06/08/2018
आज दिनांक 5 अगस्त 2018 दिन रविवार को श्री पोरवाल समाज-इटावा की मासिक गोष्ठी वरिष्ठ संरक्षक श्री रवींद्र बाबू गुप्ता के फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित निवास पर सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई! गोष्ठी की अध्यक्षता डॉ देवेंद्र कुमार पोरवाल (पोरवाल क्लीनिक) द्वारा की गई! गोष्ठी के दौरान समिति के द्वारा सर्वसम्मति से निम्नलिखित निर्णय लिए गए,
जिन पर अध्यक्ष श्री सर्वेश कुमार पोरवाल के द्वारा अपनी स्वीकृति प्रदान की गई --
1- डॉक्टर संजय पोरवाल एवं डॉ देवेंद्र कुमार पोरवाल की देखरेख में आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति पर आधारित चिकित्सा परीक्षण एवं परामर्श शिविर का आयोजन दिनांक 9 सितंबर 2018 दिन रविवार को समय सुबह 10:00 बजे से सायंकाल 4:00 बजे तक स्थान-श्री गौरीशंकर धर्मशाला, झम्मन लाल कलारी इटावा पर किया जाएगा !
2- कार्यकारिणी के सदस्यों का वार्षिक सदस्यता शुल्क ₹1000 निर्धारित किया गया है जो सामान्य रूप से श्री पोरवाल समाज इटावा के सभी सहयोगियों द्वारा प्रतिवर्ष दी जाने वाली सहयोग राशि से अतिरिक्त होगा, परंतु इसे प्रत्येक सदस्य एवं सहयोगी के सामान्य सहयोग राशि में प्रकाशित होने के दौरान संयोजित करके पत्रिका में दर्शाया जाएगा!
3- श्री अवनींद्र कुमार पोरवाल को उनकी क्षमता एवं उत्सुकता व इच्छा को देखते हुए श्री पोरवाल समाज, इटावा का मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया क्योंकि यह पद अपनी अति व्यस्तता को दृष्टिगत रखते हुए पूर्वाधिकारी द्वारा हटाए जाने की पेशकश की गई थी!
4- नवयुवक श्री नितिन गुप्ता इंजीनियर फ्रेंड्स कॉलोनी इटावा को उनकी क्षमता एवं समाज के लिए कार्य करने की उत्सुकता को देखते हुए सह मीडिया प्रभारी सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया!
सबसे महत्वपूर्ण बिंदु यह आया कि चिकित्सा एवं परामर्श शिविर हेतु व्यय होने वाली राशि का वहन कार्यकारिणी के सभी सदस्यों एवं सम्मानित जनों के द्वारा किया जाएगा इस निर्णय में तत्काल प्रभाव से चार चांद लगाते हुए डॉ देवेंद्र कुमार गुप्ता (पोरवाल क्लीनिक), श्री कृष्ण चंद्र पोरवाल (मैनेजर पूर्वांचल बैंक), श्री सुशील कुमार गुप्ता (प्रवक्ता रामवती राज बहादुर डिग्री कॉलेज पृथ्वीपुरा इटावा), श्री संजीव पोरवाल (जय पैलेस होटल वाले), शैलेंद्र गुप्ता (BSNL), भानु प्रकाश गुप्ता (एकाउंटेंट पोस्ट ऑफिस), विकास गुप्ता (प्रधानाध्यापक), मंत्री मुकेश गुप्ता (M K एजेंसीज रामलीला रोड), सुरेंद्र कुमार पोरवाल (मेलोडी आइसक्रीम वाले), अनुराग गुप्ता (प्रधानाचार्य) के द्वारा एक-एक हजार (₹1000) की नगद धनराशि एवं श्री अवनींद्र पोरवाल के द्वारा ₹1000 का चेक प्रदान किया गया ! अध्यक्ष श्री सर्वेश कुमार पोरवाल एवं महामंत्री श्री मनु गुप्ता के द्वारा सभी उपर्युक्त सहयोगियों का ह्रदय से आभार व्यक्त किया गया !
गोष्ठी के दौरान निम्नलिखित समाजसेवियों की सराहनीय उपस्थिति रही-- वरिष्ठजन श्री रविंद्र बाबू गुप्ता, डॉक्टर देवेंद्र कुमार पोरवाल, श्री राजेंद्र स्वरूप गुप्ता!
समाजसेवी श्री कृष्ण चंद्र पोरवाल, श्री संजीव पोरवाल, सर्वेश कुमार पोरवाल, मनु गुप्ता, श्याम राज गुप्ता, डॉ संजय गुप्ता, सुशील कुमार गुप्ता, शिवम पोरवाल, अनिल कुमार गुप्ता, शैलेंद्र कुमार गुप्ता, कौशलेंद्र पोरवाल, गिरिराज पोरवाल, भानु प्रकाश गुप्ता, विकास गुप्ता, मुकेश गुप्ता, सुरेंद्र कुमार पोरवाल, पवन पोरवाल, अवनींद्र कुमार पोरवाल, रवींद्र कुमार गुप्ता, अनुराग गुप्ता! गोष्टी के दौरान आयोजक श्री रविंद्र बाबू गुप्ता के द्वारा सभी आगंतुक पदाधिकारियों एवं सदस्यों गोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे डॉक्टर साहब का एवं सभी ने एक दूसरे का माल्यार्पण कर स्वागत सत्कार किया!
09 सितंबर 2018 दिन रविवार को आयोजित चिकित्सा परीक्षण एवं परामर्श शिविर के दौरान उपस्थित सभी सदस्यों एवं समाज के व्यक्तियों को BSNL की एक एक सिम कार्ड उपलब्ध कराए जाने की विशेष घोषणा श्री शैलेंद्र कुमार गुप्ता BSNL इटावा के द्वारा की गई तथा उनके द्वारा यह बताया गया कि उक्त तिथि पर सभी लोग अपने आधार कार्ड की पठनीय प्रति अवश्य साथ में लाएं तभी सिम कार्ड की देयता संभव हो सकेगी!
इसके उपरांत अध्यक्ष श्री सर्वेश कुमार पोरवाल के द्वारा उपस्थित सभी जनों का आभार व्यक्त किया गया तथा श्री रवींद्र बाबू गुप्ता को गोष्ठी के सफल आयोजन हेतु धन्यवाद दिया गया! गोष्ठी का समापन अध्यक्षता कर रहे डॉक्टर साहब देवेंद्र कुमार पोरवाल के द्वारा अपना धार्मिक संदेश देते हुए किया !