Shree Ram Ayurveda Aspataal

Shree Ram Ayurveda Aspataal Ayurvedic consultation , para-surgical procedure and distant treatment by sending ayurvedic medicine

मेरा रंग दे बसंती चोला..23 मार्च आज ही के दिन महान क्रांतिकारी भगत सिंह,सुखदेव व राजगुरु को फांसी हुई थी।पुण्यतिथि पर शत...
23/03/2025

मेरा रंग दे बसंती चोला..23 मार्च आज ही के दिन महान क्रांतिकारी भगत सिंह,सुखदेव व राजगुरु को फांसी हुई थी।
पुण्यतिथि पर शत-शत नमन🙏

14/03/2025

सभी देशवासियों को होली की बहुत बहुत बधाई हार्दिक शुभकामनाएं

13/03/2025

सभी देशवासियों को होलिका दहन की हार्दिक शुभकामनाएं

20/01/2025

*शुगर के लिए आयुर्वेदिक फार्मूला*
1 तुलसी पत्ता
2 बेलपत्र
3 आंवला
4 दाना मेथी
5 करेला
6 जामुन गुठली
7 नीम की पत्ती
8 नीम गिलोय
9 गुड़मार
10 डोडा पनीर
शुगर के लिए ये 10 जड़ी बुटिया बराबर मात्रा में पाउडर मिक्स करके खाली पेट सुबह शाम 2/2 चम्मच लेने से शुगर कंट्रोल रहती है। जड़ से कभी भी खत्म नहीं होती है । जड़ से खत्म करने के भ्रामक विज्ञापनों में ना फंसे अधिक जानकारी के लिए आप मुझे
Call 9818339262

🇮🇳  #आंवला 😊प्रकृति का सर्वश्रेष्ठ उपहार अमृतफल आंवला...❤️ संस्कृत में इसे अमृता, अमृतफल, आमलकी, पंचरसा इत्यादि, अंग्रेज...
08/12/2024

🇮🇳 #आंवला 😊
प्रकृति का सर्वश्रेष्ठ उपहार अमृतफल आंवला...

❤️ संस्कृत में इसे अमृता, अमृतफल, आमलकी, पंचरसा इत्यादि, अंग्रेजी में 'एँब्लिक माइरीबालन' या इण्डियन गूजबेरी तथा लैटिन में 'फ़िलैंथस एँबेलिका' (Phyllanthus emblica) कहते हैं। यह वृक्ष समस्त भारत में जंगलों तथा बाग-बगीचों में होता है। इसकी ऊँचाई 20 से 25 फुट तक, छाल राख के रंग की, पत्ते इमली के पत्तों जैसे, किंतु कुछ बड़े तथा फूल पीले रंग के छोटे-छोटे होते हैं। फूलों के स्थान पर गोल, चमकते हुए, पकने पर लाल रंग के, फल लगते हैं, जो आँवला नाम से ही जाने जाते हैं। वाराणसी का आँवला सब से अच्छा माना जाता है। यह वृक्ष कार्तिक में फलता है।

आयुर्वेद के अनुसार हरीतकी (हड़) और आँवला दो सर्वोत्कृष्ट औषधियाँ हैं। इन दोनों में आँवले का महत्त्व अधिक है। चरक के मत से शारीरिक अवनति को रोकनेवाले अवस्थास्थापक द्रव्यों में आँवला सबसे प्रधान है। प्राचीन ग्रंथकारों ने इसको शिवा (कल्याणकारी), वयस्था (अवस्था को बनाए रखनेवाला) तथा धात्री (माता के समान रक्षा करनेवाला) कहा है।

इसका प्रयोग किसी भी रूप में किया जाय इसके गुणों में कोई कमी नहीं आती है. प्राचीन काल से ही इसे सर्वगुण सम्पन्न फल माना जाता रहा है. विटामिन्स और भी कई रासायनिक गुणों से समृद्ध ये फल सर्दियों में खासकर उपलब्ध होता है.

अचार, सब्जी, छुन्दा, मुरब्बा व सुपारी के रूप में विभिन्न प्रकार से इसका उपयोग हम किया करते हैं.

हर साल की तरह इस साल भी हमने बना ली "आंवला कैंडी".

बिल्कुल सादा और सरल तरीके से. एक किलो ताजा रसीला आंवला लेकर उन्हें एक दिन के लिए पानी में भिगोकर रखें और दूसरे दिन आंवला को अच्छी तरह से धोकर स्टीमर में 12-15 मिनट तक मध्यम आंच पर भाप से पका लें.

बाद में स्टीमर से निकालकर उन्हें हल्का सा ठंडा होने दें और उनकी फांके निकालकर गुठलियों को अलग कर लें.

आंवला की फांको को एक गहरे बर्तन में लेकर उन पर एक इंच ऊपर तक चीनी भर लें और ढक्कन लगाकर रख दें.

एक दिन बाद आप देखेंगे कि चीनी पूरी तरह घुलकर रस बन गई है और आंवले ऊपर तैर रहे हैं, तो आप इस मिश्रण को एक साफ चम्मच से अच्छी तरह हिलाकर वापस ढककर 2-3 दिन के लिए रख दें, ध्यान रखें कि इसे दिन में एक दो बार चम्मच से चलाते रहें, ताकि फफूंद नही लगे.

दो दिन के बाद आप देखेंगे कि आंवले रस से भरकर नीचे डूब गए हैं. इसे एक दिन के लिए और रखकर आंवलों को रस में से निकालकर एक बड़े थाल में फैलाकर धूप में रखें. दिनभर की तेज धूप से इसका रस सूख जाता है.

बाद में इन सूखे हुए आंवलों को एक बर्तन में रखकर उन पर पिसी हुई चीनी, कालीमिर्च पाउडर और पिसा हुआ काला नमक डालकर अच्छी तरह से चलाएं ताकि सभी आंवलों पर कोटिंग हो जाये.

बाद में इस चटपटी ज़ायकेदार स्वास्थ्यवर्धक आंवला कैंडी को एक साफ कांच के मर्तबान में भरकर रख दें और फिर इसे अपनी सुविधानुसार खाने का आनंद लें।

#नेचुरल

03/11/2024
सभी देशवासियों को गोवर्धन पूजा एवं अन्नकूट महोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएँ।🥳❤️बोलिए गिरिराज महाराज की जय।🙏
02/11/2024

सभी देशवासियों को गोवर्धन पूजा एवं अन्नकूट महोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएँ।🥳❤️
बोलिए गिरिराज महाराज की जय।🙏

12/10/2024

सभी सनातन प्रेमियों को को विजयदशमी पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं

Address

Faridabad
121005

Opening Hours

Monday 10am - 6pm
Tuesday 10am - 6pm
Wednesday 10am - 6pm
Thursday 10am - 6pm
Friday 10am - 6pm
Saturday 10am - 6pm
Sunday 10am - 2pm

Telephone

+919818339262

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Shree Ram Ayurveda Aspataal posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram