20/07/2025
*श्री दिव्य आयुर्वेद आरोग्य केन्द्र संस्था द्वारा लगाया गया निःशुल्क चिकित्सा कैंप, करीब 150 मरीजों ने उठाया लाभ*
*नाडी विशेषज्ञ और अनुभवी चिकित्सक वैध संतोष कुमार गुप्ता और वैध ऐन, के, मिश्रा ने सभी को दिया उचित चिकित्सीय परामर्श*
*समाजहित में ऐसे मेडिकल कैम्प का आयोजन हितकर, आगे भी प्रयास रहेगा जारी:- पवन कुमार सिंह*
श्री दिव्य आयुर्वेद आरोग्य केन्द्र द्वारा रविवार को दिनांक 20/07/2025को मंदिर परिसर में एकदिवसीय निःशुल्क चिकित्सा कैम्प का आयोजन गणिनाथ त्रीदेव मंदिर ,विधा नगर रांची किया गया। जिसमें विभीन्न रोगों से पिडित करीब 150 मरीजों ने इस कैम्प का लाभ उठाया। कैम्प में नाडी विशेषज्ञ और अनुभवी चिकित्सक वैध संतोष कुमार गुप्ता और वैध ऐन के मिश्राने सभी को उचित चिकित्सीय परामर्श दिया एवं इलाज किया। कैम्प में शारीरिक दर्द, रीढ़ की हड्डी, साइटिका, लकवा ईत्यादि के संबंधित मरीज अधिक तर पहुंचे। कैम्प के दौरान संस्था द्वारा मुफ़्त में ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर और पल्स की जांच भी की गई और कई दवाई भी मुफ़्त में उपलब्ध कराया गया
कैम्प के आसपास के लोग अपनी बीमारी की समस्याओं को गंभीरता से लेते हैं। उन्होंने बताया की कैम्प में इतनी बड़ी संख्या में लोगों का पहुंचना इस बात की पुष्टि करती है।
कैम्प के सफल संचालन पर श्री दिव्य आयुर्वेद आरोग्य केन्द्र संस्था के सचिव श्री नवीन मिश्रा ने बताया की सामाजिक दायित्व निर्वहन अंतर्गत हम हमेशा ऐसे मेडिकल कैम्प का आयोजन करते रहें हैं। उन्होंने कहा की हमारे प्रयास का प्रतिफल है की लोग स्वास्थ्य के प्रति लोग लगातार जागरूक हो रहें है। शॉर्ट नोटिस में इस कैम्प में करीब 150 लोगों का पहुंचना इसे स्पष्ट रूप से दर्शाता है। उन्होंने बताया की श्री दिव्य आयुर्वेद आरोग्य केन्द्र समाज हित में ऐसे कैंप का लगातर आयोजन करता रहेगा ।
कैम्प को सफल बनाने में संस्था के वैध नविन मिश्रा जी,डा़ उज्जवल नारायण,ड,वैध एस,ऐन,पी सिन्हा,आरोग्य मित्र पुनम ,वैध संतोष कुमार गुप्ता,पवन कुमार , महेन्द्र साव ऐवं अन्य लोगों का सराहनीय योगदान रहा ।