Swadeshi ayurvedic massage vidhi

Swadeshi ayurvedic massage vidhi This page provides information on various massage vidhi and other ayurvedic solutions for different

16/05/2024
❤️‍🔥धंधा है -पर- गंदा है❤️‍🔥कुछ लड़कियों और औरतों द्वारा संचालित...आजकल एक नया व्यवसाय बहुत तेजी से फल फूल रहा है... जिस...
16/05/2024

❤️‍🔥धंधा है -पर- गंदा है❤️‍🔥

कुछ लड़कियों और औरतों द्वारा संचालित...
आजकल एक नया व्यवसाय बहुत तेजी से फल फूल रहा है...
जिसमें ना तो कोई लागत लगती है और
ना ही विशेष ड्रेस कोड अथवा यूनिफॉर्म की जरूरत है...
ना ही किसी आफिस या दफ्तर खोलने की समस्या..
और...

यह व्यवसाय है....
सेक्स चैट...
सेमी न्यूड वीडियो कालिंग...
फुल न्यूड वीडियो कालिंग...
और फिर "ब्लैकमेलिंग"

इस धंधे/व्यवसाय...जी हां हम बार बार इस असामाजिक कृत्य को धंधा/व्यवसाय ही कहेंगे क्योंकि इसके जरिए कमाई कर रही है स्त्रियां...

इस धंधे के प्रचार के लिए पहले अनगिनत लोगों के मैसेंजर और इनबाक्स में मैसेज भेजे जाते हैं कि मुझसे चाहे जैसी सेक्सी बात करो , बस भुगतान करो..

कुछ खास मेहनत नहीं करनी पड़ती हैं इस धंधे से जुड़ी स्त्रियों को...बस एकांत वाला कमरा चाहिए या कोई बाथरूम...
जहां वो किसी अंजान पुरुष या स्त्री से अश्लील बातें करके 100/200 रूपए वसूल सकें.... बिकनी ( ब्रा-पैंटी) में या पूर्ण निर्वस्त्र होकर, वीडियो काल पर बात करके Paytm के जरिए 300/500 वसूल सकें...

अब यदि कोई इनके जाल में फंस गया तो ये उस शख्स की बातों का स्क्रीनशॉट और रिकार्डिंग भी कर लेती हैं,
फिर शुरू होती है......ब्लैकमेलिंग...

अब आप सभी यह कहकर अपना पल्ला मत झाड़ लीजिएगा कि हमसे क्या मतलब...ना तो हमारे घर के पुरूष ऐसे हैं और ना हमारी घर की स्त्रियां और ना हम ऐसे हैं...मत भूलिए कि हम सबके बच्चों के हाथ में आनलाइन पढ़ाई के चलते हुए अब मोबाईल है और हम सबके मैसेंजर पर भी ऐसे मैसेज आए दिन आते रहते हैं...!!

आश्चर्यजनक बात तो यह है कि हमारी और आपकी जनहित या सामाजिक मुद्दों पर आधारित पोस्ट पर Community standard का हवाला देते हुए आइडी ब्लाक कर दी जाती है...मगर ऐसे खुलेआम अपने निजी अंगों को दिखाने और अश्लीलता बातों और लेखों वालियों/वालों की आइडी चलती रहती है...!!

आखिर हमारे देश के संस्कृति के रक्षक, साइबर एक्सपर्ट और नारी सशक्तिकरण के संरक्षक अथवा स्त्रीत्व का महिमा मंडन करने वाले... कैसे धृतराष्ट्र बने बैठे हुए हैं..!!

विचार करिए, चिंतन करिए...और ऐसे लोगों की आइडी पर रिपोर्ट दर्ज कराइए..!!
खुलकर विरोध करिए क्योंकि...सवाल है देश की बेटियों का, कुछ बहक गई है तो कुछ बहकाई जा रही हैं।
🙏🌹
जय हिंद 🇮🇳
ेटी_मेरी
✍️

ज्ञान भारती किताब  की  PDFs के लिए विस्तृत  जानकारी कमेंट बॉक्स में 👇
15/11/2023

ज्ञान भारती किताब की PDFs के लिए विस्तृत जानकारी कमेंट बॉक्स में 👇

दिल्ली में दर्शक नवीन उल हक को विराट कोहली का नाम लेकर चिढ़ा रहे थे। जब नवीन उल हक बल्लेबाजी कर रहे थे, तब लगातार दर्शक द...
12/10/2023

दिल्ली में दर्शक नवीन उल हक को विराट कोहली का नाम लेकर चिढ़ा रहे थे। जब नवीन उल हक बल्लेबाजी कर रहे थे, तब लगातार दर्शक दीर्घा से कोहली-कोहली का शोर गूंज रहा था।

विराट को समझ आ गया था कि इससे 24 वर्षीय युवा खिलाड़ी के करियर पर गलत प्रभाव पड़ सकता है। ऐसे में जब नवीन उल हक विराट कोहली के सामने गेंदबाजी करने आए, तब विराट ने उनसे बहुत प्यार से मुलाकात की।

इस साल IPL के दौरान विराट कोहली और नवीन उल हक के बीच विवाद हो गया था। नवीन को इसके बाद बुरी तरह ट्रोल किया गया था। विराट ने बड़ा दिल दिखाया और गिला-शिकवा दूर कर लिया।

विराट कोहली के इस बर्ताव से समझ आता है कि वह किस तरह तमाम खिलाड़ियों का ध्यान रखते हैं। इसलिए तो तमाम क्रिकेट फैंस विराट को किंग कोहली कहते हैं। Lekhanbaji को मेंशन कर बताएं नवीन उल हक के साथ रिश्ते सुधारकर विराट ने सही किया या गलत? ❤️

With Sneha Sargam Vlog – I just got recognized as one of their top fans! 🎉
23/09/2023

With Sneha Sargam Vlog – I just got recognized as one of their top fans! 🎉

शहर से गांव को जाने वाली पगडंडियांअसल मायने में सुकून को जाती है..!! 🌳❤️🌹
08/09/2023

शहर से गांव को जाने वाली पगडंडियां
असल मायने में सुकून को जाती है..!! 🌳❤️🌹

हाईस्कूल का रिजल्ट तो हमारे जमाने में आता था....जब पूरे बोर्ड का रिजल्ट 17 ℅ हो, और उसमें भी आप ने फुल्ली पास कर ली हो त...
18/08/2023

हाईस्कूल का रिजल्ट तो हमारे जमाने में आता था....जब पूरे बोर्ड का रिजल्ट 17 ℅ हो, और उसमें भी आप ने फुल्ली पास कर ली हो तो पूरे कुनबे का सीना चौड़ा हो जाता था।

“दसवीं का बोर्ड”; बचपन से ही इसके नाम से ऐसा डराया जाता था कि आधे तो वहाँ पहुँचने तक ही पढ़ाई से सन्यास ले लेते थे। जो हिम्मत करके पहुँचते, उनकी हिम्मत गुरुजन और परिजन पूरे साल ये कहकर बढ़ाते,"अब पता चलेगा बेटा, कितने होशियार हो, नवीं तक तो गधे भी पास हो जाते हैं" !!

रही-सही कसर हाईस्कूल में पंचवर्षीय योजना बना चुके साथी पूरी कर देते..." भाई, खाली पढ़ने से कुछ नहीं होगा, इसे पास करना हर किसी के लक में नहीं होता, हमें ही देख लो...

और फिर , जब रिजल्ट का दिन आता। ऑनलाइन का जमाना तो था नहीं, सो एक दिन पहले ही शहर के दो-तीन हीरो (ये अक्सर दो पंच वर्षीय योजना वाले होते थे) अपनी हीरो स्प्लेंडर या यामहा में शहर चले जाते। फिर आधी रात को आवाज सुनाई देती..."रिजल्ट-रिजल्ट"

पूरा का पूरा मुहल्ला उन पर टूट पड़ता। रिजल्ट वाले अखबार को कमर में खोंसकर उनमें से एक किसी ऊँची जगह पर चढ़ जाता। फिर वहीं से नम्बर पूछा जाता और रिजल्ट सुनाया जाता...
पाँच हजार एक सौ तिरासी ...फेल, चौरासी..फेल, पिचासी..फेल, छियासी. सप्लीमेंट्री !!
कोई मुरव्वत नहीं.. पूरे मुहल्ले के सामने बेइज्जती।

रिजल्ट दिखाने की फीस भी डिवीजन से तय होती थी, लेकिन फेल होने वालों के लिए ये सेवा पूर्णतया निशुल्क होती।

जो पास हो जाता, उसे ऊपर जाकर अपना नम्बर देखने की अनुमति होती। टोर्च की लाइट में प्रवेश-पत्र से मिलाकर नम्बर पक्का किया जाता, और फिर 10, 20 या 50 रुपये का पेमेंट कर पिता-पुत्र एवरेस्ट शिखर आरोहण करने के गर्व के साथ नीचे उतरते।

जिनका नम्बर अखबार में नहीं होता उनके परिजन अपने बच्चे को कुछ ऐसे ढाँढस बँधाते... अरे, कुम्भ का मेला जो क्या है, जो बारह साल में आएगा, अगले साल फिर दे देना एग्जाम...

पूरे मोहल्ले में रतजगा होता। चाय के दौर के साथ चर्चाएं चलती, अरे ... फलाने के लड़के ने तो पहली बार में ही ...

आजकल बच्चों के मार्क्स भी तो फेरनहाइट में आते हैं।
99.2, 98.6, 98.8.......

और हमारे जमाने में मार्क्स सेंटीग्रेड में आते थे....37.1, 38.5, 39

हाँ यदि किसी के मार्क्स 50 या उसके ऊपर आ जाते तो लोगों की खुसर -फुसर .....
नकल की होगी ,मेहनत से कहाँ इत्ते मार्क्स आते हैं।
वैसे भी इत्ता पढ़ते तो कभी देखा नहीं । (भले ही बच्चे ने रात रात जगकर आँखें फोड़ी हों)

सच में, रिजल्ट तो हमारे जमाने में ही आता था।

नीतिन त्यागी🙏

😃😀🤪😝😂

Delete your ex,Shut down your crushFormat your past,Reprogramme  your heartAnd restart your life😊
06/08/2023

Delete your ex,
Shut down your crush
Format your past,
Reprogramme your heart
And restart your life😊

https://youtu.be/MHtbPmuv8zcBody relaxSholder massageHead massageCervical pain MassageJoint pain Massage
08/10/2022

https://youtu.be/MHtbPmuv8zc

Body relax
Sholder massage
Head massage
Cervical pain Massage
Joint pain Massage

This is the simplest and easiest way of removing lower back pain In today generation this is a huge problem so this is a small video tutorials For all of them

07/10/2022

My india 🌅🌹

मेरे कत्ल को समझतें थे, जो तरक्की अपनी !कैसे जिएंगे वो भी मेरे बिना.. जमाना ये भी देखेगा। ....
06/05/2021

मेरे कत्ल को समझतें थे, जो तरक्की अपनी !
कैसे जिएंगे वो भी मेरे बिना.. जमाना ये भी देखेगा। ....

22/01/2021

*आपके बॉडी पार्ट्स आपसे कब कब डरते हैं?*
1 *पेट* (Stomach)
उस वक्त डरा होता है जब आप सुबह का नाश्ता नहीं क.रते।

2 *गुर्दे* (Kidneys)
उस वक्त खौफ मे होते हैं जब आप प्यास लगने पर पानी नहीं पीते।

3 *पित्ताशय* (Gallbladder)
उस वक्त परेशान होता है जब आप रात 11:00 बजे तक सोते नहीं और सूरज उगने से पहले जागते नहीं हैं।

4 *छोटी आंत* (small intestine)
उस वक्त तकलीफ महसूस करती है जब आप ठंडी चीजें पीते हैं और बासी खाना खाते हैं।

5 *बड़ी आंत* (Large intestine) में उस वक्त ज्यादा तकलीफ होती है जब आप तली हुई या मसालेदार चीज खाते हैं।

6 *फेफड़े* (Lungs) उस वक्त बहुत तकलीफ महसूस करते हैं जब आप धुआं धूल सिगरेट बीड़ी से भरपूर हवा में सांस लेते हैं।

7 *यकृत* (Liver) उस वक्त बीमार होता है जब आप बहुत तली हुई खुराक और फास्ट फूड खाते हैं।

8 *दिल* (Heart) उस वक्त बहुत गमगीन होता है जब आप ज्यादा नमकीन और कोलेस्ट्रोल वाली चीजें खाते हैं।

9 *अग्न्याशय* pancreas उस वक्त बहुत डरता है जब आप बहुत ज्यादा मिठाई खाते हैं और खासकर जब वह फ्री में मिल रही हो।

10 *आंखें* (Eyes) उस वक्त तंग आ जाती है जब आप अंधेरे में मोबाइल और कंप्यूटर पर उनकी तेज रोशनी में काम करते हैं।

11 *दिमाग* (Brain) उस वक्त बहुत दुखी होता है जब आप नेगेटिव सोचते हैं।

*अपने जिस्म के हर हिस्से का ख्याल रखें। याद रखें ये अंग बाजार में नहीं मिलते है।*

*।।स्वस्थ्य रहिये खुश रहिये।।*🤩

Nitin tyagi🙏🙏
https://youtu.be/MHtbPmuv8zc

Address

Ghaziabad
201001

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Swadeshi ayurvedic massage vidhi posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share