Yash polyclinic

Yash polyclinic We treat he cure

👉 हजारों मरीजों का आयुर्वेद की क्षारसूत्र विधि से सफल इलाज कर चुके हैं ।🧑‍⚕️ अनुभवी डाक्टर द्वारा इलाज किया जाता है ।⏺बव...
09/06/2024

👉 हजारों मरीजों का आयुर्वेद की क्षारसूत्र विधि से सफल इलाज कर चुके हैं ।
🧑‍⚕️ अनुभवी डाक्टर द्वारा इलाज किया जाता है ।

⏺बवासीर और फिशर
⏺भगन्दर (फिस्टुला)
⏺बावसीर, भगंदर से परेशान है?
⏺️बिना चीर फाड़ के इलाज होता है ।
⏺️ बवासीर जड़ से खत्म ।
⏺पायें इनसे छुटकारा

🩵आपकी पूरी सहायता करेंगे...
📞 अभी कॉल करे - ⁨079050 22024⁩

बवासीर, फिशर ,भगंदर (फिस्टुला )का क्षारसूत्र द्वारा कम दर्द बिना चीरा के सफलतम एवं  बिना भर्ती हुए ,कम खर्चे में क्षार स...
03/06/2024

बवासीर, फिशर ,भगंदर (फिस्टुला )का क्षारसूत्र द्वारा कम दर्द बिना चीरा के सफलतम एवं बिना भर्ती हुए ,कम खर्चे में क्षार सूत्र पद्धति से इलाज करवाये ।नाककी गाँठ टॉन्सिल का क्षारकर्म
स्थान :- यशपॉलिक्लिनिक
सुलतानपुर रोड़ पूरेहुसैन घोसियाना अयोध्या
डॉ एस के गुप्ता
BAMS (DU)
PGCKS (Parul University) वड़ोदरा
7905022024

बवासीर, फिशर ,भगंदर (फिस्टुला )का क्षारसूत्र द्वारा कम दर्द बिना चीरा के सफलतम एवं  बिना भर्ती हुए ,कम खर्चे में क्षार स...
26/05/2024

बवासीर, फिशर ,भगंदर (फिस्टुला )का क्षारसूत्र द्वारा कम दर्द बिना चीरा के सफलतम एवं बिना भर्ती हुए ,कम खर्चे में क्षार सूत्र पद्धति से इलाज करवाये ।नाककी गाँठ टॉन्सिल का क्षारकर्म
स्थान :- यशपॉलिक्लिनिक
सुलतानपुर रोड़ पूरेहुसैन घोसियाना अयोध्या
डॉ एस के गुप्ता
BAMS (DU)
PGCKS (Parul University) वड़ोदरा
7905022024
Time 2 baje se 6baje tak

बवासीर, फिशर ,भगंदर (फिस्टुला )का क्षारसूत्र द्वारा कम दर्द बिना चीरा के सफलतम एवं  बिना भर्ती हुए ,कम खर्चे में क्षार स...
18/05/2024

बवासीर, फिशर ,भगंदर (फिस्टुला )का क्षारसूत्र द्वारा कम दर्द बिना चीरा के सफलतम एवं बिना भर्ती हुए ,कम खर्चे में क्षार सूत्र पद्धति से इलाज करवाये ।नाककी गाँठ टॉन्सिल का क्षारकर्म
स्थान :- यशपॉलिक्लिनिक
सुलतानपुर रोड़ पूरेहुसैन घोसियाना अयोध्या
डॉ एस के गुप्ता
BAMS (DU)
PGCKS (Parul University) वड़ोदरा
7905022024

04/05/2024
क्षार सूत्र चिकित्सा क्या है?क्षार सूत्र चिकित्सा एक पैरासर्जिकल आयुर्वेदिक थेरेपी है, जिसे ब्लडलेस सर्जरी भी कहा जाता ह...
07/04/2024

क्षार सूत्र चिकित्सा क्या है?
क्षार सूत्र चिकित्सा एक पैरासर्जिकल आयुर्वेदिक थेरेपी है, जिसे ब्लडलेस सर्जरी भी कहा जाता है. इस थेरेपी के अंतगर्त फिस्टुला या पाइल्स के मामलों में सर्जरी इंस्ट्रूमेंट्स की जगह क्षार (एल्कली) के माध्यम से की जाती है. यह आयुर्वेद विज्ञान में बताए गए सबसे प्राचीन, प्राकृतिक और सुरक्षित पैरसर्जिकल थेरेपीज में से एक है.

