
04/02/2025
जैसा की आपको मालूम है कि गया के रहने वाले डॉ ऋषि ने बिहार के छात्रों को हायर एजुकेशन में आर्थिक रूप से मदद कर रहा है। डॉ ऋषि के माध्यम से हजारों छात्रों को लाभ मिल रहा है। छात्रों को अब पढ़ाई के लिए कोई पैसा नहीं देना होगा, उन्हें सिर्फ अपने रहने खाने और परीक्षा शुल्क की जिम्मेदारी उठानी है। डॉ ऋषि ने कहा कि रोजमाइन ट्रस्ट के सहयोग से बच्चों के पढ़ने के सपनों को पूरा करवा रहा हूँ। उन्होंने कहा कि जो भी छात्र किसी भी कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं वो ट्रस्ट का फॉर्म भर सकते हैं। ट्रस्ट का फॉर्म भरने के लिए वे हेल्पलाइन नंबर 9661700133 पर संपर्क कर सकते हैं। ट्रस्ट से जुड़कर कौन से छात्र लाभ ले सकते हैं ये पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि कोई भी छात्र जो 50 प्रतिशत अंक से बारहवीं पास है और अपने रहने-खाने और परीक्षा शुल्क का खर्च उठा सकता है तो वो इस ट्रस्ट से जुड़कर लाभ ले सकता है।