01/07/2024
सभी को चिकित्सक दिवस की शुभकामनाएं !!
चिकित्सक समुदाय ने सदियों से, असंख्य परिवारों की मुश्किल समय में मदद की है।
चिकित्सक दिवस के अवसर पर मेरे और उन सभी परिवारों की तरफ से सभी चिकित्सकों का बहुत बहुत आभार एवं हार्दिक शुभकामनाएं !!
चिकित्सकों को समर्पित कुछ कलमबद्ध पंक्तियाँ :
युद्ध के मैदान में शस्त्र विहिन खड़े हैं,
अनदेखे दुश्मनों से लड़ने की जिद पर अड़े हैं;
त्यौहार, छुट्टी, दिन हो या रात,
जीवन मृत्यु बीच सदैव डटे हैं;
हाँ! माना हम डॉक्टर हैं, कोई भगवान नहीं,
पर डॉक्टर का डॉक्टर होना, इतना भी आसान नहीं...
थक गए हों चाहे पैर,
भुजाएं चाहे हो जाएँ शिथिल,
पर मन है अडिग चट्टान सा,
ना थकेगा, ना थमेगा कभी,
हाँ! माना हम डॉक्टर हैं, कोई भगवान नहीं,
पर डॉक्टर का डॉक्टर होना, इतना भी आसान नहीं...
बीमारी चाहे कोरोना काल हो या अन्य कोई रोग, चिकित्सक समुदाय के समर्पण ने मानवता के लिए कई अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किये हैं।
थमता नहीं यह सृष्टि चक्र है,
सरल नहीं यह राह वक्र है,
ना हार पर चित्कार करें,
ना जीत पर उल्लास करें,
माना हम डॉक्टर हैं, कोई भगवान नहीं,
पर डॉक्टर का डॉक्टर होना, इतना भी आसान नहीं...
कितने त्योहार बिन परिवारों के बिताएं,
रातों में कितनी बार जागें, गिन भी न पाए,
जानते हैं, थक गए तो गुनहगार कहलायेंगे,
अपनी ही नज़रों में गिर जायेंगे,
हाँ! हम डाक्टर हैं, कोई भगवान नहीं,
पर डॉक्टर का डॉक्टर होना, इतना भी आसान नहीं...
इसी उम्मीद के साथ की जीवन जो मिला है हमें, उसमें जीवनपर्यंत हम सदकर्म करें, सभी को चिकित्सक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं !!
Shailendra Rajput
With Regards
Vandana Medical STORE Kartala - ETAH