Anu G Garg

Anu G Garg contact us to solve your all astrological problem and give your child a lucky name

04/07/2025
31/05/2025

ॐ नमः शिवाय
आपका नाम रश्मि अलका नेहा पूनम पारुल लक्की है तो आपके वैवाहिक जीवन और बच्चों से संबंधित अनुभव शेयर कीजिए ।

21/05/2025

ॐ नमः शिवाय
अंक ज्योतिष के अनुसार नाम केवल ज्योतिष की सलाह पर ही रखना चाहिए क्योंकि नाम की ऊर्जा हमारे पूरे जीवन की दिशा निर्धारित करती है । फिर भी कुछ नाम ऐसे होते हैं जिन्हें नही रखना चाहिए जैसे Reena, Priyanka, Rahul, Parul, Om, Kajal, Monika ,Rashmi ऐसे ही और बहुत से नाम है जिन्हें बिना पत्रिका दिखाए नहीं रखना चाहिए अगर रख चुके हैं तो उसका समाधान कीजिए । अगली पोस्ट में कुछ अन्य नाम बताने का प्रयास करूंगी ।

09/11/2024

ॐ नमः शिवाय
ज्योतिष शास्त्र में कुछ दोष या ऋण का वर्णन है जैसे कि मातृ ऋण पितृ ऋण आदि ये सभी हमारी जन्म पत्रिका में बैठे ग्रहों से परिलक्षित होते हैं ।
जब हम दोष शब्द सुनते हैं तो भय उत्पन्न होता है ।
वास्तव में ये दोष न होकर ऋण हैं जो कि हम पूर्व जन्म में देकर या लेकर आए होते हैं और उनका भुगतान इस जन्म में होता है । ऋण केवल तरल या स्थिर संपत्ति का ही नहीं होता ।किसी का या किसी के द्वारा किया गया मान सम्मान, खुशी दुख भी इसमें शामिल होते हैं ।
जब कोई व्यक्ति किसी के ऋण लेने या देने में जुड़ा होता है तो उसको उसका परिणाम स्वयं तो झेलना ही पड़ता है उसकी संतान को उससे सैकड़ों गुना ज्यादा झेलना पड़ता है जो कि कर्ता के अगले जन्म और संतान के वर्तमान जन्म में ही परिलक्षित होने लगता है अतः जब कोई कार्य करते हैं तो सोच विचार के कीजियेगा कहीं ऐसा न हो आपकी मृत्यु उपरांत आपकी संतान आपके कर्जे में दब कर रह जाए ।

Address

Ghaziabad
201001

Opening Hours

Monday 9am - 5pm
Tuesday 9am - 5pm
Wednesday 9am - 5pm
Thursday 9am - 5pm
Friday 9am - 5pm
Saturday 9am - 5pm

Telephone

+919654458016

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Anu G Garg posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share