Hind Medical Store Etawah मनु गुप्ता

Hind Medical Store Etawah   मनु गुप्ता अंग्रेजी औषधि की फुटकर दुकान, सरकार द्वारा लाइसेंस प्राप्त

06/07/2022
14/09/2019

माँ क्या होती है ?

तीन दिन से वहीं रूकी रही .. रेस्क्यू टीम को जब समझ आया की ये इसलिए रूकी हेै कि शायद इसके बच्चे यहाँ होने चाहिए।
तब इसको पहले ध्यान देकर, बच्चों को रेस्क्यू किया गया ..
आखिर दिल बेजुबान के पास भी होता है....
दिल से देखिए .. एक माँ की छोटी सी कहानी .. 😊

26/07/2019

शेर के बच्चे को शिकार
और बनिया के बच्चे को व्यापार सिखाया नही जाता
जय वैश्य समाज

29/06/2019

क्या आप कैपिटल लेटर में ...Y..को ब्रेकट..( ) मे लिख सकते हो ..
Try कर के देखो ..😎 बिना स्पेस दिए..

23/06/2019

कोई क्रिकेट एक्सपर्ट बता सकता है। की भारत और अफगानिस्तान के मध्य खेले गए मैच में शमी के जगह बुमराह को मैन ऑफ दा मैच क्यो मिला।

03/06/2019

"पीपल कार्बन-डाई-ऑक्साइड का 100% एबजार्बर है, बरगद 80% और नीम 75%.!"
"हमने इन पेड़ों से दूरी बना ली तथा इसके बदले विदेशी 'यूकेलिप्टस' को लगाना शुरू कर दिया था, जो जमीन को 'जल-विहीन' कर देता है.!"
"आज हर जगह यूकेलिप्टस, गुलमोहर और अन्य सजावटी पेड़ो ने ले ली है। अब जब वायुमण्डल में रिफ्रेशर ही नहीं रहेगा तो गर्मी तो बढ़ेगी ही और जब गर्मी बढ़ेगी तो जल भाप बनकर उड़ेगा ही.!"
"हर 500 मीटर की दूरी पर एक पीपल का पेड़ लगाये तो आने वाले कुछ साल भर बाद प्रदूषण मुक्त हिन्दुस्तान दिखेगा.!"
"पीपल के पत्ते का फलक और डंठल अधिक पतला होता है, जिसकी वजह से शांत मौसम में भी पत्ते हिलते रहते है और स्वच्छ ऑक्सीजन देते रहते हैं.!"
"वैसे भी पीपल को वृक्षों का राजा कहते है। इसकी वंदना में एक श्लोक देखिए:-
"मूलम् ब्रह्मा, त्वचा विष्णु, सखा शंकरमेवच.!
पत्रे-पत्रेकासर्वदेवानाम, वृक्षराज नमस्तुते.!"
"इन जीवनदायी पेड़ों को ज्यादा से ज्यादा लगायें तथा यूकेलिप्टस पर बैन लगाया जाए.!"
"आइये हम सब मिलकर अपने 'हिंदुस्तान' को प्राकृतिक आपदाओं से बचाएँ तथा पर्यावरण को स्वच्छ बनाएँ.!"
( "जागो भारतीय जागो.!" )
"वन्दे-मातरम्"
'जय माँ भारती'

21/05/2019

++ प्रकाश किरण रहस्य का खुलासा ++

कक्षा ८ तक के विद्यार्थियों के लिए— प्रकाश की किरणें सीधी और सरल रेखा में चलतीं हैं, और यह सत्य है, लेकिन,

कक्षा १० तक के विद्यार्थियों के लिए— प्रकाश की किरणें विरल माध्यम से सघन माध्यम में जाने पर मुड़ जातीं हैं, और यह भी सत्य है, लेकिन,

कक्षा १२ तक के विद्यार्थियों के लिए – प्रकाश की किरणें गुरुत्वाकर्षण के प्रभाव से भी मुड़ जातीं हैं, और यह भी सत्य है, लेकिन,

