Brahma Kumaris positive thoughts

Brahma Kumaris positive thoughts "हम जो भी सांस लेते हैं, हर कदम जो हम उठाते हैं, वह शांति, आनंद और स्थिरता से भरा हो सकता है।"💟😇

🎁🎁💐💐🎁🎁🎁💐💐🎁🎁मैं आत्मा पवित्रता का सम्राट हूँ.बाबा के महावाक्य...💫 आपके स्वराज्य का धर्म अर्थात धारणा है "पवित्रता" । एक ध...
19/12/2024

🎁🎁💐💐🎁🎁🎁💐💐🎁🎁

मैं आत्मा पवित्रता का सम्राट हूँ.

बाबा के महावाक्य...
💫 आपके स्वराज्य का धर्म अर्थात धारणा है "पवित्रता" । एक धर्म अर्थात एक धारणा। स्वप्न व संकल्प मंत्र भी अपवित्रता अर्थात दूसरा धर्म ना हो क्योंकि जहां पवित्रता है वहां अपवित्रता अर्थात व्यर्थ व विकल्प का नाम निशान नहीं होगा। ऐसे संपूर्ण पवित्रता के संस्कार भरने वाले ही समर्थ सम्राट हैं। अभी के श्रेष्ठ संस्कारों के आधार से भविष्य संसार बनता है। अभी के संस्कार भविष्य संसार का फाउंडेशन है.
💫 यह है लक्ष्मी नारायण बेहद का राज्य करते थे उन्होंने प्योरिटी चाहते थे योगी है ना इसीलिए आयु भी बड़ी होती है हम भी योगी थे.

👉 तो सारा दिन लक्ष्मी नारायण को सामने देखते हुए अनुभव करें कि मैं आत्मा भी लक्ष्मी नारायण समान पवित्र हूँ। पवित्रता के सम्राट बन सारा दिन पवित्रता को दान करते रहें। हर आत्मा को पवित्र बना दे... पांचो तत्वों को पवित्र बना दे.. नशा रखें मैं आत्मा पवित्रता का सम्राट हूँ.🌹🇲🇰💖

💝💝🤗🤗🤗🤗🤗🤗🤗🤗💝💝मैं पॉजिटिव आत्मा हूँ.बाबा के महावाक्य.💫 जब निगेटिव अथवा व्यर्थ संकल्प चलते हैं, तो उसकी गति बहुत फास्ट होती...
18/12/2024

💝💝🤗🤗🤗🤗🤗🤗🤗🤗💝💝

मैं पॉजिटिव आत्मा हूँ.

बाबा के महावाक्य.
💫 जब निगेटिव अथवा व्यर्थ संकल्प चलते हैं, तो उसकी गति बहुत फास्ट होती है। फास्ट गति के समय पॉवरफुल ब्रेक लगाकर परिवर्तन करने का अभ्यास चाहिए.

💫 आप अपनी ऊंची स्थिति बनाने के लिए संकल्पों को सेकण्ड में ब्रेक देने का अभ्यास बढ़ाओ.

💫 जब अपने संकल्प वा संस्कार एक सेकण्ड में निगेटिव से पॉजिटिव में परिवर्तन कर लेंगे तब स्व परिवर्तन से विश्व परिवर्तन का कार्य सम्पन्न होगा.

💫 स्वयं प्रति और सर्व आत्माओं के प्रति श्रेष्ठ परिवर्तन की शक्ति को कार्य में लाने वाले ही सच्चे कर्मयोगी हैं.

