Yash polyclinic

Yash polyclinic We treat he cure

02/08/2025

📢 Yash Polyclinic – अयोध्या में सेवा और संवेदना का नया नाम

🪷 Yash की स्मृति में समर्पित – हर मरीज के लिए सच्ची सेवा



🔷 यहाँ मिलती हैं विशेष सुविधाएँ:

✅ बिना ऑपरेशन बवासीर, भगंदर व फिशर का इलाज (क्षारसूत्र द्वारा)
✅ गर्भवती महिलाओं की विशेष देखभाल व परामर्श
✅ बच्चों की बीमारियों का संपूर्ण समाधान
✅ कमज़ोरी, रक्त की कमी, थकावट का असरदार इलाज
✅ सर्दी, खांसी, बुखार, पेट दर्द जैसी सामान्य परेशानियों की जांच व उपचार
✅ स्वस्थ जीवनशैली हेतु आयुर्वेदिक सलाह व औषधियाँ
✅ पुरुषों व महिलाओं की गुप्त बीमारियों का निजता के साथ इलाज
✅ सस्ती फीस, आत्मीय व्यवहार और ईमानदार सलाह



📍 स्थान: शांति नगर, पूरे हुसैन, अयोध्या
📞 संपर्क करें: 9452025732
👨‍⚕️ डॉ. सुनील कुमार गुप्ता (क्षारसूत्र विशेषज्ञ)



🔔 एक बार आइए – फर्क खुद महसूस कीजिए

👉 यह पोस्ट अपने रिश्तेदारों और मित्रों के साथ शेयर करें,
ताकि ज़रूरतमंदों तक सही इलाज और सेवा पहुँचे।

🟤 निःशुल्क क्षारसूत्र चिकित्सा शिविर 🟤भगंदर, बवासीर, फिशर, नासूर जैसी जटिल बीमारियों का आयुर्वेदिक समाधान!🕘 समय: सुबह 9 ...
31/07/2025

🟤 निःशुल्क क्षारसूत्र चिकित्सा शिविर 🟤

भगंदर, बवासीर, फिशर, नासूर जैसी जटिल बीमारियों का आयुर्वेदिक समाधान!

🕘 समय: सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक
📍 स्थान: यश पॉलीक्लिनिक, शांति नगर, पूरे हुसैन, अयोध्या]

✅ विशेषताएं:
🔸 आयुर्वेदिक पद्धति से बिना ऑपरेशन इलाज
🔸 कोई चीरा, कोई टांका नहीं
🔸 मरीज को तुरंत चलने-फिरने की सुविधा
🔸 अनुभवी वैद्य और चिकित्सकों की टीम

👨‍⚕️ आयोजक:
डॉ. एस.के. गुप्ता, आयुर्वेदाचार्य
(विशेषज्ञ – भगंदर, बवासीर, फिस्टुला, पाइलोनाइडल साइनस)

📞 संपर्क करें अभी:
📱 9452025732

🌿 प्राचीन आयुर्वेद – आधुनिक समाधान के साथ
🙏🏻 स्वस्थ जीवन की ओर पहला कदम यहीं से शुरू करें!

