Natural Cure for All

Natural Cure for All Rajdeep Home Healthcare Services is initiation of Healthcare Services at Doorstep In Gandhinagar eg:Medical, Nursing, Physiotherapy, Pharmacy & Equipments.

https://youtu.be/bCMaSQg6ul8?si=aZVp_bwQoYRcD3n9➡️ *बीपी,शुगर और कोलेस्ट्रोल ये बीमारियां नही बल्कि सिर्फ नासमझी और लापर...
08/12/2023

https://youtu.be/bCMaSQg6ul8?si=aZVp_bwQoYRcD3n9

➡️ *बीपी,शुगर और कोलेस्ट्रोल ये बीमारियां नही बल्कि सिर्फ नासमझी और लापरवाही है अपने शरीर के साथ*🤷🏻‍♂️
➡️ *जानिए कैसे,वीडियो को अंत तक देखे और चैनल को पसंद और शेयर अवश्य करे*😇🙏








DrRajesh D Patidar
Dhansham Holistic Health & Wellness Clinic
Natural Cure for All

Video from धनशाम क्लिनिक (समग्र स्वास्थ्य एवं कल्याण)-Holistic Health & Wellness

https://youtu.be/KpjQuaBDNNg?si=IYGDKCqvTpdr6ZAx👉एकता समाचार राजस्थान के साथ धमाकेदार साक्षात्कार (Interview) के दौरान फ...
08/12/2023

https://youtu.be/KpjQuaBDNNg?si=IYGDKCqvTpdr6ZAx
👉एकता समाचार राजस्थान के साथ धमाकेदार साक्षात्कार (Interview) के दौरान फिसली डॉक्टर की जबान 😟🤔जिससे इनको मुंह की खानी पड़ी🤦🏻‍♂️🤦🏻‍♂️🤦🏻‍♂️ और आंखे हुई नम😰😰😰*

👉🏻 *जानने के लिए वीडियो पूरा देखे की आखिर ऐसा क्या बोल दिया साहब ने*🤷🏻‍♂️

📢 एकता समाचार के साथ स्वास्थ्य प्रणाली से जुड़ा एक खास प्रकार का साक्षात्कार जिसे पूरा सुनकर आपको महसूस होगा की अ.....

26/12/2022
07/12/2022

30 नवंबर 2003 वह दिन था जब वह घर में पैदा हुई थी।

वे दिन थे जब डॉक्टर सिजेरियन डिलीवरी कराने के लिए नर्सिंग होम में इंतजार करते थे।
उन्होंने यह कहकर हममें डर पैदा करने की कोशिश की कि बच्चे का वजन 4.5 किलोग्राम है।

नौ महीने और 21 दिन बीत गए ....

भयभीत और कमजोर दिमागों पर हमला करने वाले समाज में रहते हुए, भगवान ने दया दिखाई और हमें आशीर्वाद दिया।

उस दिन अचानक अप्पा के प्रिय मित्र राजीव दीक्षित जी ने आगरा से रात भर ट्रेन में सफर करने के बाद हमारे घर में कदम रखा और अपनी उपस्थिति से उसे और भी रौशन कर दिया।

घर पर बच्चे को जन्म देने के हमारे साहसी कदम को देखते हुए, राजीव दीक्षित जी ने धीरे से बच्ची प्रणति को अप्पा की गोद से लिया और उसे अपने ऊपर सुला दिया।

इस खूबसूरत पल को इस तस्वीर में कैद किया गया है।

हम इसे इसलिए साझा कर रहे हैं, क्योंकि जिस दिन हमारी बच्ची प्रणति का जन्म हुआ, उस दिन राजीव दीक्षित जी का जन्मदिन भी था!

लेकिन दुर्भाग्य से कुछ साल बाद उसी दिन हमने अपने चमकते सितारे स्वदेशी बचाव आंदोलन के नायक राजीव दीक्षित को खो दिया।

https://chat.whatsapp.com/G1HBpXMdwd05Wqj265ObDA🌷 *स्वयं के चिकित्सक बने (Be Your Own Doctor)* 🌷 👉🏻 *चिकित्सा जगत के इति...
07/12/2022

https://chat.whatsapp.com/G1HBpXMdwd05Wqj265ObDA
🌷 *स्वयं के चिकित्सक बने (Be Your Own Doctor)* 🌷

👉🏻 *चिकित्सा जगत के इतिहास में पहली बार ऐसा कोर्स जो आपको बेहतर स्वास्थ्य देने के साथ साथ आपके जीवन को पूरी तरह रूपांतरित कर देगा और साथ ही आपको दवा,डॉक्टर एवम बीमारी के चक्रव्यूह से आजाद करके स्वस्थ, भयमुक्त एवम आनदयुक्त जीवन की और अग्रसर करेगा*

👉 *कोर्स फीस-शीघ्र ही बताई जाएगी*
👉 *कोर्स स्टार्ट - 15 दिस 2022*
👉 *कोर्स पिरिड्स - 15 से 18 दिन*
👉 *कोर्स zoom पे लाइव रहेगा।*
♻️ *कोर्स के बारे मे संक्षिप्त जानकारी*👇✅
प्रकृति,प्राणी एवम परमात्मा के आपसी सामंजस्य को समझकर,प्राकृतिक जीवन एवम प्राकृतिक जीवन के रहस्य को समझकर,गरेलू उपचार एवम स्वयं चिकित्सा (सेल्फ केयर से) सर्दी जुकाम से कोरोना जेसी गंभीर बीमारी तक का घर पर इलाज करना संभव हो पाएगा।

♻️ *कोर्स किसके लिए सही रहेगा* 👇
चिकित्सको,नर्सों,डायटिशियन,योग प्रशिक्षकों से लेकर साधारण आम आदमी एवम रोग ग्रस्त व्यक्ति तक इस कोर्स करके अपना जीवन रूपांतरित कर सकता है🤷‍♂️😇🤝

💐 *डे वाइज कोर्स कंटेंट* 💐
👉 *डे 1 to 3*
1 प्रकृति,प्राणी एवम परमात्मा का परस्पर संबंध
2 पंच महाभूत और तत्वों के आधार पर चिकित्सा
- पृथ्वी तत्व और चिकित्सा
- जलतत्व और चिकित्सा
- अग्नि तत्व और चिकित्सा
- वायु तत्व और चिकित्सा
- आकाश तत्व और चिकित्सा

👉 *डे 4 to 6*
3 पंच तत्वों का शरीर मे स्थान
4 मालिश से रोग निवारण के सीक्रेट्स
5 डाइट और रोग निवारण
- अलग अलग रोगों में उपवास के बजाय खाके रोग मुक्त करना ।
6 लंबी आयु और हेल्दी लाइफ के लिए महत्वपूर्ण नियम ।

👉 *डे 7 to 10*
7 डाइट और उसका उद्देश्य
- कार्बोहाइड्रेडस
- प्रोटीन और शरीर का निर्माण
- खनिज और लवण
- कैल्शियम और फॉस्फोरस
- लोह।आयर्न
- आयोडीन
- ताँबा
- मैग्नेशियम
- पोटैशियम
- गंधक
- शरीर रक्षा और विटामिन्स
* विटामिन ए, बी ( बी ऑल ) ,सी,डी, ई,के,
- विटामिन प्राप्ति के साधन
- खुद चुने परफेक्ट डाइट प्लान

👉 *डे 11 to 15*
8 संतुलित डाइट
9 व्यक्ति के लिए आवश्यक कैलरीज ( आयु के अनुसार )
10 हेल्दी लाइफ के लिए डाइट के आवश्यक तथ्य
11 डाइट, पाचन और शरीर क्रिया प्रणाली
- पाचन तंत्र और कार्यप्रणाली
- स्टमक
- पक्वाशय
- लिवर
- पैंक्रियाज
- छोटी आंत
- बड़ी आंत
- मलाशय
- गॉलब्लैडर
- स्प्लीन
- मेटाबोलिज्म क्रिया
- पेशी कार्य

