
26/01/2025
नारायण ट्रामा सेंटर एण्ड हॉस्पिटल द्वारा फ्री स्वास्थ्य कैम्प -
नारायण ट्रामा सेंटर एण्ड हॉस्पिटल आगरा रोड एटा की ओर से एक विशेष फ्री स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्रीय लोगों को फ्री में चिकित्सा सेवाएं प्रदान की गईं। यह कैम्प हॉस्पिटल के वरिष्ट चिकित्सक डॉ. ओमवीर सिंह और डॉ. अंकित व टीम (ब्रह्मा, रिंकू, पूजा, पीके शर्मा, मृत्युंजय, अभिषेक, बोबी, राहुल, दिव्यम, किट्टू) द्वारा केनरा बैंक के पास बरना, जैथरा एटा में लगाया गया। इस कैम्प का उद्देश्य गांव और आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का फ्री इलाज और जागरूकता देना था।
स्वास्थ्य कैम्प में विभिन्न प्रकार की फ्री चिकित्सा सेवाएं दी गईं, जिसमें सामान्य स्वास्थ्य जांच, CBC, मलेरिया, टाइफाइड, BP, ECG (दिल की जाँच), शुगर, आंखों की जांच, आदि शामिल थे। डॉ. ओमवीर सिंह व डॉ. अंकित और उनकी टीम ने मरीजों का फ्री में इलाज किया और उन्हें स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक सलाह भी दी। इस कैम्प के माध्यम से, स्थानीय लोगों को ना सिर्फ इलाज मिला, बल्कि उन्होंने अपनी स्वास्थ्य समस्याओं के प्रति जागरूकता भी प्राप्त की।
नारायण ट्रामा सेंटर एण्ड हॉस्पिटल और उनकी टीम ने इस आयोजन के माध्यम से समाज में एक सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास किया है।
इस दौरान क्षेत्रीय विधायक पुत्र जीतू राठौर, शिवम् दीक्षित (पूर्व मंडल अध्यक्ष जैथरा), रानू , संदीप, अंकित, अमित, विशाल आदि एवं आसपास के सभी वरिष्ठ लोग शामिल रहे।
इस पहल के लिए नारायण ट्रामा सेंटर एण्ड हॉस्पिटल और उनकी टीम को धन्यवाद देना चाहिए, जिन्होंने इस नेक कार्य को किया और स्थानीय समुदाय के लोगों के जीवन को बेहतर बनाने में योगदान दिया।