31/07/2025

क्षारसूत्र चिकित्सा शिविर
निःशुल्क क्षारसूत्र चिकित्सा शिविर - आपके स्वास्थ्य की रक्षा के लिए!
📢 आयुर्वेद की प्राचीन चिकित्सा पद्धति - क्षारसूत्र से पाएं स्थायी समाधान!
आप या आपके प्रियजन अर्श (पाइल्स), भगंदर (फिस्टुला), या गुदा क्षेत्र से संबंधित अन्य समस्याओं से पीड़ित हैं? चिंता न करें! हमारे निःशुल्क क्षारसूत्र चिकित्सा शिविर में आएं और अनुभवी आयुर्वेदिक विशेषज्ञों से मुफ्त उपचार प्राप्त करें।
📅 कब? 25 august 2025 से 30 August 2025]
🕒 समय: सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक]
📍 कहां? यशपॉलिक्लिनिक
सुलतानपुर रोड़ पूरेहुसैन घोसियाना अयोध्या
डॉ एस के गुप्ता
BAMS (DU)
PGCKS (Parul University) वड़ोदरा
PGCKS (PGIA)Jodhpur
7905022024
क्यों चुनें क्षारसूत्र चिकित्सा?
✅ कम दर्द, बिना बड़े चीरे के उपचार
✅ रोग के जड़ से खत्म होने की संभावना
✅ तेज रिकवरी, कम समय में अस्पताल से छुट्टी
✅ 99% सफलता दर, आयुर्वेद की प्राचीन और वैज्ञानिक पद्धति
शिविर में क्या-क्या सुविधाएं?
• निःशुल्क परामर्श
• विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा क्षारसूत्र चिकित्सा
• मुफ्त Operation
• स्वास्थ्य जागरूकता सत्र और परामर्श
कौन शामिल हो सकता है?
सभी आयु वर्ग के लोग जो पाइल्स, फिस्टुला, या अन्य गुदा संबंधी समस्याओं से पीड़ित हैं।
कैसे पंजीकरण करें?
• 📞 संपर्क करें:⁨094520 25732⁩
• • या सीधे शिविर स्थल पर पहुंचकर पंजीकरण करें।
ध्यान दें:
• सीमित स्थान, जल्दी पंजीकरण करें!
• अपने साथ आधार कार्ड या अन्य पहचान पत्र लाएं।
• कोविड-19 दिशानिर्देशों का पालन अनिवार्य।
🌿 आयुर्वेद के साथ स्वस्थ जीवन की ओर कदम बढ़ाएं!
इस अवसर का लाभ उठाएं और अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता दें। अपने परिवार, दोस्तों, और पड़ोसियों को भी इस निःशुल्क शिविर के बारे में बताएं।
स्वस्थ भारत, समृद्ध भारत!
आइए, मिलकर स्वास्थ्य जागरूकता फैलाएं और समाज को स्वस्थ बना

बवासीर, फिशर ,भगंदर (फिस्टुला )का क्षारसूत्र द्वारा कम दर्द बिना चीरा के सफलतम एवं बिना भर्ती हुए ,कम खर्चे में क्षार सूत्र पद्धति से इलाज करवाये ।नाककी गाँठ टॉन्सिल का क्षारकर्म .नॉन हीलिंग अल्सर डायबिटिक अल्सर पुराना घाव का उपचार
स्थान :- यशपॉलिक्लिनिक
सुलतानपुर रोड़ पूरेहुसैन घोसियाना अयोध्या
डॉ एस के गुप्ता
BAMS (DU)
PGCKS (Parul University) वड़ोदरा
PGCKS (PGIA)Jodhpur
7905022024

30/07/2025

Yash Polyclinic


🏥 यश पॉलीक्लिनिक

❝विश्वास, सेवा और समाधान का केंद्र❞

Shanti Nagar, Pure Hussain, Ayodhya
Dr. S.K. Gupta – क्षारसूत्र विशेषज्ञ
📞 मो.: 9452025732



🔬 यहाँ उपलब्ध सेवाएँ:

✅ पाइल्स (बवासीर)
✅ फिशर (गुदाद्वार की दरार)
✅ फिस्टुला (भगंदर)
✅ पाइलोनिडल साइनस
✅ पुराने घाव (Non-Healing Wounds)
✅ त्वचा रोग व अन्य आयुर्वेदिक चिकित्सा



🌿 100% आयुर्वेदिक और सर्जरी-रहित उपचार!
• बिना ऑपरेशन
• बिना अस्पताल भर्ती
• कम खर्च में स्थायी इलाज
• अनुभवी और प्रमाणित चिकित्सक द्वारा इलाज



🔶 विशेषता – क्षारसूत्र चिकित्सा

आचार्य सुश्रुत द्वारा विकसित प्राचीन तकनीक
जो आज भी अत्यधिक प्रभावी और सुरक्षित मानी जाती है।



🕒 समय:

प्रातः 10:00 बजे – सायं 6:00 बजे तक
(रविवार को भी खुला)



🧘‍♂️ आयुर्वेद की ओर लौटिए –

रोगों से मुक्ति पाइए!