👉 *डे 16 to 18*
12 डाइट चिकित्सा के सामान्य नियम और रोग चिकित्सा
- अजीर्ण
- आम्ल रोग
- गैस्ट्रिक अल्सर
- कब्ज
- क्रोनिक कोलायटिस
- जोंडिस
- बबासीर
- शुगर
13.रोग अनेक और उपचार एक
- अपना भोजन स्वंय चुने
- अलग अलग व्यंजन खुद कैसे बनाए।
- जीवनशैली बदलने की व्यंजन योजना कैसे बनाएं।
- किसी भी रोग को ठीक करने की व्यंजन योजना कैसे बनाए।
- किसी भी तीव्र रोग को ठीक करने की व्यंजन योजना कैसे बनाएं।
1 नास्ते से पहले का आहार
2 नास्ता
3 दोपहर का भोजन
4 शाम का नाश्ता
5 रात का भोजन

14 अपनी इच्छा के अनुसार कभी कबार बनाने वाले व्यंजन

♻️ *कोर्स के साथ अतिरिक्त लाभ (Extra Bonas)*✅👇
1👉🏻.🎗 *कोर्स पूरा होने के बाद वर्कशॉप का सर्टिफिकेट दिया जाएगा* 🎗

2.👉 *इस कोर्स में नोट्स और वीडियो भी मिलेगी।*

3.👉🏻 *महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी जिसमे आपके व्यक्तिगत स्वास्थ्य समस्याओं पर चर्चा की जाएगी*

4.👉🏻 *तीन महीनो तक आपका किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य समस्याओं के लिए परामर्श बिलकुल मुफ्त साथ ही परिवार के सदस्यों के लिए 50% छूट दी जाएगी*

5👉🏻.*यदि आप इसके आगामी एडवांस कोर्स को पूरा करते है तो आपको _"समग्र आरोग्य एवम कल्याण शिक्षक"_*
(Holistic Health & Wellness Educator) का सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा।

✍️ _*डॉ.राजेश डी.पाटीदार*_ गुजरात के प्रतिष्ठित *वरिष्ठ प्राकृतिक चिकित्सक,सम्पूर्ण आरोग्य एवम कल्याण विशेषज्ञ* हैं एवम पिछले कही वर्षो से अपनी उत्कृष्ठ सेवाओं से प्रचलित है।

♻️ शिक्षण👇
1.*BSN* (Rajasthan University of Health Science,Jaipur)
2.*ND*(Natur Cure Institute,Nashik, Maharashtra)
3.*Diabetic Educator*(Endo-viatnam Medical Board)
4.*CCCH- Govt.Brigde Course* (Govt.Medical College,Surat Topper)
5.*Emergency & Pain Management* (EPM) From Shidhar University,Pilani, Rajasthan.

♻️ अनुभव (Experiences)👇
1. गहन चिकित्सा इकाई (ICU), 1.5 वर्ष *स्टर्लिंग हॉस्पिटल, अहमदाबाद*
2.*अपोलो लाइफ* (Lifetime Wellness Rx,International for 3.5 Years)
3. *सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी*,गुजरात सरकार 2 वर्ष
4.*धनशाम होलिस्टिक हेल्थ एवम वेलनेस क्लीनिक*,मेहसाणा (वर्तमान)

♻️ अगर आपको इस कोर्स में रुचि हो या अगर आप अपने जीवन को।रूपांतरित करना चाहते हो या अगर किसी भी प्रकार की शंका हो या किसी भी प्रकार की सहायता या परामर्श के लिए निः संकोच व्यक्तिगत कॉल करे👇
☎️8460184678
या चैट करे👇
https://wa.me/message/U3OY5O4T7IRNG1

♻️ ग्रुप ज्वाइन करने के लिए👇
https://chat.whatsapp.com/G1HBpXMdwd05Wqj265ObDA

WhatsApp Group Invite

5 don’ts on your journey to weight loss ⁃Don’t make it your ONLY project ⁃Don’t see adaptation time as failure (12 weeks...
13/09/2022

5 don’ts on your journey to weight loss

⁃Don’t make it your ONLY project
⁃Don’t see adaptation time as failure (12 weeks for a response to sustained stimuli)
⁃Don’t make exercise a punishment
⁃Don’t make eating food a crime
⁃Don’t track every step, calorie, kilo.





*जामुन एक ऐसा वृक्ष जिसके अंग अंग में औषधि है।*🍇🍇अगर जामुन की मोटी लकड़ी का टुकडा पानी की टंकी में रख दे तो टंकी में शैवा...
24/07/2022

*जामुन एक ऐसा वृक्ष जिसके अंग अंग में औषधि है।*🍇

🍇अगर जामुन की मोटी लकड़ी का टुकडा पानी की टंकी में रख दे तो टंकी में शैवाल, हरी काई नहीं जमेगी और पानी सड़ेगा भी नहीं।

🍇जामुन की इस खुबी के कारण इसका इस्तेमाल नाव बनाने में बड़ा पैमाने पर होता है।

🍇पहले के जमाने में गांवो में जब कुंए की खुदाई होती तो उसके तलहटी में जामून की लकड़ी का इस्तेमाल किया जाता है जिसे जमोट कहते है।

🍇दिल्ली की निजामुद्दीन बावड़ी का हाल ही में हुए जीर्णोद्धार से ज्ञात हुआ 700 सालों के बाद भी गाद या अन्य अवरोधों की वजह से यहाँ जल के स्तोत्र बंद नहीं हुए हैं।

🍇भारतीय पुरातत्व विभाग के प्रमुख के.एन. श्रीवास्तव के अनुसार इस बावड़ी की अनोखी बात यह है कि आज भी यहाँ लकड़ी की वो तख्ती साबुत है जिसके ऊपर यह बावड़ी बनी थी। श्रीवास्तव जी के अनुसार उत्तर भारत के अधिकतर कुँओं व बावड़ियों की तली में जामुन की लकड़ी का इस्तेमाल आधार के रूप में किया जाता था।

🍇स्वास्थ्य की दृष्टि से विटामिन सी और आयरन से भरपूर जामुन शरीर में न केवल हीमोग्लोबिन की मात्रा को बढ़ाता। पेट दर्द, डायबिटीज, गठिया, पेचिस, पाचन संबंधी कई अन्य समस्याओं को ठीक करने में अत्यंत उपयोगी है।

🍇एक रिसर्च के मुताबिक, जामुन के पत्तियों में एंटी डायबिटिक गुण पाए जाते हैं, जो रक्त शुगर को नियंत्रित करने करती है। ऐसे में जामुन की पत्तियों से तैयार चाय का सेवन करने से डायबिटीज के मरीजों को काफी लाभ मिलेगा।

🍇सबसे पहले आप एक कप पानी लें। अब इस पानी को तपेली में डालकर अच्छे से उबाल लें। इसके बाद इसमें जामुन की कुछ पत्तियों को धो कर डाल दें। अगर आपके पास जामुन की पत्तियों का पाउडर है, तो आप इस पाउडर को 1 चम्मच पानी में डालकर उबाल सकते हैं। जब पानी अच्छे से उबल जाए, तो इसे कप में छान लें। अब इसमें आप शहद या फिर नींबू के रस की कुछ बूंदे मिक्स करके पी सकते हैं।

🍇जामुन की पत्तियों में एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं. इसका सेवन मसूड़ों से निकलने वाले खून को रोकने में और संक्रमण को फैलने से रोकता है। जामुन की पत्तियों को सुखाकर टूथ पाउडर के रूप में प्रयोग कर सकते हैं. इसमें एस्ट्रिंजेंट गुण होते हैं जो मुंह के छालों को ठीक करने में मदद करते हैं। मुंह के छालों में जामुन की छाल के काढ़ा का इस्तेमाल करने से फायदा मिलता है। जामुन में मौजूद आयरन खून को शुद्ध करने में मदद करता है।

🍇जामुन की लकड़ी न केवल एक अच्छी दातुन है अपितु पानी चखने वाले (जलसूंघा) भी पानी सूंघने के लिए जामुन की लकड़ी का इस्तेमाल करते।

*☘️एक कदम आयुर्वेद की ओर☘️*

🙏🏻कृपया राजीव भाई दिक्षित जी को यूट्यूब में अवश्य सुने🙏🏻

Address

Gandhinagar
382421

Opening Hours

Monday 10am - 6pm
Tuesday 10am - 6pm
Wednesday 10am - 6pm
Thursday 10am - 6pm
Friday 10am - 6pm
Saturday 10am - 2pm

Telephone

+918460184678

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Natural Cure for All posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Natural Cure for All:

Share