
05/09/2025
सिवान के भगवान पैलेस में बिहार कथा (हिंदी दैनिक समाचार पत्र) द्वारा भव्य शिक्षक दिवस सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिले के प्रबुद्ध जनों को सम्मानित कर उनकी सामाजिक सेवाओं व योगदान को सराहा गया।
कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि नील एसोसिएट के सौजन्य से केंगन वाटर डिवाइस का लाइव डेमोंस्ट्रेशन किया गया। डिवाइस की उपयोगिता एवं स्वास्थ्य लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई और सभी आगंतुकों को वहीं पर शुद्ध एवं स्वस्थ केंगन वाटर पिलाकर अनुभव कराया गया।
इस अवसर पर बिहार कथा के संपादक राजेश कुमार राजू जी एवं उप-संपादक अधिवक्ता राजीव रंजन जी ने नील एसोसिएट के युवा प्रतिनिधियों अक्षत नील वर्मा, नागेंद्र श्रीवास्तव एवं ऋषव सिन्हा को मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने कहा कि ऐसे आयोजन समाज में प्रेरणा और सकारात्मकता फैलाने का कार्य करते हैं। शिक्षक दिवस जैसे पावन अवसर पर समाजसेवी संस्थाओं और प्रबुद्ध जनों का सम्मान करना एक सराहनीय पहल है।