💫 पवित्रता ही सबसे मुख्य है इसलिए बाप सावधान करते हैं - बच्चे यह आंखे धोखा न दें, इनसे सम्भाल करना। इस पुरानी दुनिया को देखते हुए भी न देखो।
👉 तो आज फुल अटेंशन रखेंगे कि कुछ भी हो जाए अपने और सबके लिए पॉजिटिव ही सोचेंगे।अगर नेगेटिव, व्यर्थ संकल्प आ भी जाए तो तुरंत पॉजिटिव में परिवर्तन कर दें। क्योंकि जैसा सोचेंगे वैसा ही बनते जाएंगे दिन में कम से कम 5 बार शिव बाबा से कंबाइंड हो शक्ति भरेंगे ताकि सारा दिन व्यर्थ, नेगेटिव की अपवित्रता को विदाई दे पॉजिटिव रह सके.🌹🇲🇰💖

हमारे सदा के सौभाग्य के दिन आ रहे... जबकि सूर्यवंशी, 16 कला सम्पूर्ण 💯🔋 देवता बन रहे... हेवनली गॉड-फादर द्वारा हेवन के म...
18/12/2024

हमारे सदा के सौभाग्य के दिन आ रहे... जबकि सूर्यवंशी, 16 कला सम्पूर्ण 💯🔋 देवता बन रहे... हेवनली गॉड-फादर द्वारा हेवन के मालिक, 21 जन्म सदा सुखी 😀!

सबकुछ बाबा को सौंप... उनसे 21 जन्मों का वर्सा 🪙 लेते... तो हमारा परम सौभाग्य है, जो ईश्वर द्वारा स्वीकार हुआ!

अब बाबा के पास जाते... जहां से पार्ट बजाने आये, उस निर्वाण में वापस... तो याद द्वारा अन्त मति सो गति अवश्य प्राप्त करनी है!

बाहर पैडल करते बिल्कुल हल्के 🧖 रहना... हम बाप के बच्चे 👦; आत्मा तीखे रॉकेट हैं... ऐसे देही-अभिमानी रहने से अथक, उड़ते 🕊️ रहेंगे!

अपने मीठे, सलोने साजन 💞 प्रति 'तुम्हीं से खाऊँ..' प्रण स्मृति 💭 में रखते... पूरा ही भोजन 🍛 (सभी चीज़ें!) पहले बाबा को स्वीकार कराना; मीठी-मीठी ☺️ बातें करते; लगन, लव से... तो तन्दुरूस्त, विजयी 🇲🇰 रहते!

अमृतवेला पक्का किया हुआ अभ्यास... दिन में कर्म करते भी सहज कर सकते... (बीच-बीच में; कछुआ 🐢 समान न्यारे हो!)

जो हमें जागृति मिली, औरों को भी समझाना... भ्रमरी 🐝 समान भूँ-भूँ कर आप समान 🟰 बनाना!

जो सरल-चित्त, सहज स्वभाव वाले हैं... वही सहजयोगी... भोलानाथ के प्रिय है!

ब्राह्मण जीवन 🌈 का आंतरिक वर्सा है सदा सुख स्वरूप, शान्त स्वरूप, मन की सन्तुष्टता... इसकी अनुभूति लिए चाहिए मन्सा पवित्रता ✨... तो सिर्फ बाहर के सेवा, साधन से स्वयं को खुश, सन्तुष्ट नहीं समझना!

मेरे-मेरे से परे ही अव्यक्त स्थिति अनुभव होती... स्वार्थ से उपराम हो बाप ☀️ समान कर्मातीत स्थिति की अनुभूति 😌 होती... ऐसे कर्म-बन्धन से न्यारे, व्यर्थ स्वभाव-संस्कार से मुक्त बनना!

🫶🙏🫶मैं आत्मा शीतला देवी हूँ.आज बाबा ने हमें शीतला देवी बनकर सबको शीतल करने की प्रेरणा देते हुए कहा... 💫 तुमको शीतल देविय...
18/12/2024

🫶🙏🫶

मैं आत्मा शीतला देवी हूँ.

