22/06/2025
प्रेस नोट
जिला फरीदाबाद में विशेष टीकाकरण सप्ताह का आयोजन – 23 जून से 28 जून 2025
जिला फरीदाबाद में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जयंती अहूजा की अध्यक्षता में विशेष टीकाकरण सप्ताह का आयोजन दिनांक 23 जून 2025 से 28 जून 2025 तक किया जा रहा है। इस सप्ताह के दौरान जिले के सभी ड्रॉपआउट एवं लेफ्टआउट बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण के माध्यम से विभिन्न जानलेवा बीमारियों से बचाया जाएगा।
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य यह है कि कोई भी बच्चा टीके से वंचित न रह जाए। आमजन से अपील की जाती है कि—
"अपने बच्चे को बीमारियों से बचाएं, सब काम छोड़ पहले टीका लगवाएं।"
5 वर्ष तक के सभी बच्चों को सभी जरूरी टीके अवश्य लगवाएं।
गांव-गांव, शहर-शहर एक ही संदेश पहुँचाना है—
"MR (खसरा-रूबेला) के दो टीकों से बच्चों को स्वस्थ बनाना है।"
डिजिटल टीकाकरण प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए ‘U-WIN ऐप’ का उपयोग करें। टीकाकरण से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए अपने क्षेत्र की एएनएम, आशा व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से संपर्क करें।
इस सप्ताह के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा बनाए गए लक्ष्य के अनुसार 496 गर्भवती महिलाओं और 3288 बच्चों को टीकाकरण किया जाना है।
डॉ. रचना मिश्रा, जिला टीकाकरण अधिकारी, ने बताया कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी नागरिकों का सहयोग आवश्यक है। जब आमजन खुद आगे आकर टीकाकरण में भाग लेंगे तभी यह अभियान पूर्ण रूप से सफल हो पाएगा।
टीकाकरण है सुरक्षा कवच – इसे अपनाएं, स्वस्थ जीवन पाएं।
जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय, फरीदाबाद