Bsc/Msc के विद्यार्थियों के लिए – प्रकाश की किरणें सीधी नहीं वल्कि तरंगों के रूप में चलतीं है, और यह भी सत्य है, लेकिन,

PhD/Research करने वालों के लिए प्रकाश की किरणों का अस्तित्व नहीं होता, वह फोटोन कणों की श्रृंखला है, और यह भी सत्य है, लेकिन,

PhD/Research के और ऊपर के व्यक्ति तो फोटोन को भार रहित मैटर (पदार्थ) के ही एक रूप में देखते हैं, और यह भी सत्य है लेकिन,

और आगे और आगे जाने पर, क्वांटम थ्योरी और न जाने क्या क्या – फिर भी अंतिम सत्य अभी भी बहुत दूर है,,

--सारांश,,
अपने अपने स्तर के सत्य होते हैं, जो आपके स्तर का सत्य है, हो सकता है कि वह मेरे स्तर पर असत्य हो, या इसका उल्टा भी.
इसलिए आप अपने स्तर के सत्य के साथ खुश रहिये, और मैं अपने स्तर के सत्य के साथ.

-धन्यवाद,

06/04/2019

*सूर्य संवेदना पुष्पे:, दीप्ति कारुण्यगंधने|*
*लब्ध्वा शुभम् नववर्षे अस्मिन् कुर्यात्सर्वस्य मंगलम् ||*

```जिस तरह सूर्य ☀ प्रकाश देता है,
संवेदना करुणा को जन्म देती है,
पुष्प सदैव महकता🌻रहता है,
उसी तरह आने वाला हमारा यह नूतन वर्ष आपके लिए हर दिन, हर पल के लिए मंगलमय🙏🏻हो।```

*नववर्ष की हार्दिक शुभकामनायें...!!!*

06/08/2018

आज दिनांक 5 अगस्त 2018 दिन रविवार को श्री पोरवाल समाज-इटावा की मासिक गोष्ठी वरिष्ठ संरक्षक श्री रवींद्र बाबू गुप्ता के फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित निवास पर सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई! गोष्ठी की अध्यक्षता डॉ देवेंद्र कुमार पोरवाल (पोरवाल क्लीनिक) द्वारा की गई! गोष्ठी के दौरान समिति के द्वारा सर्वसम्मति से निम्नलिखित निर्णय लिए गए,
जिन पर अध्यक्ष श्री सर्वेश कुमार पोरवाल के द्वारा अपनी स्वीकृति प्रदान की गई --

1- डॉक्टर संजय पोरवाल एवं डॉ देवेंद्र कुमार पोरवाल की देखरेख में आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति पर आधारित चिकित्सा परीक्षण एवं परामर्श शिविर का आयोजन दिनांक 9 सितंबर 2018 दिन रविवार को समय सुबह 10:00 बजे से सायंकाल 4:00 बजे तक स्थान-श्री गौरीशंकर धर्मशाला, झम्मन लाल कलारी इटावा पर किया जाएगा !

2- कार्यकारिणी के सदस्यों का वार्षिक सदस्यता शुल्क ₹1000 निर्धारित किया गया है जो सामान्य रूप से श्री पोरवाल समाज इटावा के सभी सहयोगियों द्वारा प्रतिवर्ष दी जाने वाली सहयोग राशि से अतिरिक्त होगा, परंतु इसे प्रत्येक सदस्य एवं सहयोगी के सामान्य सहयोग राशि में प्रकाशित होने के दौरान संयोजित करके पत्रिका में दर्शाया जाएगा!

3- श्री अवनींद्र कुमार पोरवाल को उनकी क्षमता एवं उत्सुकता व इच्छा को देखते हुए श्री पोरवाल समाज, इटावा का मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया क्योंकि यह पद अपनी अति व्यस्तता को दृष्टिगत रखते हुए पूर्वाधिकारी द्वारा हटाए जाने की पेशकश की गई थी!

4- नवयुवक श्री नितिन गुप्ता इंजीनियर फ्रेंड्स कॉलोनी इटावा को उनकी क्षमता एवं समाज के लिए कार्य करने की उत्सुकता को देखते हुए सह मीडिया प्रभारी सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया!

सबसे महत्वपूर्ण बिंदु यह आया कि चिकित्सा एवं परामर्श शिविर हेतु व्यय होने वाली राशि का वहन कार्यकारिणी के सभी सदस्यों एवं सम्मानित जनों के द्वारा किया जाएगा इस निर्णय में तत्काल प्रभाव से चार चांद लगाते हुए डॉ देवेंद्र कुमार गुप्ता (पोरवाल क्लीनिक), श्री कृष्ण चंद्र पोरवाल (मैनेजर पूर्वांचल बैंक), श्री सुशील कुमार गुप्ता (प्रवक्ता रामवती राज बहादुर डिग्री कॉलेज पृथ्वीपुरा इटावा), श्री संजीव पोरवाल (जय पैलेस होटल वाले), शैलेंद्र गुप्ता (BSNL), भानु प्रकाश गुप्ता (एकाउंटेंट पोस्ट ऑफिस), विकास गुप्ता (प्रधानाध्यापक), मंत्री मुकेश गुप्ता (M K एजेंसीज रामलीला रोड), सुरेंद्र कुमार पोरवाल (मेलोडी आइसक्रीम वाले), अनुराग गुप्ता (प्रधानाचार्य) के द्वारा एक-एक हजार (₹1000) की नगद धनराशि एवं श्री अवनींद्र पोरवाल के द्वारा ₹1000 का चेक प्रदान किया गया ! अध्यक्ष श्री सर्वेश कुमार पोरवाल एवं महामंत्री श्री मनु गुप्ता के द्वारा सभी उपर्युक्त सहयोगियों का ह्रदय से आभार व्यक्त किया गया !

गोष्ठी के दौरान निम्नलिखित समाजसेवियों की सराहनीय उपस्थिति रही-- वरिष्ठजन श्री रविंद्र बाबू गुप्ता, डॉक्टर देवेंद्र कुमार पोरवाल, श्री राजेंद्र स्वरूप गुप्ता!
समाजसेवी श्री कृष्ण चंद्र पोरवाल, श्री संजीव पोरवाल, सर्वेश कुमार पोरवाल, मनु गुप्ता, श्याम राज गुप्ता, डॉ संजय गुप्ता, सुशील कुमार गुप्ता, शिवम पोरवाल, अनिल कुमार गुप्ता, शैलेंद्र कुमार गुप्ता, कौशलेंद्र पोरवाल, गिरिराज पोरवाल, भानु प्रकाश गुप्ता, विकास गुप्ता, मुकेश गुप्ता, सुरेंद्र कुमार पोरवाल, पवन पोरवाल, अवनींद्र कुमार पोरवाल, रवींद्र कुमार गुप्ता, अनुराग गुप्ता! गोष्टी के दौरान आयोजक श्री रविंद्र बाबू गुप्ता के द्वारा सभी आगंतुक पदाधिकारियों एवं सदस्यों गोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे डॉक्टर साहब का एवं सभी ने एक दूसरे का माल्यार्पण कर स्वागत सत्कार किया!

09 सितंबर 2018 दिन रविवार को आयोजित चिकित्सा परीक्षण एवं परामर्श शिविर के दौरान उपस्थित सभी सदस्यों एवं समाज के व्यक्तियों को BSNL की एक एक सिम कार्ड उपलब्ध कराए जाने की विशेष घोषणा श्री शैलेंद्र कुमार गुप्ता BSNL इटावा के द्वारा की गई तथा उनके द्वारा यह बताया गया कि उक्त तिथि पर सभी लोग अपने आधार कार्ड की पठनीय प्रति अवश्य साथ में लाएं तभी सिम कार्ड की देयता संभव हो सकेगी!

इसके उपरांत अध्यक्ष श्री सर्वेश कुमार पोरवाल के द्वारा उपस्थित सभी जनों का आभार व्यक्त किया गया तथा श्री रवींद्र बाबू गुप्ता को गोष्ठी के सफल आयोजन हेतु धन्यवाद दिया गया! गोष्ठी का समापन अध्यक्षता कर रहे डॉक्टर साहब देवेंद्र कुमार पोरवाल के द्वारा अपना धार्मिक संदेश देते हुए किया !

02/07/2018

*"RIP" का मतलब ? ?*