आज बाबा ने हमें शीतला देवी बनकर सबको शीतल करने की प्रेरणा देते हुए कहा...
💫 तुमको शीतल देवियां बनाने के लिए ज्ञान चिता पर बिठाया जाता है। इस समय सभी काम चिता पर जल रहे हैं तुम शीतल करने वाली ठंडा छींटा देने वाली देवियां हो। यह ज्ञान के छींटे जो आत्मा के ऊपर डाले जाते हैं आत्मा पवित्र बनने से शीतल बन जाती है.
💫 ज्ञान कलष से तुम खुद भी शीतल बनते हो और दूसरों को भी शीतल बनाते हो.
💫 यहां शीतल बनेंगे तब ही तुम देवता बन सकते हो.

👸 तो स्थित हो जाए अपने शीतला देवी स्वरूप में.... सामने शीतलता के सागर शिव बाबा... मैं आत्मा उनके ज्ञान की शीतल किरणों में एकदम शीतल... बिल्कुल शांत... हर कर्मेंद्रिय बिल्कुल शीतल.. अनुभव करें इस शीतलता को और जो भी आत्मा मिले उसे मनसा या वाचा शीतल ज्ञान जल के छींटे देकर शीतल करते जाए। मनन करते रहे मैं आत्मा शीतलादेवी हूँ।🌹🇲🇰💖

🌹🌹🌹🌹मैं मर्सीफुल (दयालु) आत्मा हूँ.      पूज्य स्वरूप, मर्सीफुल का धारण करो।आज बाबा ने कहा समय प्रति समय कितनी आत्मायें ...
04/09/2024

🌹🌹🌹🌹

मैं मर्सीफुल (दयालु) आत्मा हूँ.
पूज्य स्वरूप, मर्सीफुल का धारण करो।

आज बाबा ने कहा समय प्रति समय कितनी आत्मायें दु:ख की लहर में आती हैं। प्रकृति की थोड़ी भी हलचल होती है, आपदायें आती हैं तो अनेक आत्मायें तड़पती हैं, मर्सी, रहम मांगती हैं। तो ऐसी आत्माओं की पुकार सुन रहम की भावना इमर्ज करो। पूज्य स्वरूप, मर्सीफुल का धारण करो। स्वयं को सम्पन्न बना लो तो यह दु:ख की दुनिया सम्पन्न हो जाए।
तो आज सारा दिन अपने मर्सीफुल स्वरूप यानी पूज्य स्वरूप में स्थित रहकर, जो भी आत्मा सामने आए उसको कुछ ना कुछ देते जाए। सुख की... शांति की.. पवित्रता की.. सहनशक्ति की....जिसकी भी उस आत्मा को आवश्यकता है उसे दे और रात को चार्ट में भरेंगे कि कितना हम अपने मर्सीफुल पूज्य स्वरूप में स्थित रहकर आत्माओं को दे पाए.🌹🇲🇰💖

💖💖💖💖💖🥰🥰🥰❤️● भगवान को रहने के लिए जगह की कमी थोड़े ही है ।● लेकिन भक्त के मन में, हृदय में रहने का मजा ही दूसरा है ।● इसल...
30/08/2024

💖💖💖💖💖
🥰🥰🥰
❤️
● भगवान को रहने के लिए जगह की कमी थोड़े ही है ।
● लेकिन भक्त के मन में, हृदय में रहने का मजा ही दूसरा है ।
● इसलिए भगवान निर्मल मन वाले को खोजते रहते हैं ।
● जैसे कोई निर्मल मन मिला उसमें बस जाते हैं । अतः भगवान को पाने के लिए हमें कुछ नहीं करना है। सिर्फ हमें अपने मन को निर्मल बना लेना है।
● सब छोड़कर हम अगर यह काम कर ले, तो भगवान हमें मिल जाएंगे।
◆ भगवान स्वयं कहते हैं-
*निर्मल मन जन सो मोहि पावा ।
*मोहि कपट छल छिद्र न भावा ।।

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

30/08/2024

ॐ शांति
आप सब कैसे हैं?
आशा है आप सभी ठीक होंगे..
🙏💖💖🙏

💖🙏💖मैं आत्मा स्मृति स्वरूप हूँ.आज बाबा ने हमें समझाया बाप ने तुम्हें संगम पर जो स्मृतियाँ दिलाई हैं, उसका सिमरण करो तो स...
30/08/2024

💖🙏💖

मैं आत्मा स्मृति स्वरूप हूँ.

