20/05/2025
सियादेवी मेमोरियल हॉस्पिटल में नि:शुल्क थायरॉयड चेकअप कैंप संपन्न
(आज कुल 35 मरीजों ने कराया थायरॉयड परीक्षण)
इटावा । नेशनल हाइवे - 19 पर स्थित सिया देवी मेमोरियल हॉस्पिटल,इटावा में आज थायरॉयड चेकअप कैंप लगाया गया जिसमे लगभग 35 लोगों ने अपनी जांच कराई।
चैकअप कैंप के आयोजक रहे जनपद इटावा के सीनियर कंसल्टेंट फिजिशियन डॉ रमाकांत रावत MBBS, MD ने जानकारी देते हुए बताया कि,हमारे गले में मौजूद थायरॉयड एक विशेष ग्रंथि होती है, जिससे समय समय पर थायरॉयड हार्मोन निकलता है जो कि, हमारे शरीर के मेटाबॉलिज्म (उपापचय) को नियंत्रित करने में अहम भूमिका निभाता है ऐसे में जब इसके निर्माण में कोई गड़बड़ी होती है, तो हमारे शरीर में कई अन्य समस्याएं भी दिखाई देने लगती है जिनमें शरीर में होने वाला दर्द भी शामिल है।
वरिष्ठ स्त्री एवम प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ रजनी रावत MBBS, MS ने बताया कि,थायरॉयड एक गंभीर बीमारी है जो कि पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं में ज्यादा देखी जाती है ,यदि शरीर में थायरॉइड हार्मोन बढ़ जाए तो इसे हाइपर थायरॉइड कहते हैं और जब घट जाए तो इसे हाइपो थायरॉइड कहते हैं लेकिन ये दोनों ही स्थिति खतरनाक है। उन्होंने बताया कि पुरुषों में इस रोग के प्रमुख लक्षणों में सूखी त्वचा के साथ अधिक कमजोरी और चेहरे पर सूजन के लक्षण भी दिखाई दे सकते है तो वहीं महिलाओं में चेहरे या हाथ पांव में सूजन के साथ अनियमित मासिक धर्म,चिड़चिड़ापन और कमजोरी के लक्षण देखे जाते है। लेकिन थायरॉयड की बीमारी का इलाज संभव है और इसी जनसमस्या को देखते हुए ही सिया देवी मेमोरियल हॉस्पिटल,इटावा द्वारा विशेष चेकअप कैम्प हर महीने की 18 तारीख को आयोजित किया जाता है।
उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा है कि,थायरॉयड की बीमारी को हल्के में न लें और समय से इसकी जांच अवश्य ही कराते रहें। चेकअप कैंप के अवसर पर हॉस्पिटल के समस्त स्टाफ सहित डॉ लाल पैथ के भी अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।सियादेवी मेमोरियल हॉस्पिटल में नि:शुल्क थायरॉयड चेकअप कैंप संपन्न
(आज कुल 35 मरीजों ने कराया थायरॉयड परीक्षण)
इटावा । नेशनल हाइवे - 19 पर स्थित सिया देवी मेमोरियल हॉस्पिटल,इटावा में आज थायरॉयड चेकअप कैंप लगाया गया जिसमे लगभग 35 लोगों ने अपनी जांच कराई।
चैकअप कैंप के आयोजक रहे जनपद इटावा के सीनियर कंसल्टेंट फिजिशियन डॉ रमाकांत रावत MBBS, MD ने जानकारी देते हुए बताया कि,हमारे गले में मौजूद थायरॉयड एक विशेष ग्रंथि होती है, जिससे समय समय पर थायरॉयड हार्मोन निकलता है जो कि, हमारे शरीर के मेटाबॉलिज्म (उपापचय) को नियंत्रित करने में अहम भूमिका निभाता है ऐसे में जब इसके निर्माण में कोई गड़बड़ी होती है, तो हमारे शरीर में कई अन्य समस्याएं भी दिखाई देने लगती है जिनमें शरीर में होने वाला दर्द भी शामिल है।
वरिष्ठ स्त्री एवम प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ रजनी रावत MBBS, MS ने बताया कि,थायरॉयड एक गंभीर बीमारी है जो कि पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं में ज्यादा देखी जाती है ,यदि शरीर में थायरॉइड हार्मोन बढ़ जाए तो इसे हाइपर थायरॉइड कहते हैं और जब घट जाए तो इसे हाइपो थायरॉइड कहते हैं लेकिन ये दोनों ही स्थिति खतरनाक है। उन्होंने बताया कि पुरुषों में इस रोग के प्रमुख लक्षणों में सूखी त्वचा के साथ अधिक कमजोरी और चेहरे पर सूजन के लक्षण भी दिखाई दे सकते है तो वहीं महिलाओं में चेहरे या हाथ पांव में सूजन के साथ अनियमित मासिक धर्म,चिड़चिड़ापन और कमजोरी के लक्षण देखे जाते है। लेकिन थायरॉयड की बीमारी का इलाज संभव है और इसी जनसमस्या को देखते हुए ही सिया देवी मेमोरियल हॉस्पिटल,इटावा द्वारा विशेष चेकअप कैम्प हर महीने की 18 तारीख को आयोजित किया जाता है।
उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा है कि,थायरॉयड की बीमारी को हल्के में न लें और समय से इसकी जांच अवश्य ही कराते रहें। चेकअप कैंप के अवसर पर हॉस्पिटल के समस्त स्टाफ सहित डॉ लाल पैथ के भी अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।