Bhajja Ayurved pharmacy

Bhajja Ayurved pharmacy yuvika

19/09/2020
वायरस संक्रमण सर्दी जुखाम खांसी एलर्जी गले की खराश कफ का जमा होने के कारण मनुष्य को रोग का सामना करना पड़ रहा हैं। इन सभ...
26/06/2020

वायरस संक्रमण सर्दी जुखाम खांसी एलर्जी गले की खराश कफ का जमा होने के कारण मनुष्य को रोग का सामना करना पड़ रहा हैं। इन सभी रोगों से छुटकारा पाने के लिए भज्जा आयुष संजीवनी क्वाथ (चूर्ण) के निरंतर प्रयोग लाभकारी सिद्ध हो रहा है।
ये एक हर्बल चाय के रूप में भी प्रयोग कर सकते हैं ।
एक बार अवश्य प्रयोग करें।

आज के युग में नवजात शिशु को सेहत को लेकर सभी माता-पिता वह पूरा परिवार ध्यान देता है कि उसकी सेहत  तंदुरुस्त रहे कमजोर ना...
06/06/2020

आज के युग में नवजात शिशु को सेहत को लेकर सभी माता-पिता वह पूरा परिवार ध्यान देता है कि उसकी सेहत तंदुरुस्त रहे कमजोर ना हो जिसको पुराने जमाने में हमारे बुजुर्ग अच्छे तंदुरुस्ती वाले तेल की मालिश करते थे। परंतु आज अनेक कंपनी सिर्फ अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए टीवी पर विज्ञापन के माध्यम से अनेक प्रकार से भ्रमित कर बच्चों की सेहत से खिलवाड़ किया जा रहा है। अधिकतर कंपनी केमिकल का प्रयोग कर अपने व्यापार को बढ़ा रहे हैं इन सभी को देखते हुए हमारे द्वारा विशेष आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों से निर्मित व जैतून तेल के गुणों से युक्त बच्चों की तंदुरुस्ती के लिए के लिए विशेष तेल बनाया गया है जिसके प्रयोग से बच्चों में विशेष लाभ प्राप्त हुआ है।
1-पसली चलना सर्दी जुखाम निमोनिया से बचाता है।
2- मच्छरों से सुरक्षा प्रदान करता है ।
3-लकवा पोलियो व कमजोर शिशु की हड्डियों को मजबूती।
प्रदान करता है।
4-बच्चों के सूखा रोग में लाभदायक है।
इसके अलावा बच्चो की सभी प्रकार की समस्याओं को दूर कर बच्चों को तंदुरुस्त रखता हैं।

14/05/2020

Address

Bhajja Ayurved Pharmacy D-32 Site/2
Faizabad
224001

Telephone

+919889173298

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bhajja Ayurved pharmacy posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Bhajja Ayurved pharmacy:

Share