आज बाबा ने हमें समझाया बाप ने तुम्हें संगम पर जो स्मृतियाँ दिलाई हैं, उसका सिमरण करो तो सदा हर्षित रहेंगे'
💫 *स्मृति में रहते तुम्हें घरबार सम्भालना है।*
बाबा ने हमें अनेक स्मृतियां दिलाई है। जैसे हम ही सतयुगी देवी देवता थे... मंदिरों में जिनकी पूजा हो रही है वह हम ही है.. हम ही स्वदर्शन चक्रधारी हैं.... देवताओं को जितने अलंकार दिखाए गए हैं वह सब हमारे हैं..
हम ही त्रिकालदर्शी हैं..... ऐसे बाबा ने हमें अनेक स्मृतियां दिलाई है तो सारा दिन इन स्मृतियों को अपने व्यवहार में इमर्ज रखें। इनका स्वरूप बनाकर हर कर्म करें और रात को चार्ट में भरेंगे कि हम कितना स्मृति स्वरूप बन पाए..🌹🇲🇰💖

'सोने 🪙 की चिड़िया' बनाने 'अविनाशी ✨, पवित्र 🏳️ ज्ञान रत्नों 💎' की लेन-देन द्वारा 'मीठे 🌈, शान्त-चित्त 😌, प्रीतबुद्धि 💞'...
05/08/2024

'सोने 🪙 की चिड़िया' बनाने 'अविनाशी ✨, पवित्र 🏳️ ज्ञान रत्नों 💎' की लेन-देन द्वारा 'मीठे 🌈, शान्त-चित्त 😌, प्रीतबुद्धि 💞' 'फूल 🌹' बनने की 'कमाई 💰' करना...तारीख '3️⃣ तीन'; तो 'तीसरे 3️⃣', ज्वालामुखी 🌋 ज्ञान-नेत्र 👁️ द्वारा माया 👻 को भस्मिभूत 🔥 कर देना!

हम रूहानी ☀️ बाप के 'रूहानी 🪔' बच्चों को... अब वापस 'शान्ति 🤫', '☝🏻 परम'-धाम घर में 'रूद्र माला 📿 में पिरोना' हैं... (इस बड़े, 'बेहद 🙌🏻'. unlimited स्टेज 🌎 पर खेल अब पूरा ✅ होता!)...

फिर 'नई 💡', 'सतोप्रधान 🔋' सृष्टि; 'सुख 🎊'-धाम के मालिक ✊🏻 बनते; जगतजीत 🫅🏻, 'चैतन्य 🪄 देवताओं' के रूप में... इस 'पवित्र 🦢', सतोप्रधान बनने की 'कमाई ➕' द्वारा ('ईश्वरीय 🌟' मत पर 'राजयोग ❤️' द्वारा विकर्म विनाश 💥 कर!)

यह हम 'संगमयुगी 🕛' ब्राह्मण 🧖 ही जानते; जो पूरे 'पास 🏆' हो विष्णु की माला 🙏🏻 बनेंगे (कोई तो झट 'आप समान 🔄' बनते, 'सबसे ऊपर 📈' चढ़ जाते!).. तो हम 'मीठे-मीठे 🎨' बच्चों का 'पढ़ाई 📚' द्वारा 'खुशी 😇' का 'पारा 🌡️' चढ़ते रहना चाहिए!

