Dr.birendra KUMAR GAYA

Dr.birendra KUMAR GAYA DR BIRENDRA KUMAR

31/08/2023

*आत्मिक खुशी एक अलग तरह की खुशी होती है। जो जीवन में हर एक को नसीब नहीं होती।*

31/08/2023

आज रक्षाबंधन है बहन भाई का पर्व है
कोई ऐसी सरकार जो बहनों की सुरक्षा करने का वचन दे

गया के महान समाजसेवी बाबू शिव कैलाश डालमिया जी  उर्फ मुन्ना डालमिया के जन्मदिवस पर शामिल होने का मौका मिला । हम मां मंगल...
29/08/2023

गया के महान समाजसेवी बाबू शिव कैलाश डालमिया जी उर्फ मुन्ना डालमिया के जन्मदिवस पर शामिल होने का मौका मिला ।
हम मां मंगला गौरी और भगवान विष्णु से उनकी दीर्घायु होने की कामना करते है ।

29/08/2023

शादी के पहले
ही
अगुआ भाग गया
I.N.D.I.A.

23/08/2023
11/08/2023
09/08/2023

*सीनियर सिटिजन होना गुनाह है ?*

भारत में 70 वर्ष की आयु के बाद वरिष्ठ नागरिक *चिकित्सा बीमा के लिए पात्र नहीं* हैं, उन्हें ईएमआई पर ऋण नहीं मिलता है।

*ड्राइविंग लाइसेंस नहीं दिया जाता है।*

उन्हें आर्थिक काम के लिए कोई *नौकरी नहीं* दी जाती है। इसलिए वे दूसरों पर निर्भर हैं।

उन्होंने अपनी युवावस्था में सभी करों का भुगतान किया था।

अब सीनियर सिटिजन बनने के बाद भी उन्हें सारे टैक्स चुकाने होंगे।

भारत में वरिष्ठ नागरिकों के लिए कोई योजना नहीं है। रेलवे पर 50% की छूट भी बंद कर दी गई।

दुःख तो इस बात है कि राजनीति में जितने भी वरिष्ठ नागरिक हैं फिर चाहे MLA हो या MP या Ministers उन्हें सबकुछ मिलेगा और पेंशन भी लेकिन सिनीअर सिटिज़न पूरी जिंदगी भर सरकार को कई तरह के टैक्स देते हैं फिर भी बुढ़ापे में पेंशन नहीं।

सोचिए अगर औलाद न संभाल पाए (किसी कारणवश ) तो बुढ़ापे में कहां जायेंगे।

यह एक भयानक और पीड़ादायक बात है।

अगर परिवार के वरिष्ठ सदस्य नाराज हो जाते हैं, तो इसका असर चुनाव पर पड़ेगा और सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

*वरिष्ठ नागरिकों की देखभाल कौन करेगा?*

वरिष्ठों में है सरकार बदलने की ताकत, उन्हें कमजोर समझकर न करें नजरअंदाज!

वरिष्ठ नागरिकों के जीवन में किसी भी तरह की परेशानी से बचने के लिए कोई ध्यान नहीं दिया जाता है।

सरकार गैर-नवीकरणीय योजनाओं पर बहुत पैसा खर्चा करती है, लेकिन यह कभी नहीं महसूस करती है कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी एक योजना आवश्यक है।

इसके विपरीत बैंक की ब्याज दर घटाकर वरिष्ठ नागरिकों की आय कम कर रहा है।

अगर मामूली पेंशन भी मिलती है जिसमें परिवार का गुजारा भी मुश्किल चलता है तो उस पर भी इन्कम टैक्स

एक भारतीय वरिष्ठ नागरिक होना एक अपराध लगता है...!

यह सब सोशल मीडिया में साझा करें आप सभी सोशल मीडिया से जुड़े हुए हैं।

आइए वरिष्ठ नागरिकों की आवाज को सरकार के कानों तक पहुंचाएं

(इस जानकारी को सभी वरिष्ठ नागरिकों की जागरूकता के लिए साझा करें।)

मैं अनसुनी आवाज को इतना जोर से सुनना चाहता हूं कि इसे एक जन आंदोलन के रूप में खड़े होने दें, हम सभी को वरिष्ठ नागरिकों ने अपने सभी मित्रों के साथ यह साझा करना चाहिए।

आपसे आग्रह है कृपया
*पढ़ने के बाद आप जरूर साझा करें* अपने सीनियर सिटिजन मित्र व शुभ-चिंतकों को...

FWD AS RECEIVED

07/08/2023

भा( प्रकाश) में 'रत होगा जब जन जन,
मन का कारा मिट जाएगी।
तभी चेतना की,
सम्पूर्ण स्वतंत्रता पर्व मनाएगी।।

06/08/2023

बाबू जी का 6 वी पुण्य तिथि पर कोलकता में आयोजित HOMOEOPATHIC SCIENTIFIC SEMINAR में बाबू जी याद में समर्पित मेरे उदावोधन

25/05/2023

उत्तर प्रदेश के वाराणसी के डॉ. जगदीश पिल्लई ने इतिहास रचा है. उन्होंने 138 घंटे 41 मिनट और 2 सेकेंड के श्रीरामचरितमानस गीत को अपनी आवाज दी है जिसे गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में स्थान मिला है. इस प्रकार श्री रामचरितमानस आधिकारिक तौर पर प्रसारित विश्व का सबसे लंबा गाना हो गया है और इसका नाम गिनीज़ बुक में दर्ज हो चुका है.

पूरी ख़बर: https://intdy.in/olumza

Address

Gaya

Telephone

+919973202122

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dr.birendra KUMAR GAYA posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Dr.birendra KUMAR GAYA:

Share

Category