29/06/2022
एक जुलाई को होगा दन्त रोग जांच शिविर का आयोजन
गदरपुर
गूलरभोज रॉड स्थित ग्रोवर डेंटल क्लीनिक के डॉ शुभम ग्रोवर (बी.डी.एस.) ने जानकारी देते हुए बताया कि एक जुलाई दिन शुक्रवार को डेंटल जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है।जिसमे अल्ट्रासोनिक मशीन द्वारा फ्री दांतो की सफाई और आधुनिक मशीनों द्वारा दांतो के समस्त रोगों की जांच की जाएगी साथ ही कुशल परामर्श सहित रोगियों को जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे दन्त रोग पीड़ित व्यक्ति समय रहते अपना सही इलाज करा सके और उनको राहत मिल सके।
अधिक जानकारी के लिए 9917939960 एवं 9997499926 नम्बर पर सम्पर्क कर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते है।।