02/10/2025
विजयदशमी का पावन पर्व हमें यह संदेश देता है कि असत्य पर सत्य, अधर्म पर धर्म और अन्याय पर न्याय की सदैव विजय होती है।
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का आदर्श जीवन हम सबको धर्म, साहस, करुणा और कर्तव्यनिष्ठा की प्रेरणा देता है।
इस शुभ अवसर पर आइए, हम सब यह संकल्प लें कि समाज से बुराइयों, भेदभाव और असामाजिक प्रवृत्तियों को समाप्त करने में योगदान देंगे और सत्य, शांति तथा सद्भावना के मार्ग पर चलेंगे।
आप सभी के जीवन में विजय, समृद्धि और खुशहाली बनी रहे।
विजयदशमी की मंगलकामनाएँ।
रो.जितेंद्र नेमाडे
मेडिका एंटरपायझेस
098200 02890
#मराठी