11/10/2020
AWPL कंपनी में आने वाली गुड न्यूज़-:
1 नवंबर से 31 मार्च तक होने वाले कार्य:-
👉🏻3rd मैन्युफैक्चरिंग यूनिट चालू हो जाएगी जिसकी लागत करीब 50 करोड़ से ऊपर होगी।
👉🏻 10+ नए प्रोडक्ट और मिलने वाले हैं, जो हमारे घर की जरूरत के होंगे।
👉🏻 भारत के हर कोने में 5 वेयर हाउस बनने जा रहे हैं, जिससे हमें प्रोडक्ट सर्विस फास्ट मिलेगी।
👉🏻 सॉफ्टवेयर अपडेट हो रहा है, जिससे जो पहले की टेक्निकल प्रॉब्लम थी वह सारी दूर हो जाएगी।
👉🏻 कंपनी हमारी प्रोडक्ट नॉलेज के लिए स्पेशल ट्रेनर रख रही है, जो हमें प्रोडक्ट की भरपूर जानकारी देंगे।
👉🏻 कंपनी अपना कॉल सेंटर ओपन कर रही है, जिससे हमें कोई भी जानकारी लेने के लिए आसानी हो जाएगी।
👉🏻 कंपनी ने एडमिन चार्ज लेना बंद कर दिया है, अब हमारे पेआउट में कोई कटौती नहीं होगी।
👉🏻 कंपनी 7 देशों में अपना व्यापार शुरू करने जा रही है, जिससे हम भारत के अलावा 7 देशों में अपना बिजनेस शुरू कर सकते है।
👉🏻 कंपनी 9 नवंबर को अपनी छठवां एनिवर्सरी मनाने जा रही है, वह भी 1.5 लाख (1000*150) से ऊपर लोगों के साथ। जिसमें सीएमडी सर हमसे By face होकर अपना विजन और मिशन Clear करेंगे और हमें कामयाब होने का मूल मंत्र बताएंगे।