हमनें अक्सर देखा है कि किसी के भी मृत्यु की खबर जैसे ही आती है तो अधिकतर लोग RIP लिखकर भेजने लगते हैं। आजकल सोशल मीडिया पर RIP का प्रयोग तो अच्छे अच्छे पढ़े लिखे लोग भी बिना इसके सही अर्थ को जाने बिना सही भाव को समझे करते हैं। एक दूसरे को देख के RIP लिखने कहने की होड़ लग जाती है लाइन लग जाती है।

आखिरकार ये "RIP" है क्या ?
आजकल देखने में आया है कि किसी मृतात्मा के प्रति RIP लिखने का "फैशन" सा चल पड़ा है। ऐसा इसलिए हुआ है, क्योंकि कान्वेंटी दुष्प्रचार तथा विदेशियों की नकल के कारण हमारे युवाओं को धर्म की मूल अवधारणाएँ या तो पता ही नहीं हैं, अथवा विकृत हो चुकी हैं।

RIP शब्द का अर्थ होता है "Rest in Peace" (शान्ति से आराम करो) यह शब्द उनके लिए उपयोग किया जाता है जिन्हें कब्र में दफनाया गया हो। क्योंकि ईसाई अथवा मुस्लिम मान्यताओं के अनुसार जब कभी "जजमेंट डे" अथवा "क़यामत का दिन" आएगा, उस दिन कब्र में पड़े ये सभी मुर्दे पुनर्जीवित हो जाएँगे। अतः उनके लिए कहा गया है, कि उस क़यामत के दिन के इंतज़ार में "शान्ति से आराम करो"।

लेकिन हिन्दू धर्म की मान्यताओं के अनुसार शरीर नश्वर है, आत्मा अमर है इसलिये हिन्दू शरीर को जला दिया जाता है, अतः उसके "Rest in Peace" का सवाल ही नहीं उठता। हिन्दू धर्म के अनुसार मनुष्य की मृत्यु होते ही आत्मा निकलकर किसी दूसरे नए जीव/ काया/ शरीर/ नवजात में प्रवेश कर जाती है। उस आत्मा को अगली यात्रा हेतु गति प्रदान करने के लिए ही श्राद्धकर्म की परंपरा निर्वहन एवं शान्तिपाठ आयोजित किए जाते हैं।

अतः किसी ‌ *जैन मृतात्मा हेतु*
"ॐ अर्हम नमः "🙏

*हिन्दू मृतात्मा हेतु*
"विनम्र श्रद्धांजलि"🙏, "श्रद्धांजलि"🙏,
"आत्मा को सदगति प्रदान करें" 🙏
जैसे वाक्य विन्यास लिखे जाने चाहिए।
जबकि किसी *मुस्लिम अथवा ईसाई* मित्र के परिजनों की मृत्यु उपरांत उनके लिए " *RIP* " लिखा जा सकता है।

होता भी यह है कि श्रद्धांजलि देते समय भी हम शॉर्टकट (?) अपनाने की आदत से हममें से कई मित्र हिन्दू मृत्यु पर भी "RIP" ठोंक आते हैं। यह विशुद्ध "अज्ञान और जल्दबाजी" है, इसके अलावा कुछ नहीं।

अतः आप सभी कोशिश करें कि भविष्य में यह गलती ना हो एवं हम लोग "दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि" प्रदान करें ना कि उसे "RIP" (Apart) करें

15/06/2018

Streetperformers at Union Sq Park NY - one of which is RIDICULOUSLY amazing - make sure you watch to the end to see the finale!

Address

Tehseel Xing, Garipura
Etawah
206001

Opening Hours

Monday 9am - 9pm
Tuesday 9am - 9pm
Wednesday 9am - 9pm
Thursday 9am - 9pm
Friday 9am - 9pm
Saturday 9am - 9pm

Telephone

+917017151120

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Hind Medical Store Etawah मनु गुप्ता posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Hind Medical Store Etawah मनु गुप्ता:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram