Laxmi Charitable Blood Bank

Laxmi Charitable Blood Bank We are a Charitable Blood Bank. Our responsibility is to save lives.

08/02/2025

28 फरवरी तक सभी ब्लड ग्रुप बिना एक्सचेंज/बदले के उपलब्ध है।

*** 16 जनवरी से 31 जनवरी तक मिलेगा बिना एक्सचैंज/दिए ब्लड ***-----------------------------------------------------------...
19/01/2025

*** 16 जनवरी से 31 जनवरी तक मिलेगा बिना एक्सचैंज/दिए ब्लड ***
----------------------------------------------------------------------------------------

16/01/2025

16 जनवरी से 31 जनवरी तक मिलेगा बिना एक्सचैंज/दिए ब्लड

पॉजिटिव एवं निगेटिव PRBC की रहेगी उपलब्धता
सरकार द्वारा निर्धारित प्रोसेसिंग शुल्क पर मिलेगा ब्लड
मरीज के आधार कार्ड की कॉपी के साथ ब्लड लेने वाले सम्बन्धी का भी लगेगा आधार कार्ड

लक्ष्मी फाउंडेशन की अध्यक्षा श्रीमती लक्ष्मी सिकरवार के आदेशानुसार आगामी 16 जनवरी से 31 जनवरी तक संस्था द्वारा संचालित सुहाग नगर स्थित लक्ष्मी चैरिटेबल ब्लड बैंक से जरूरत मंद एवं सीरियस मरीजों के लिए बिना दिए ही रक्त की उपलब्धता कराने का संकल्प इस मकरसंक्रांति के पर्व पर लिया गया है।

ब्लड बैंक निदेशिका श्रीमती अर्चना सिंह ने साथ ही बताया के कोई भी मरीज का तीमारदार जिसका मरीज किसी भी सीरियस स्थिति में शहर के किसी भी हॉस्पीटल में भर्ती है इसका पूर्ण लाभ ले सकता है। मरीज के साथ बिना एक्सचेंज के ब्लड लेने वाले तीमारदार के आधार कार्ड की फोटो कॉपी लगेगी।

अर्चना सिंह ने बताया की इसी प्रकार आगे भी पूरे साल हर माह किसी न किसी प्रकार से जरूरत मंद को ब्लड उपलब्ध करते रहेंगे। संस्था की कोसिस है की ब्लड बैंक को 100% वॉलेंटरी ब्लड बैंक बनाया जाये और ज्यादा से ज्यादा ब्लड बिना एक्सचेंज के मरीजों के लिए उपलब्ध कराया जाए।

16 जनवरी से 31 जनवरी तक ब्लड की उपलब्धता के लिए हेल्पलाइन न 6395100468 पर संपर्क कर सकते है।

"अंतराष्ट्रीय रक्त दाता दिवस" पर रक्तदान कीजिए।"एक दान बचाए तीन जान"।आइए इस रक्त दान के उत्सव पर किसी के जिस्म में बहने ...
12/06/2023

"अंतराष्ट्रीय रक्त दाता दिवस" पर रक्तदान कीजिए।

"एक दान बचाए तीन जान"।

आइए इस रक्त दान के उत्सव पर किसी के जिस्म में बहने का एक मौका बनाए।

Address

Firozabad

Telephone

+916395100468

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Laxmi Charitable Blood Bank posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Laxmi Charitable Blood Bank:

Share

Category