'प्यार 💖 के सागर 🌊 के बच्चें' है, तो प्यार 💜 से काम लेना है... कोई क्रोध में है, तो 'बिल्कुल शान्ति 🤍' में रहना... ऐसे 'कल्याणकारी 💫', 'खुशबूदार 💐 फूलों 🌸' को वह 'बागवान 🌺', माली भी 'याद ❣️' करता (ऐसे मीठे 🥰, शान्त-चित्त 👌🏻 'स्वभाव 👍🏻' वाले पर क्रोध भी वार 🏹 नहीं कर सकता!)

'कर्मातीत 🥇' बनने 'पूरा योग 🎯' हो ('भोजन 🍲' आदि पर भी!)... इसके लिए 'हमारा 👨‍👨‍👦‍👦' कुछ नहीं, 'ईश्वर अर्पणम 🛐' वा सरेन्डर, सब 'भूला हुआ 💨' हो... साध में चक्र 💿 के ज्ञान 📃 द्वारा 'चक्रवर्ती 🌀' राजा बनते ('ऊंच ⤴️' पद!)

उस सर्राफ, 'दाता ✋🏻' की 'परवरिश 👶🏻' में 'अविनाशी ⭐ ज्ञान रत्नों 💍' की लेन-देन करते... फिर वहां बडे़-बडे़ 'हीरे-जवाहरों 👑' से 'खानियां' भरपूर 💯 होंगी; भारत 🇮🇳 'सोने' की चिड़िया 🐦, कितना 'धन 💵'-वान था ('अकीचार 😎' धन!)

'प्रीत-बुद्धि 💕' अर्थात् संकल्प 💭, वचन 🗣️, कर्म 'श्रीमत 📝' प्रमाण चलने से 'सदा विजयी 🇲🇰' रहना (AV 💌 2.2.72; 3 दिन से!)... यह 5 विकार 👹 रूपी सांप 🐍 हम 'योगी ⚡, प्रयोगी🔬, अशरीरी 🕯️, तपस्वी 🧘‍♀️' आत्माओं के गले की 'माला 💪🏻' हैं... वा 'खुशी 🤗 में डान्स 💃' करने की स्टेज, विजय का प्रतीक है! (AV 25.11.93)

🥳💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖🥳मैं आत्मा अखंड महादानी हूँ.आज बाबा ने हमें जमा का खाता बढ़ाने की शिक्षा देते हुए अखंड महादानी बनने को कहा।...
31/07/2024

🥳💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖🥳
मैं आत्मा अखंड महादानी हूँ.

आज बाबा ने हमें जमा का खाता बढ़ाने की शिक्षा देते हुए अखंड महादानी बनने को कहा। बाबा बोले
💫 याद की सबजेक्ट में कई बच्चों का लक्ष्य भी अच्छा है, पुरुषार्थ भी अच्छा है, फिर जमा का खाता जितना होना चाहिए उतना कम क्यों.
💫 कुछ भी करते हो चाहे मन्सा, चाहे वाचा, चाहे कर्मणा लेकिन समय प्रमाण मन में यह धुन लगी रहे - मुझे अखण्ड महादानी बनना ही है।
💫 मन्सा से शक्तियों का दान, वाचा से ज्ञान का दान और अपने कर्म से गुण दान।

आज बाबा ने जमा का खाता बनाने की सहज विधियां बताई उनमें से दो विधि से हम सारा दिन अपने जमा का खाता बढाएंगे.
1️⃣ श्रेष्ठ संकल्प.
2️⃣ जमा की डायमण्ड चाबी है “निमित्त भाव और निर्माण भाव
श्रेष्ठ संकल्पों द्वारा और हर कर्म में स्वयं को निमित मान करावनहार करा रहा है इस भावना से कर्म कर जाम का खाता बढाएंगे और मनसा, वाचा, कर्मणा कोई ना कोई दान करते रहेंगे और शाम को चार्ट में भरेंगे कि कितना हमने जमा का खाता बढा़या और कितना दान किया.🌹🇲🇰💖

Address

Ghaziabad
Ghaziabad
201206

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Brahma Kumaris positive thoughts posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Brahma Kumaris positive thoughts:

Share