गया है, कुछ लोग उसके सामने हाथ जोड़ रहे हे, कुछ नीचे गिरे हे, कुछ गिड़गिड़ा रहे हे, कुछ होश खो बैठे हे, वह स्केलेटन जिस घोड़े पे बैठा है उसका घोड़ा सफ़ेद हे, घोड़े के सामने आसमान में नया sunrise 🌅 हो रहा हे।
अब देखते है कार्ड का असली मिनिंग, .... कार्ड में स्केलेटन काल को दर्शाता है, सफ़ेद घोड़ा सच्चाई को दिखाता है, black flage पे का white symbol ये बता रहा ही की आपके जीवन में बहुत कुछ नया आने वाला है, बदलाव आने वाला है, sunrise 🌅 न्यू begning को show कर रहा हे, ।
लेकिन स्केलेटन काल को सूचित करता है, और flage का काला रंग sorrow , guilt को दर्शा रहा हे, कार्ड में जो लोग नीचे गिरे हुवे दिखाई पड़ रहे हे उनमें सभी प्रकार के और सभी आयुर्मान के लोग हे,
वहा छोटे बच्चे, लड़किया, सामान्य आदमी, राजा सभी हे, और सभी जन अपनी तरफ़ से लाचारी महसूस कर रहे हे, इसका मतलब life में हार्ड सिचुवेशन किसी भी उमर में और किसीको भी आ सकती है, काल किसीको भी नहीं बक्शता।
इसमें सबको अपने कर्मा के अनुसार सजा मिलेगी.. क्यो की काल के सामने किसकी एक न चलेगी, सबका हिसाब होगा।
यह कार्ड ये बताता है की , आपने शुरवाती दिनों में बहुतही स्ट्रगल कर रहे हो, इतना की आप सब कुछ हार जावोगे... अपना हौसला, कॉन्फिडेंस, पैसा, सबकुछ... लेकिन आपने ये सब सीचिवेशन को कर्मा के हवाले कर दीया और खुद को सरेंडर कर दीया उसी वक्त आपको new begning का अवसर प्राप्त होगा।
ये कार्ड अपका घमंड उतार देता है... और उसके लिए थोड़ा सहना पड़ा तो भी ठीक हमे सहलेना चाहिए क्यो की खुदको divin को सोपने पर ही हमरा सारा प्रॉब्लम सॉल्व हो जाता है... और हम भी तभी अपने आप को सरेंडर कर देते है जब हमारे पास कुछ उपाय नहीं बचता.. और यह घमंड उतरने का काम काल या आप ऐसा बोलिए यूनिवर्स करता है।
और जब आप यूनिवर्स के सामने झुक जाते है तभी से स्टार्ट होती ही आपकी new begning।
तो ये कार्ड दिखने में तो भयानक वास्तववादी है जिसे कोई नहीं चाहता... लेकिन ये हो गुजरनेवाला कार्ड हे.. आप के बस में यूनिवर्स को शरण जाने के अलावा कुछ नही बचता।
लेकिन इसकी भयावहताही आगे जाकर नई जिंदगी की शुरुवात होगी।
अब देखते हैं, यह कार्ड career, Health, Relationship, spiritual में कैसा होता है।
Career - आप जीस पोजिशन पे हो खुश नही होंगे, जॉब छोड़नेकी नौबत आयेगी।
Business develop नही होगा।
Health - कमर के निचले हिस्सों में प्रॉब्लम आयेगी।
कुछ बीमारी क्या हे मालूम नही पड़ेगी और इलाज चलता ही रहेगा।
Spiritulity-- बहुत हो गया... किसी को बिना बताए और बिना पूछे भगवान के अस्तिव्य को और मानने लगोगे। शरण जावोगे।
Relation= relation में शॉर्ट ब्रेक अप हो सकता हे या तो जादा प्रॉब्लम में move on करना पड़ेगा।
🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁
इसी के साथ आजाकि कार्ड की मिनिंग यही खत्म होती है, फिर मिलेंगे इसी तरह एक और खुबसूरत कार्ड के साथ।
My lovely friends 👋🫶💞
Take care 💝
एक ही नाम 🍁
जय श्री तीरथ कृष्णा 🏵️