26/05/2025
स्वधा हॉस्पिटल में हर दिन बनता है उम्मीदों का नया सवेरा।
आज हमारी विशेषज्ञ मेडिकल टीम ने एक और जटिल सर्जरी को पूरी सफलता और सुरक्षा के साथ पूरा किया।
सर्जरी के हर चरण में मरीज की सुरक्षा, सुविधा और संवेदनशील देखभाल को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाती है।
परिजनों की मुस्कान और उनके धन्यवाद ने हमारी टीम की मेहनत को सार्थक बनाने का काम करते है।
स्वधा हॉस्पिटल – जहाँ सेवा है समर्पण, और संवेदना है परंपरा।