
25/02/2025
"सदियों से चलती आ रही परंपरा, पुण्य और मोक्ष का महासंगम – महाकुंभ 2025"
"महापरिवर्तनी कुंभ" या "महाकुंभ विशेष 2025 – आस्था, परंपरा और अध्यात्म का महासंगम!
हर 144 वर्षों में आने वाला यह पवित्र पर्व केवल एक मेला नहीं, बल्कि सनातन संस्कृति की जीवंत धरोहर है। गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम तट पर करोड़ों श्रद्धालु मोक्ष की कामना लिए डुबकी लगाएंगे। साधु-संतों का दिव्य सत्संग, मंत्रोच्चार की गूंज और दीपों से जगमगाती आरती – यह सब मिलकर एक अद्भुत आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार करता है।
आइए, इस महास्नान के साक्षी बनें और अपनी आत्मा को शुद्ध करें। हर हर गंगे! जय सनातन! 🔱🕉️✨"