23/04/2023
प्रत्येक भारतीय को भगीरथ बनने की आवश्यकता है। पद्म श्री महेश शर्मा।
https://youtu.be/3OVbYO14HUM
कल शाम मित्रों संग वेबीनार में आने वाली बहुत ही गंभीर समस्या पर परिचर्चा का संचालन करने का सुअवसर मिला। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में पद्म श्री महेश शर्मा जी को सुनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। दूसरी वक्ता श्रीमती मनीषा माथनकर जी ने जल और हमारे अन्न दाता किसानों के साथ रहकर कैसे कार्य किया जाता है बखूबी परिभाषित किया। विज्ञान आश्रम के संस्थापक डॉ ब्रजेश राय जी ने जल संसाधन को गौ वंश के साथ के संबंध को वैज्ञानिक अनुसंधान की प्रामाणिकता को बताया। वेबीनार का शुभारंभ एवं समापन, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री सुरेन्द्र सिंह सर, (ALUMNI ASSOCIATION GOVERNMENT SCIENCE COLLEGE, JABALPUR) ने की। वक्ताओं का परिचय पर्थ आस्ट्रेलिया से जुड़े श्री संजय ठाकुर सर ने किया। आभार प्रकट हमारे मित्र प्रकृति मित्र पर्यावरण समिति के अध्यक्ष डॉ यतीष जैन जी ने किया। उपस्थित सदस्यों ने अपनी शंकाओं के समाधान के साथ अपने अनुभवों को भी साझा किया। देश के विभिन्न शहरों से एवं अन्य कई देशों से जुड़े सदस्यों की उपस्थिति सराहनीय एवं अभिनंदनीय रही।
BE THE CHANGE YOU WANT TO SEE IN THE WORLD.
ऐसे कार्यक्रमों को करने के प्रेरणास्रोत हम सभी के प्रिय बड़े भाई आदरणीय श्री प्रहलाद सिंह पटेल जी का आभार।
🙏🙏I AM A HUMMING BIRD.. 🙏🙏
हर साल 22 मार्च को विश्व जल दिवस (World Water Day 2023) मनाया जाता है. पानी की बर्बादी को रोकने और लोगों को इसका महत्व समझाने के उ.....