09/07/2025
भाग्य का निर्माण पुरुषार्थ की जमीन पर होता है - ऋतंभरा
साध्वी ऋतंभरा ने फरीदाबाद में दिए भारत भाग्य निर्माता अलंकरण
शुभसमय वैदिक फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पहुंची साध्वी ऋतंभरा
फरीदाबाद । White Print
वृंदावन में वात्सल्य ग्राम का संचालन करने वाली विश्व विख्यात संत साध्वी ऋतंभरा फरीदाबाद पहुंचीं। जहां उन्होंने शुभसमय वैदिक फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्र निर्माण में जुटे लोगों को भारत भाग्य निर्माता अलंकरण प्रदान किया। इस अवसर पर संस्था की पत्रिका व्हाइट प्रिंट का भी विमोचन किया गया।
इस अवसर पर साध्वी ऋतंभरा ने कहा कि भाग्य का निर्माण पुरुषार्थ की जमीन पर होता है। जब हम अपने भाग्य का निर्माण कर रहे होते हैं वास्तव में राष्ट्र का निर्माण कर रहे होते हैं। उन्होंने कहा कि मुझे ज्ञात हुआ है कि यहां बैठा एक-एक व्यक्ति अपने आप में एक संस्थान है। उन्होंने शुभसमय वैदिक फाउंडेशन द्वारा यज्ञ और योग के क्षेत्र में किए जाने वाले कार्यों की प्रशंसा की और इस सुंदर अलंकरण समायोजन की भी सराहना की।
साध्वी ऋतंभरा ने कहा कि स्वर्णिम भारत की जो श्रेष्ठता है वह हमारे मनीषियों के अंदर से उपजी है, वह बाहरी और भौतिक नहीं है। उन्होंने कहा कि हमें अपने अतीत के भारत को याद रखना होगा।
इस अवसर पर पहुंचे हरियाणा सरकार के मंत्री विपुल गोयल ने शुभसमय वैदिक फाउंडेशन के कार्यों की सराहना की और इसे आज की जरूरत बताया। वहीं मंत्री राजेश नागर ने कहा कि एक पत्रकार के रूप में शकुन रघुवंशी की श्रेष्ठता पहले से सिद्ध है और इस किरदार में भी वह समाज के लिए बेहतर करेंगे। इसके लिए हम शुभकामनाएं देते हैं। उनके द्वारा प्रकाशित पत्रिका व्हाइट प्रिंट समाज को दिशा दिखाने का काम करेगी। कार्यक्रम में परम शक्ति पीठ के महामंत्री संजय भैया की प्रमुख रूप से मौजूद रहे। शुभसमय वैदिक फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं व्हाइट प्रिंट पत्रिका के संपादक शकुन रघुवंशी ने सभी का स्वागत एवं धन्यवाद किया।
इस अवसर पर जीवा लर्निंग सिस्टम के इनोवेटर ऋषिपाल चौहान, परफेक्ट ब्रेड के मालिक एच के बत्रा, स्लेजहैमर ग्रुप के सीईओ डॉ प्रदीप मोहंती, उद्यमी एवं समाजसेवी कैलाश शर्मा, प्रेम पसरिचा, अरुण बजाज, राजकुमार अग्रवाल, मधु गुप्ता, योगी तेजपाल सिंह, सोहन पाल छौंकर, मनमोहन गुप्ता, माधवी हंस, तपन रावत, अजय प्रताप भड़ाना, रूप सिंह नागर, विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय कोषाध्यक्ष रमेश गुप्ता, हरियाणा लोक सेवा आयोग के पूर्व सदस्य हरेंद्र पाल सिंह राणा, पार्षद मुकेश डागर, पूर्व पार्षद रोहित सिंगला, शिक्षाविद दीपक यादव, नवीन चौधरी, अनिल रावल, आनंद मेहता, भारत भूषण शर्मा, डॉ सतीश फोगाट, बत्रा अस्पताल के निदेशक डॉ पंकज बत्रा, मेट्रो अस्पताल की वाइस प्रेसिडेंट डॉ सना तारिक, रेड क्रॉस के फिजियोथैरेपी सेंटर हेड डॉ राकेश कुमार, आरबीए डेंटल केयर निदेशक डॉ पुनीता दुग्गल, एआर मेकओवर नोएडा की सीईओ आरती रघुवंशी, परम शक्ति पीठ के राष्ट्रीय समन्वयक बीआर सिंगला, सुप्रीम कोर्ट के वकील विकास वर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश खटाना, समाजसेवी ललित शर्मा, सर्वोत्तम ऋषि लाल किताब वाले, हरियाणा सरकार में मंत्री राजेश नागर के मीडिया सलाहकार पत्रकार राजेश नागर को भारत भाग्य निर्माता अलंकरण से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जीवा पब्लिक स्कूल और आदि आर्ट फाउंडेशन के बच्चों ने सुंदर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं।