01/06/2024
यह मामला वार्ड नं 03, पचेहरी का है.............
बिजली विभाग द्वारा की जा रही मनमानी....
................ एसडीओ/जेई गौरीगंज द्वारा , केवल लगाए जाने पर ग्रामीणों से ₹100 तार जोड़ने की वसूली की गई। पोलो से स्ट्रीट लाइट खुला ली गई जिसकी वजह से गांव में अंधेरा है। ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आये दिन गली नुक्कड़ों में आवारा पशुओं द्वारा ग्रामीणों पर हमला हो जाता है, और खंबा भी टूटा हुआ है जिसे ग्रामीणों द्वारा बांस गाड़ करके बिजली चलाया जा रहा है। जब सभासद प्रतिनिधि द्वारा जेई साहब को फोन करके इस मामले से अवगत कराया जाता है तो जेई साहब बोलते हैं इसमें लाखों रुपए लगेंगे सभासद का कोई खाता नहीं होता इसके कारण सभासद पैसा देने में असमर्थ है।