
06/03/2025
सर्वाइकल पेन के लक्षण, कारण और इलाज
सर्वाइकल पेन क्या होता है? सर्वाइकल पेन आज के समय में बहुत आम हो गया है, जिसका असर बड़ों से लेकर छोटे बच्चों में भी देखा जा सकता है। हमारे रहन-सहन का तरीका कई मामलों में हमारे सेहत को प्रभावित करता है। अपने खराब लाइफ स्टाइल के कारण लोगों को कई गंभीर बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है। ब्लड प्रेशर, शुगर से लेकर हृदय रोग तो लगभग हर घर में, किसी न किसी व्यक्ति में देखने को मिल जाता है।
कई ऐसी बीमारियां हैं, जिसे कुछ साल पहले तो लोग बीमारीयों की श्रेणी में ही नहीं रखते थे, जैसे- बैक पेन, ज्वाइंट पेन, सर्वाइकल पेन इत्यादि। लेकिन धीरे-धीरे आज के समय में यह बहुत गंभीर समस्या बन कर सामने आ चुकी है। लगातार डेस्क जॉब के कारण हम कई तरह के गंभीर परेशानियों का शिकार होने लगे हैं, और इन्हीं में से एक है सर्वाइकल पेन। आइए जानते हैं, सर्वाइकल दर्द क्या है, सर्वाइकल पेन क्यों होता है, इसके लक्षण और इलाज क्या है, इत्यादि।
सर्वाइकल पेन क्या होता है?
सर्वाइकल पेन की समस्या हड्डियों के दर्द से जुड़ी होती है, जिसमें गर्दन में दर्द या कंधे में दर्द होता है। इसमें दर्द गर्दन से होते हुए रीढ़ की हड्डी और कमर की तरफ बढ़ता है। इस परेशानी में आपके गर्दन दर्द और अकड़न महसूस हो सकती है। आज के इस दौर में यह समस्या युवाओं में भी ज्यादा देखने को मिल रही है। क्योंकि लगातार कंप्यूटर या लैपटॉप के सामने बैठ कर घंटो काम करने से सर्वाइकल पेन जैसी समस्या उत्पन्न होने लगती है। घंटो बैठे रहना, खराब पोजीशन में सोना या बैठना, झुक कर बैठना और कई दूसरी गलत आदतों की वजह से इस तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
सर्वाइकल पेन के करण क्या है?
सर्वाइकल का दर्द अनियमित जीवनशैली, गलत रहन-सहन के तरीकों के कारण होता है। आप यहां, सर्वाइकल पेन के कारण को देख सकते हैं:-
गलत पोजीशन में सोना
लगातार घंटो बैठे रहना
भारी वजन सिर पर उठाना
देर तक गर्दन झुकाए रखना
लंबे समय तक एक ही पोजीशन में बैठे रहना
सोते समय उंच्चे या बड़े तकिये का इस्तेमाल करना
एक्सीडेंट, खेल गतिविधी या लड़ाई-झगड़े में लगी चोट
बढ़ती उम्र
तनाव
सर्वाइकल पेन के लक्षण क्या है?
यदि हम सर्वाइकल दर्द के लक्षण की बात करें, तो दर्द के साथ गर्दन में अकड़न महसूस होना आम है। जिसके कारण लोग अपनी गर्दन को स्वतंत्र रूप से घूमा नहीं पाते। इसके अलावा यह कभी-कभी तेज दर्द के साथ भी आ सकता है। सर्वाइकल पेन के लक्षण निम्नलिखित है:-
गर्दन में जकड़न होना
गर्दन में सूजन और दर्द होना
गर्दन की मांसपेशियों में दर्द
सिरदर्द होना
जी मिचलाना
हाथ पैर में झुनझुनी होना
गर्दन घुमाते समय आवज आना
हात, बाजू और उंगलिकयों में कमजोरी महसूस होना
सर्वाइकल पेन का इलाज क्या है?
सर्वाइकल दर्द के गंभीर होने का सबसे बड़ा कारण पीड़ित व्यक्ति का रहन-सहन होता है। कई लोग इसे शुरुआत में हल्के में लेते हैं और इग्नोर कर देते हैं कि इसका कोई इलाज नहीं है। लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है, यदि आप सर्वाइकव पेन से पीड़ित है, तो इसका इलाज आप कई तरीकों से कर सकते हैं। सर्वाइकल दर्द का इलाज निम्नलिखित है:-
फीजियो-थेरेपी - यह एक ऐसी चिकित्सा पद्धती है, जिसके द्वारा आज के समय में लगभग कई रोगों का इलाज किया जाता है। फीजियो थेरेपी में सर्वाइकल दर्द व्यायाम भी कई तरह के हैं, जो आपको पूरी तरह से राहत प्रदान करते हैं।