24/08/2025
फतेहाबाद। सद्भावना हॉस्पिटल, फतेहाबाद द्वारा आज हॉस्पिटल प्रांगण में एक भव्य नि:शुल्क मेगा हेल्थ कैम्प का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शहर और आस-पास के क्षेत्रों से 300 से अधिक मरीजों एवं नागरिकों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।
इस मेगा स्वास्थ्य शिविर में हर प्रकार की जाँचों पर विशेष छूट दी गई। प्रमुख जाँचों में PFT, न्यूरोपैथी, BMD, ऑडियोमेट्री, फाइब्रो-स्कैन आदि निशुल्क किये गए व अनेक टेस्ट ब्लड जिन पर 50% तक की छूट उपलब्ध कराई गई। शिविर का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों तक आधुनिक जाँच एवं उपचार की सुविधा पहुँचाना रहा।
कार्यक्रम का शुभारंभ श्री के.एल. सहगल एवं श्रीमती सुशीला सहगल ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर डॉ. गीता चौधरी, डॉ. सुमित भारती, श्री अनिल नारंग, श्री अर्चित आहूजा सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने सामूहिक पूजा-अर्चना कर शिविर की सफलता की मंगलकामना की।
डॉ. अंशुल सहगल ने जानकारी देते हुए कहा कि, “सद्भावना हॉस्पिटल प्रतिवर्ष इस प्रकार का मेगा हेल्थ कैम्प आयोजित करता है ताकि फतेहाबाद और आस-पास के नागरिकों को घर-आँगन पर ही संपूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ मिल सकें। इस शिविर से लोगों को बड़े शहरों तक जाने की परेशानी से राहत मिलती है और समय पर उपचार संभव हो पाता है।”
इस शिविर में डॉ. अंशुल सहगल (MBBS, MD – जनरल मेडिसिन व क्रिटिकल केयर विभाग)
• डॉ मनोज चालिया (MBBS, MS – हड्डी एवं जोड़ रोग विभाग)
• डॉ. सुमित भारती (MBBS, MD – श्वास एवं फेफड़े संबंधी रोग विभाग)
• डॉ. गीता चौधरी (MBBS, MD – स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग)
• डॉ. अंकुश कुमार (MBBS, DNB, DMRE – रेडियोलॉजी विभाग)
• डॉ. अशोक कुमार (MD, DNB – हृदय रोग विभाग)
• डॉ अंकित छाबड़ा( MD एनेस्थीसिया )
• डॉ बंसी लाल ( न्यूरो डिपार्टमेंट)
• डॉ. स्नेह जग्गा (Critical Care, MD – फिजिशियन)
• डॉ. प्रमोद कुमार (MS ENT – कान, नाक व गला रोग विभाग)
• डॉ.भव्या बंसल (BPT, MHSC – फिजियोथैरेपी विभाग)
• डॉ. नेहा मेहता (BDS – दंत व कॉस्मेटोलॉजी विभाग)
डॉ अलीशा मेहता , डॉ अंचल,डॉ प्रिंस, डॉ प्रेरणा ( मेडिकल ऑफिसर) ने अपनी सेवाएँ दी।
इस नि:शुल्क शिविर में उमड़ी भारी भीड़ ने एक बार फिर यह साबित किया कि सद्भावना हॉस्पिटल की सेवाएँ जनता के दिलों में विशेष स्थान रखती हैं।