इसके लिए मरीज को छुट्टी लेने की भी जरूरत नहीं होती है. बिना शरीर में जख्म बने और खून निकले ही इन समस्याओं का उपचार क्षार सूत्र चिकित्सा में किया जाता है. क्षार की प्रमुख विशेषता ये है कि यह सर्जिकल इंस्ट्रूमेंट के बिना किसी भी अंग को काटने, हटाने की क्षमता रखता है.

क्षार यानी एल्कली उन पदार्थों को बोला जाता है, जो जल में आसानी से घुल जाते हैं. क्षार सूत्र चिकित्सा में कुछ औषधीय पौधों का प्रयोग किया जाता है, जैसे यव, अर्क, लटजीरा आदि. जिन पौधों के क्षार बनाए जाते हैं, उनके 5 अंग यानी पत्ती, जड़, तना, फूल और फल को सबसे पहले धोकर सुखा लिया जाता है. इसके बाद इनके छोटे-छोटे टुकड़े कर एक बर्तन में रख उसको जला दिया जाता है.

इसके बाद इस राख को करीब 8 गुना अधिक जल में घोला जाता है. एक महीन कपड़े की मदद से इस पानी को 21 बार छाना जाता है और फिर भाप बनने तक इसे उबाला जाता है. अंत में बर्तन में जो लाल या भूरे रंग का पाउडर शेष रह जाता है, उसे ही क्षार कहते है. इसे हवा के संपर्क से दूर रखने के लिए एक कांच की शीशी में जमा दिया जाता है.

क्षार मूल रूप से दो प्रकार के होते हैं. जिस क्षार का प्रयोग खाने के लिए किया जाता है, उन्हें पानीय (खाने लायक) क्षार कहते हैं. वहीं, जिनका इस्तेमाल घाव या किसी अंग विशेष पर किया जाता है, उन्हें प्रतिसारणीय (शरीर पर लगाने वाले) क्षार कहते हैं. क्षार सूत्र चिकित्सा में प्रतिसारणीय क्षार का ही इस्तेमाल होता

Pure hushain ghoshiyana, Manas Nagar, Faizabad, Uttar Pradesh 224001, India

बवासीर, फिशर ,भगंदर (फिस्टुला )का क्षारसूत्र द्वारा कम दर्द बिना चीरा के सफलतम एवं  बिना भर्ती हुए ,कम खर्चे में क्षार स...
06/04/2024

बवासीर, फिशर ,भगंदर (फिस्टुला )का क्षारसूत्र द्वारा कम दर्द बिना चीरा के सफलतम एवं बिना भर्ती हुए ,कम खर्चे में क्षार सूत्र पद्धति से इलाज करवाये ।नाककी गाँठ टॉन्सिल का क्षारकर्म/अर्शोंग्राम दूरबीन द्वारा जाँचकीसुविधा/महिलाडाक्टर की उपलब्धता
स्थान :- यशपॉलिक्लिनिक
सुलतानपुर रोड़ पूरेहुसैन घोसियाना अयोध्या
डॉ एस के गुप्ता
BAMS (DU)
PGCKS (Parul University) वड़ोदरा
7905022024

25/02/2024


  ासीर, फिशर ,भगंदर (फिस्टुला )का क्षारसूत्र द्वारा बिना खून बहाए  बिना चीरा फाड़ी के सफलतम एवं  बिना भर्ती हुए ,कम खर्च...
24/02/2024

ासीर, फिशर ,भगंदर (फिस्टुला )का क्षारसूत्र द्वारा बिना खून बहाए बिना चीरा फाड़ी के सफलतम एवं बिना भर्ती हुए ,कम खर्चे में क्षार सूत्र पद्धति से इलाज करवाइ ।
स्थान :- यशपॉलिक्लिनिक
सुलतानपुर रोड़ पूरेहुसैन घोसियाना अयोध्या


डॉ एस के गुप्ता
BAMS (DU)
PGCKS (Parul University) वड़ोदरा
7905022024

23/02/2024

बवासीर, फिशर ,भगंदर (फिस्टुला )का क्षारसूत्र द्वारा बिना खून बहाए बिना चीरा फाड़ी के सफलतम एवं बिना भर्ती हुए ,कम खर्चे में क्षार सूत्र पद्धति से इलाज करवाइ ।
स्थान :- यशपॉलिक्लिनिक
सुलतानपुर रोड़ पूरेहुसैन घोसियाना अयोध्या


डॉ एस के गुप्ता
BAMS (DU)
PGCKS (Parul University) वड़ोदरा
7905022024

14/02/2024

नाक की कैविटी के अंदर छोटे दर्द रहित नोन-कैंसरयुक्त वृद्धि कभी-कभी आपके नींद के पैटर्न पर असर डाल कर आपको परेशान कर सकती हैं। कभी-कभी जलन पैदा करने वाले पदार्थों (जैसे धूल, धुआँ, ठंड, एलर्जी की गंध) के कारण इन वृद्धियों में सूजन आ सकती है और ये नाक के रास्ते में भी सूजन उत्पन्न कर सकती है, जिससे कभी-कभी नाक के मार्ग और साइनस अवरुद्ध हो सकते हैं।
नेज़ल पॉलिप्स होने का ख़तरा किन व्यक्तियों में अधिक होता है?

नाक के अंदर गांठ (नेज़ल पॉलिप) आमतौर पर जलन या सूजन संबंधी स्थितियों के दीर्घकालिक संपर्क में रहने से विकसित होती है और आमतौर पर 30 या 40 की उम्र के व्यक्तियों को प्रभावित करती है। सामान्यतः ये नाक के दोनों तरफ हो सकती हैं। सिर्फ एक तरफ़ विकसित होने वाले नेज़ल पॉलिप को तुरंत चिकित्सीय ध्यान की आवश्यकता होती है क्योंकि यह कैंसर हो सकती है।
इसके कारण हो सकते हैं:
दमा (asthma)
एलर्जिक राइनाइटिस, जिसे हे फीवर भी कहते हैं
क्रॉनिक साइनसाइटिस
सिस्टिक फाइब्रोसिस
बार-बार होने वाले संक्रमण
डेविएटेड नेज़ल सेप्टम (डीएनएस) के कारण नाक के बंद होने के कारण
एस्पिरिन संवेदनशीलता
विटामिन डी की कमी
ऊँची मात्रा में आईजीई स्तर

नेज़ल पॉलिप्स के लक्षण क्या होते हैं?
सामान्यतः छोटे पॉलीप अनदेखे रह जाते हैं क्योंकि आमतौर पर उनके कोई लक्षण नहीं होते हैं। लेकिन जैसे-जैसे वे बड़े होते हैं, वे कई जटिलताओं का कारण बन सकते हैं, जिनमें शामिल हैं:

बहती नाक
लगातार नाक में भारीपन महसूस होना
जुखाम का गले के पीछे रिसाव
सूंघने में समस्याएँ
स्वाद की समस्याएँ
सिरदर्द, कान में भराव और दर्द होना
चेहरे में दर्द महसूस होना
दांतों में दर्द (मुख्यतः ऊपरी दांतों में)
खर्राटे और नींद की समस्याएँ
नाक से खून आना (नकसीर)- कैंसरीय वृद्धि का एक चेतावनी संकेत
डॉक्टर के पास कब जाना चाहिए?
अगर आपके लक्षण आपको अधिक परेशानी पहुँचा रहे हैं या आपके दैनिक क्रियाकलापों पर असर डाल रहे हैं तो आप अपने डॉक्टर से उपयुक्त सलाह ले कर अपनी समस्याओं का समाधान प्राप्त सकते हैं।

गंभीर साँस की समस्या जैसे साँस लेने में दिक़्क़त आना
बुखार के साथ तेज़ी से बढ़ते हुए लक्षण महसूस होना
देखने की क्षमता में समस्याएँ और आँखों की गतिविधियों में दर्द अनुभव होना
आँखों के चारों ओर सूजन आना
सिर में तेज दर्द और सिर को झुकाने में तकलीफ़ होना
बार-बार नकसीर आना
नेज़ल पॉलिप्स की जटिलताएँ:
नाक में उपस्थित ये पॉलीप सूजन के कारण सामान्य हवा के प्रवाह और तरल पदार्थों के निकास को अवरुद्ध कर सकते हैं, जिससे कई प्रकार की समस्याएँ उत्पन्न हो सकती हैं, जिनमें शामिल हैं;

ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एप्निया (ओएसए)
बार-बार अस्थमा होना
साइनस का संक्रमण
नेज़ल पॉलिप्स का निदान कैसे किया जाता है?
पॉलीप का निदान करने के लिए आपके डॉक्टर आपके स्वास्थ्य इतिहास और एलर्जी, दमा आदि के बारे में पूछ सकते हैं। इसके बाद, वे एक छोटे सूक्ष्म, लचीली ट्यूब, जिसमें एक छोटा सा कैमरा जुड़ा होता है (जिसे नेज़ल एंडोस्कोप कहते हैं), की सहायता से आपके नाक के अंदर की स्थिति को बारीकी से देखते हैं। कभी-कभी, डॉक्टर नाक की कैविटी और साइनस का सीटी स्कैन करवाने की सलाह भी देते हैं।
नेज़ल पॉलिप्स का उपचार कैसे किया जाता है?
पॉलीप की स्थिति और उपचार की आवश्यकता के आधार पर, आपका डॉक्टर क्षारकर्मद्वारा सफल चिकित्साकरसकताहै

7905022024

25/01/2024

पायलोनिडल साइनस का निदान

पायलोनिडल साइनस का निदाऩ एक पूर्ण शारीरिक परीक्षण के साथ शुरू होता है, डॉक्टर एक या अधिक पिलोनाइडल सिस्ट के लक्षणों का पता लगाने के लिए आपके नितंबों की क्रीज की जांच करता है। इन रेड लम्पस को आंखों से आसानी से देखा जा सकता है क्योंकि ये बहार ही दिखाई देते हैं। आपके नितंबों के बीच एक या एक से अधिक छोटी गांठ होना, पिलोनाइडल फोड़ा बनने की शुरुआत हो सकती है। ऐसी गांठें मिलने पर, डॉक्टर आपसे ये सवाल पूछ सकता है जैसे:

क्या ये लक्षण कुछ ही दिनों में तेजी से बढ़े हैं?
क्या आपको बैठते समय दर्द महसूस होता है?
क्या आपने सिस्ट के रंग में कोई परिवर्तन देखा है?
क्या आपने सूजन से ब्लीडिंग होते देखी है?
क्या आपको कोई अन्य लक्षण या शिकायत है?
क्या गांठ में से कोई तरल पदार्थ या पस निकलता है?
बहुत कम मामलों में, आपको सीटी स्कैन या एमआरआई(MRI) कराने की सलाह दी जा सकती है।

पायलोनिडल साइनस का उपचार

पायलोनिडल साइनस को ठीक करने के लिए सर्जरी की ज़रूरत होती है क्योंकि वे ज्यादातर मामलों में अपने आप ठीक नहीं होते हैं। प्रक्रिया के दौरान, प्रोक्टोलॉजिस्ट पूरे साइनस ट्रैक्ट को अलग करने के लिए क्षारसूत्र का इस्तेमाल करते है। क्षारसूत्र पायलोनिडल साइनस सर्जरी सटीकता प्रदान करती है साथ ही साथ इस सर्जरी से ये समस्या फिर नहीं होती और मरीज जल्द ही ठीक हो जाते हैं
7905022024

23/01/2024

आप सभी से निवेदन की आज का कोई भी समाचार पत्र यदि आपके घर आता है तो उसे पढ़कर संभाल कर रखे और अलमारी में रख दे क्योकि भगवान श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कीविस्तृत खबर है उसमें हमारे राजा राम के बारेमें है उस अखबार को कचरे में न जाने दे आने वाली पीढ़ी के लिए ये अखबार इतिहास का हिस्सा है ओर हमारे लिए भी है जब भी राम मंदिर का जिक्र होगा ये अखबार गवाह होगा इसको संम्भाल कर रखे ये मेसेज आगे से आगे भेजे ताकि लोग अखबार को संभाल कर रखे जय श्री राम 🙏🙏

14/01/2024

क्षार् कर्म क्या है?

