19/07/2025
📰 आज की सुर्खियों में हमारी शक्ति ✨
जायंट्स ग्रुप ऑफ फ़िरोज़ाबाद ' महिला शक्ति' द्वारा आयोजित कल की प्रदर्शनी को आज सभी प्रमुख समाचार पत्रों में विशेष स्थान मिला —
यह हम सभी महिलाओं के सामूहिक प्रयास, समर्पण और सृजनशीलता का परिणाम है।
यह केवल समाचार नहीं, बल्कि समाज के लिए एक संदेश है कि जब महिलाएं एक मंच पर आती हैं, तो इतिहास बनता है।
समाचार माध्यमों ने हमारी नारी शक्ति, रचनात्मकता और समाज सेवा के प्रयासों को मंच देकर हम सबकी मेहनत को पहचान दी है ।
🙏 हम विशेष रूप से आभार प्रकट करते हैं सभी समाचार पत्रों, संपादकों व संवाददाताओं का, जिन्होंने इस आयोजन को शब्दों और तस्वीरों में इतनी सुंदरता से प्रस्तुत किया।
आयोजन में विशेष सहयोग देने वाली –
अध्यक्ष – श्रीमती प्राची अग्रवाल
प्रशासनिक निर्देशिका – श्रीमती रीना गर्ग
वित्त निर्देशिका - श्रीमती दीपा अग्रवाल
यूनिट डायरेक्टर - श्रीमती अनु बंसल
फेडरेशन ऑफिसर – श्रीमती रश्मि अग्रवाल
पूर्व अध्यक्ष श्रीमती रैनू अरोरा , बीना चौहान, पूनम गुप्ता, ऊषा पाराशर ,वर्तिका जैन, ऊषा पोरवाल ,डिंपल गुप्ता, रेखा यादव, नीना अग्रवाल, नीतू अग्रवाल, तनु माथुर, वर्तिका जैन, ऊषा पाराशर, डिंपल गुप्ता, नीता गुप्ता, पूनम गुप्ता, शीनू अग्रवाल, गौरी, मोनिका, सीमा, दीपाली, एकता, निहारिका, अनीता, गुंजन, निक्की आदि – का हृदय से धन्यवाद। आप सभी के बिना यह संभव नहीं था।
हर एक सहभागी, दर्शक और सहयोगी का आभार, जिन्होंने इस आयोजन को आत्मा दी।
हम और भी ऊंचाइयों की ओर बढ़ेंगे — साथ मिलकर, विश्वास के साथ।
🙏🌸
- जायंट्स श्री कल्पना राजौरिया
प्रोजेक्ट को -ऑर्डिनेटर
फेडरेशन -5
Home Group -
जायंट्स ग्रुप ऑफ़ फिरोज़ाबाद 'महिला शक्ति'
Giants Welfare Foundation 5 Giants Group of Firozabad 'Mahila Shakti' Umesh Agrawal Giants Group Of Firozabad " Mahila Shakti"
#महिला_शक्ति