📍 स्थान:
Yash Polyclinic, Shanti Nagar, Pure Hussain, Ayodhya
📞 मो 094520 25732

30/07/2025
18/07/2025

क्षारसूत्र चिकित्सा शिविर
निःशुल्क क्षारसूत्र चिकित्सा शिविर - आपके स्वास्थ्य की रक्षा के लिए!
📢 आयुर्वेद की प्राचीन चिकित्सा पद्धति - क्षारसूत्र से पाएं स्थायी समाधान!
आप या आपके प्रियजन अर्श (पाइल्स), भगंदर (फिस्टुला), या गुदा क्षेत्र से संबंधित अन्य समस्याओं से पीड़ित हैं? चिंता न करें! हमारे निःशुल्क क्षारसूत्र चिकित्सा शिविर में आएं और अनुभवी आयुर्वेदिक विशेषज्ञों से मुफ्त उपचार प्राप्त करें।
📅 कब? 25 जुलाई 2025 से 30 जुलाई 2025]
🕒 समय: सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक]
📍 कहां? यशपॉलिक्लिनिक
सुलतानपुर रोड़ पूरेहुसैन घोसियाना अयोध्या
डॉ एस के गुप्ता
BAMS (DU)
PGCKS (Parul University) वड़ोदरा
PGCKS (PGIA)Jodhpur
7905022024
क्यों चुनें क्षारसूत्र चिकित्सा?
✅ कम दर्द, बिना बड़े चीरे के उपचार
✅ रोग के जड़ से खत्म होने की संभावना
✅ तेज रिकवरी, कम समय में अस्पताल से छुट्टी
✅ 99% सफलता दर, आयुर्वेद की प्राचीन और वैज्ञानिक पद्धति
शिविर में क्या-क्या सुविधाएं?
• निःशुल्क परामर्श
• विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा क्षारसूत्र चिकित्सा
• मुफ्त Operation
• स्वास्थ्य जागरूकता सत्र और परामर्श
कौन शामिल हो सकता है?
सभी आयु वर्ग के लोग जो पाइल्स, फिस्टुला, या अन्य गुदा संबंधी समस्याओं से पीड़ित हैं।
कैसे पंजीकरण करें?
• 📞 संपर्क करें:094520 25732
• • या सीधे शिविर स्थल पर पहुंचकर पंजीकरण करें।
ध्यान दें:
• सीमित स्थान, जल्दी पंजीकरण करें!
• अपने साथ आधार कार्ड या अन्य पहचान पत्र लाएं।
• कोविड-19 दिशानिर्देशों का पालन अनिवार्य।
🌿 आयुर्वेद के साथ स्वस्थ जीवन की ओर कदम बढ़ाएं!
इस अवसर का लाभ उठाएं और अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता दें। अपने परिवार, दोस्तों, और पड़ोसियों को भी इस निःशुल्क शिविर के बारे में बताएं।
स्वस्थ भारत, समृद्ध भारत!
आइए, मिलकर स्वास्थ्य जागरूकता फैलाएं और समाज को स्वस्थ बना

बवासीर, फिशर ,भगंदर (फिस्टुला )का क्षारसूत्र द्वारा कम दर्द बिना चीरा के सफलतम एवं बिना भर्ती हुए ,कम खर्चे में क्षार सूत्र पद्धति से इलाज करवाये ।नाककी गाँठ टॉन्सिल का क्षारकर्म .नॉन हीलिंग अल्सर डायबिटिक अल्सर पुराना घाव का उपचार
स्थान :- यशपॉलिक्लिनिक
सुलतानपुर रोड़ पूरेहुसैन घोसियाना अयोध्या
डॉ एस के गुप्ता
BAMS (DU)
PGCKS (Parul University) वड़ोदरा
PGCKS (PGIA)Jodhpur
7905022024

नि:शुल्क क्षारसूत्र चिकित्सा शिविर📅 दिनांक: 25/7/2025 🕒 समय: 9-5 baje shaam 📍 स्थान: https://maps.app.goo.gl/TVZb6hAnb5e...
17/07/2025

नि:शुल्क क्षारसूत्र चिकित्सा शिविर
📅 दिनांक: 25/7/2025
🕒 समय: 9-5 baje shaam
📍 स्थान: https://maps.app.goo.gl/TVZb6hAnb5ezQJgt9?g_st=ipc
आयोजक: Yash Polyclinic
नि:शुल्क चिकित्सा सेवाएँ 🌟
• क्षारसूत्र चिकित्सा: बवासीर, भगंदर, फिस्टुला, और अन्य गुदा संबंधी रोगों के लिए आयुर्वेदिक उपचार।
• विशेषज्ञ परामर्श: अनुभवी आयुर्वेदिक चिकित्सकों द्वारा मुफ्त परामर्श।
• जाँच और निदान: आधुनिक और आयुर्वेदिक तकनीकों से मुफ्त जाँच।
विशेषताएँ:
✅ कोई शुल्क नहीं – पूरी तरह नि:शुल्क!
✅ अनुभवी चिकित्सकों की टीम।
✅ स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण।
✅ सीमित सीटें – पहले आओ, पहले पाओ।
कैसे शामिल हों?
• पंजीकरण: [पंजीकरण की प्रक्रिया, 094520 25732
• संपर्क: 9452025732
💡 ध्यान दें: कृपया अपने साथ कोई भी पूर्व मेडिकल रिपोर्ट लाएँ।
आयुर्वेद के प्राकृतिक उपचार से स्वस्थ जीवन की ओर बढ़ें!