क्षार का अर्थ है अपामार्ग की राख से प्राप्त दाहक पदार्थ। ये क्षार क्षारीय हैं और विभिन्न एनोरेक्टल स्थितियों के इलाज के लिए भी उपयोगी हैं। बवासीर, फिशर और फिस्टुला के इलाज के लिए क्षार कर्म एक प्रभावी और गैर-आक्रामक आयुर्वेद उपचार है।
क्षार कर्म न केवल एक हल्की गैर-आक्रामक प्रक्रिया है बल्कि यह गुदा नलिका को प्रभावित करने वाली स्थिति का भी प्रभावी ढंग से इलाज करती है। इसके अलावा दोबारा होने की संभावना भी कम होती है. यह आयुर्वेद के माध्यम से सभी एनोरेक्टल रोगों का इलाज करने का एक बेहतर विकल्प है और इसके अलावा यह सभी गंभीर शल्य चिकित्सा पद्धतियों का प्रतिस्थापन है।

क्षार चिकित्सा के लाभ

ऑपरेशन के बाद का दर्द तीव्रता में हल्का होता है
कोई रक्तस्राव नहीं
न्यूनतम अस्पताल में भर्ती - एक दिवसीय देखभाल
पुनरावृत्ति की कोई गुंजाइश नहीं
प्रणालीगत रोग भी इस प्रक्रिया से गुजर रहे हैं।
असंयम, स्टेनोसिस और स्ट्रिकचर जैसी कोई सर्जिकल जटिलताएँ नहीं।
क्षर कर्म की विधि

क्षार कर्म में मांसपेशियों को आराम देने के लिए रोगी को लोकल एनेस्थीसिया की एक खुराक दी जाती है। एक लुब्रिकेटेड स्लिट प्रोक्टोस्कोप को गुदा में डाला जाता है और रंग बदलने और जलाने के लिए आंतरिक ढेर द्रव्यमान पर क्षरा लगाया जाता है।
इसके अलावा, क्षार को निष्क्रिय करने के लिए ढेर के द्रव्यमान को नींबू के रस से धोया जाता है और एक रेक्टल पैक लगाया जाता है। इस प्रक्रिया के दौरान कोई दर्द या असुविधा नहीं होती है क्योंकि रोगी नींद की स्थिति में होता है।

क्षारकर्म का उपयोग
क्षार कर्म की सहायता से हम त्वचा रोग, एलर्जी की स्थिति, गुदामें फिस्टुला, साइनस, बवासीर, ठीक न होने वाले अल्सर और मस्सा पिलोनिडल साइनस नाककाबढ़ामांस का इलाज कर सकते हैं।

7905022024

नाक के अंदर गांठ या पॉलिप (Nasal Polyps) नाक की श्लेष्म झिल्ली की मांसल बढ़ोतरी होती है. ये सूजे हुए टिश्यू का एक नरम सा...
08/01/2024

नाक के अंदर गांठ या पॉलिप (Nasal Polyps) नाक की श्लेष्म झिल्ली की मांसल बढ़ोतरी होती है. ये सूजे हुए टिश्यू का एक नरम सा टुकड़ा होता है, जो ठीक वैसे ही होते हैं, जैसे अंगूर. आमतौर पर ये नाक के दोनों तरफ़ हो सकती हैं.
नाक के पॉलिप्स के कुछ लक्षण:
नाक में रुकावट और जमाव
सुनने में दिक्कत
चेहरे और सिर में दर्द
ऊपर के दांतों में दर्द
चीज़ों की सुगंध लेने में दिक्कत
नाक के पॉलिप्स बनने की संभावना इन लोगों में ज़्यादा होती है:
जिन लोगों को एलर्जी या अस्थमा है
जो लोग लंबे समय तक जलन या सूजन संबंधी स्थितियों के संपर्क में रहते हैं
नाक के पॉलिप्स का निदान आमतौर पर उनकी विशिष्ट दिखावट के आधार पर किया जाता है.
क्षारपातन द्वारा नेजलपॉलिप कासफलतापूर्वक चिकित्सा कियाजाताहै

01/01/2024

Happy new year @24

28/12/2023
27/12/2023

नाक का बढ़ा हुआ मास / नाक की एलर्जी का आयुर्वेदिक मे सबसे अच्छा ईलाज....

#,drskgupta

We treat he cure

Friendship is the only cement that will ever hold the world together
27/12/2023

Friendship is the only cement that will ever hold the world together

Address

Sultanpur Road
Faizabad
224133

Opening Hours

Monday 9am - 5pm
Tuesday 9am - 5pm
Wednesday 9am - 5pm
Thursday 9am - 5pm
Friday 9am - 5pm
Saturday 9am - 5pm
Sunday 9am - 5pm

Telephone

+917905022024

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Yash polyclinic posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Yash polyclinic:

Videos

Share


Other Medical & Health in Faizabad

Show All