05/11/2025
*स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा धन हैं*
🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻
*🚶कुछ कदम अपने लिए🏃*
🇮🇳 गंगापुर सिटी लायंस क्लब दिशा 50 Day's *"फिटनेस रनिंग चैलेंज कार्यक्रम"* का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम की शुरूआत 22 नवंबर से से होगी जो अनवरत 12 जनवरी तक चलेगा।
🌷
_*Running Challenge Program*_ का मुख्य उद्देश्य लोगों में Morning Walk और शारीरिक व्यायाम के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना है ताकि हम सभी स्वस्थ और सजग हो. इस चैलेंज के माध्यम से आप नियमित रूप से चलने के लिए प्रेरित हो सकते हैं। साथ ही फिर आप किसी दूसरे व्यक्ति को भी प्रेरित कर सकते हैं।
🌷
_*कार्यक्रम के लिए जानकारी :*_
• इसमें भाग लेने का शुल्क ₹500 रखा गया है।
• कार्यक्रम में बच्चों सहित सभी उम्र के महिला और पुरुष भाग ले सकते हैं।
• सभी भाग लेने वालों को आयोजक मंडल की ओर से सर्टिफिकेट और 1 जिप्पर गिफ्ट दी जावेगी।
• Running Challenge में गंगापुर सिटी के बाहर के प्रतिभागी भी शामिल हो सकते हैं।
🌷
_*कार्यक्रम के नियम और शर्त :*_
• कार्यक्रम के अंतर्गत आप द्वारा रजिस्ट्रेशन में चयनित दूरी 3/5/7/10 KM नियमित रूप से प्रतिदिन पूरी करनी होगी।
• प्रतिदिन Running का APP स्क्रीनशॉट आपको शामिल किए गए WhatsApp Group में नियमित रूप से भेजना अनिवार्य होगा।
• स्क्रीनशॉट भेजने का समय प्रतिदिन प्रातः 9:30 बजे तक रहेगा, उसके बाद स्क्रीनशॉट मान्य नहीं किया जाएगा।
• Distance Measurement के लिए Google Fit APP काम ले सकते हैं जिसका आपका स्क्रीन शॉट भेजना होगा।
• Running आप घर की छत, सड़क, पार्क अपनी सुविधा से कहीं भी कर सकते हैं.
• कार्यक्रम के संबंध में सभी प्रकार की जानकारी केवल Whatsapp Group के माध्यम से समय समय पर दी जाती रहेगी।
🌻
आयोजक :
लायंस क्लब दिशा गंगापुर सिटी