सभी का स्वागत है! अपने परिवार और मित्रों को भी सूचित करें!

Find local businesses, view maps and get driving directions in Google Maps.

17/07/2025

yashpolyclinic would love your feedback. Post a review to our profile.

Post a review to our profile on Google

19/04/2025

😁कुछ दिन पहले मेरे पास एक फ्रेंड रिक्वेस्ट आई ।

यह किसी #नीतू के नाम से थी ।

एक्सैप्ट करने से पहले मैने आदतन उसकी प्रोफाइल को चैक किया...

तो पता चला अभी तक उसकी मित्रता सूची में कोई भी नहीं है। शक हुआ कि कहीं कोई फेक तो नहीं है ।

फिर सोचा नहीं...., हो सकता है फेसबुक ने इस यूजर को नया मानते हुए इसे मेरे साथ मित्रता करने के लिए सज्जेस्ट किया हो...

प्रोफाइल फोटो नदारद देखकर मैनें अंदाजा लगाया.. शायद नई हो.. और उसे फोटो अपलोड करनी नहीं आती या फिर वो संकोची हो सकती है..

खैर मैनें रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर ली।

सबसे पहले उसकी ओर से धन्यवाद आया..

फिर मेरे हर स्टेटस को #लाईक_और_कमेंटस मिलने शुरू हो गए ।

मैं अपने इस नए कद्रदान को पाकर बेहद खुश हुआ..

सिलसिला आगे बढ़ा और अब मेरी निजी जिंदगी से संबधित कमेंटस आने लगे । मेरी पसंद नापसंद को पूछा जाने लगा ।

अब वो कुछ #रोमांटिक_सी_शायरी भी पोस्ट करने लगी थी..

एक दिन मोहतरमा ने पूछा : क्या आप अपनी #बीवी_से_प्यार करते हैं ?

मैनें झट से कह दिया : हाँ..

वो चुप हो गई ।

अगले दिन उसने पूछा : क्या आपकी मैडम #सुंदर है ??

इस बार भी मैने वही जवाब दिया : हाँ बहुत सुंदर है ।

अगले दिन वो बोली : क्या आपकी बीवी खाना अच्छा बनाती है?

" बहुत ही स्वादिष्ट" मैनें जवाब दिया ।

फिर कुछ दिन तक वो नजर नहीं आई ।

अचानक कल सुबह उसने मैसेज बाक्स में लिखा "मैं आपके शहर में आई हूँ... क्या आप मुझसे #मिलना चाहेंगे..??"

मैनें कहा : जरूर...

"तो ठीक है आ जाइये #सिने_गार्डन में मिल भी लेंगे और #मूवी भी देख लेंगे" ।

मैनें कहा नहीं- "मैडम आप आ जाइये मेरे #घर पर...
मेरे #बीवी_बच्चे आपसे मिलकर खुश होंगे ।
मेरी बीवी के हाथ का खाना भी खाकर देखियेगा।

बोली : नहीं, मैं आपकी मैडम के सामने नहीं आऊँगी ,आपने आना है तो आ जाओ ।

मैंने उसे अपने यहाँ बुलाने की काफी कोशिश की मगर वो नहीं मानी ।

वो बार बार अपनी पसंद की जगह पर बुलाने की जिद पर अड़ी थी...

और मैं उसे अपने यहाँ ।

वो झुंझला उठी और बोली : ठीक है मैं वापिस जा रही हूँ । तुम डरपोक अपने घर पर ही बैठो।

मैनें फिर उसे #समझाने का प्रयास किया और सार्वजनिक स्थल पर मिलने के खतरे गिनायें पर वो नहीं मानी ।

हार कर मैंने कह दिया : मुझसे मिलना है तो मेरे परिवार वालों के सामने मिलो नहीं तो अपने घर जाओ ।

वो #ऑफलाइन हो गई ।

शाम को घर पहुँचा,तो डायनिंग टेबल पर #लज़ीज_खाना सजा हुआ था ।

मैनें पत्नी से पूछा: कोई आ रहा है क्या खाने पर ??

वो बोली...
हाँ, #नीतू आ रही है ।

मैंने कहा... क्या???
वो तुम्हें कहाँ मिली तुम उसे कैसे जानती हो??

"तसल्ली रखिये साहब, वो #मैं ही थी..
आप मेरे जासूसी मिशन के दौरान परीक्षा में #पास हुए...

आओ मेरे सच्चे हमसफर, खाना खायें, ठंडा हो रहा है...!!
👩🏻👩🏻👩🏻‍🌾👱🏻‍♀💁🏻👩🏻👩🏻??

टाईम रहते पत्नी का मोबाईल चेक नहीं किया होता... तो आज यह पोस्ट करने लायक ना होता..।।
🙄🤫🙄🌹🙄🤫🙄

20/03/2025
19/02/2025

गर्भावस्था (प्रेग्नेंसी) के दौरान कुछ खास सावधानियां बरतना ज़रूरी होता है, ताकि माँ और बच्चे दोनों का स्वास्थ्य सुरक्षित रहे। नीचे कुछ महत्वपूर्ण सावधानियां दी गई हैं:

1. सही खान-पान अपनाएं

संतुलित आहार लें जिसमें हरी सब्जियां, फल, दूध, दही, अंडे, दाल और प्रोटीन युक्त भोजन शामिल हो।

जंक फूड, अधिक मसालेदार और तले-भुने भोजन से बचें।

रोज़ाना पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं।

2. नियमित डॉक्टर से जाँच कराएं

गर्भावस्था के दौरान समय-समय पर डॉक्टर से जाँच करवाना ज़रूरी है।

सभी आवश्यक मेडिकल टेस्ट कराएं और डॉक्टर द्वारा दी गई दवाइयां नियमित रूप से लें।

3. तनाव से दूर रहें

मानसिक शांति के लिए योग और ध्यान करें।

अनावश्यक चिंता और तनाव से बचें, क्योंकि इससे बच्चे के विकास पर असर पड़ सकता है।

4. व्यायाम और हल्की शारीरिक गतिविधि करें

डॉक्टर की सलाह के अनुसार हल्की एक्सरसाइज और वॉक करें।

भारी वजन उठाने या ज़्यादा मेहनत वाले काम करने से बचें।

5. नींद पूरी लें

कम से कम 7-8 घंटे की नींद लें।

सोते समय बाईं करवट लेना ज्यादा फायदेमंद होता है, क्योंकि इससे बच्चे को उचित मात्रा में ऑक्सीजन मिलती है।

6. हानिकारक आदतों से बचें

शराब, सिगरेट और किसी भी प्रकार के नशे से पूरी तरह दूर रहें।

अधिक कैफीन (चाय और कॉफी) का सेवन न करें।

7. संक्रमण से बचाव करें

हमेशा साफ-सफाई का ध्यान रखें।

बीमार व्यक्ति से दूरी बनाए रखें और किसी भी असामान्य लक्षण पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

8. दवाइयों का सेवन डॉक्टर की सलाह से करें

बिना डॉक्टर की सलाह के कोई भी दवाई न लें, क्योंकि कुछ दवाइयां बच्चे के विकास को प्रभावित कर सकती हैं।

9. यात्रा करने में सावधानी बरतें

पहली और अंतिम तिमाही में लंबी यात्रा करने से बचें।

सफर के दौरान आरामदायक कपड़े पहनें और ज़्यादा थकावट से बचें।

अगर कोई भी असामान्य लक्षण जैसे तेज़ बुखार, अत्यधिक उल्टी, पेट में तेज दर्द या किसी और परेशानी का अनुभव हो, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

Address

Sultanpur Road Pure Husain
Faizabad
224133

Opening Hours

Monday 9am - 5pm
Tuesday 9am - 5pm
Wednesday 9am - 5pm
Thursday 9am - 5pm
Friday 9am - 5pm
Saturday 9am - 5pm
Sunday 9am - 5pm

Telephone

+917905022024

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Yash polyclinic posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Yash polyclinic:

Share