Aayu-Shakti Health Tips

Aayu-Shakti Health Tips Naturopathy practitioner/Founder of Aayu Shakti

https://www.instagram.com/aayushaktihealthtips/
ht

09/09/2023

इस वीडियो में पिंपल्स को नेचुरल तरीके से ठीक करने के लिए बताया है| पिंपल्स को ठीक करने के लिए प्राकृतिक इलाज, डाइट और कुछ फेस पैक बताएं हैं| जिनका इस्तेमाल करने से पिंपल्स बहुत जल्दी ठीक होने शुरू हो जाते हैं, पिंपल्स टीनएज में ही आते हैं क्योंकि हार्मोन जब चेंज होता है तब पिंपल्स आते हैं और 5-7 साल में अपने आप ठीक ही हो जाते हैं| लेकिन कुछ लोग पिंपल्स से बहुत ज्यादा परेशान होते हैं, जल्दी ठीक नहीं होते, आज मैं उसी के लिए आपको ट्रीटमेंट बता रही हूं|
1. डार्क रेड कलर की प्याज का आधा कप जूस निकले और उसको कॉटन की सहायता से अपने पिम्पल्स के ऊपर लगे जब थोड़ा सा सूख जाए तो उसके बाद एक बार फिर से लगा ले और इस तरह से दो-तीन बार लगाएं और 15 मिनट तक लगे रहने दे| लास्ट में हल्के हाथों से चेहरे को रब करते हुए चेहरा पानी से धो लें| ऐसा करने से पिंपल धीरे-धीरे समाप्त हो जाते हैं, प्याज के रस को सप्ताह में तीन बार चेहरे पर लगाने के लिए बताया है|
2. पिंपल्स को समाप्त करने के लिए प्याज को आधी काटकर चहरे पर साबुन की तरह लगाने के लिए बताया है,ऐसा करने से पिंपल्स में इन्फेक्शन और दाग समाप्त होने लग जाते हैं|
3. विटामिन A की कमी से पिंपल्स आते हैं, इसलिए गाजर के जूस पीने के लिए बताया है|

-----------------------------------------------------

-----------------------------------------------------

08/09/2023

डेंगू बुखार के लक्षण, कारण, इलाज और घरेलु उपाये | Dengue Fiver Treatment | Aayu Shakti

इस वीडियो में डेंगू बुखार के लक्षण, कारण और घरेलु उपाय के बारे में बताया है| डेंगू बुखार मच्छरों से फैलता है, जब डेंगू का वायरस खून में आ जाता है तो उसके बहुत सारे लक्षण दिखाई देने लग जाते हैं| तेज फीवर, सिर दर्द, आंखों के आसपास दर्द, जॉइंट्स पेन, शरीर पर रैशेज होना, प्लेटलेट्स कम हो जाना, यह फीवर के खास लक्षण होते हैं|
1. डेंगू बुखार से बचने के लिए एक छोटी प्याज, छोटी पीपल, काली मिर्च, नींबू का रस और शहद मिलाकर चाटने के लिए दिन में दो बार बताया है| ऐसा करने से डेंगू बुखार बहुत जल्दी समाप्त हो जाता है|
2. डेंगू बुखार ना हो इसके लिए कुछ सावधानियां भी बताए हैं जैसे कहीं पर भी पानी ना इकठ्ठा हो, क्योंकि पानी में मच्छर जन्म लेते हैं|
3. बच्चों को फुल स्लीव कपड़े पहनाकर पार्क में जाने दे,
4. मच्छरों से बचने के लिए स्प्रे, जैल और क्रीम का इस्तेमाल करें|
5. अपनी इम्युनिटी को बूस्ट करके रखें, जिससे डेंगू फीवर या अन्य किसी भी तरह का कोई भी वायरल फीवर ना हो|
6. अपनी इम्युनिटी को बूस्ट करने के लिए हेल्दी लाइफ़स्टाइल पर ध्यान देने के लिए कहा है|
7. रोजाना 80% अल्कलाइन और 20% एसिडिक भोजन खाने के लिए बताया है|
8. इम्युनिटी को बूस्ट करने के लिए योगासन, प्राणायाम, एक्सरसाइज और मैडिटेशन करने के लिए बताया है|
9. एसिडिक चीजें जैसे चाय, कॉफी, सिगरेट, शराब, मैदा, मैदे से बनी चीजें को सेवन करने के लिए मना किया है|

-----------------------------------------------------

-----------------------------------------------------

08/09/2023

यूरिक एसिड को तुरंत कंट्रोल करें | यूरिक एसिड का घरेलु इलाज | Uric Acid Home remedies | Aayu Shakti
शरीर में बढ़ने वाले यूरिक एसिड को किडनी छानकर अलग कर देती है| जब शरीर में प्रोटीन की मात्रा ज्यादा बढ़ जाती है और किडनी उसको फिल्टर नहीं कर पाती तो यूरिक एसिड बढ़ता है| यूरिक एसिड का लेवल ज्यादा बढ़ने से जॉइंट पेन होने लग जाते हैं, हाथ-पैरों की उंगलियों में अकड़न होती है, पूरे शरीर में जकड़न होती है और गाउट की प्रॉब्लम हो जाती है|
1. यूरिक एसिड को कम करने के लिए रोजाना ज्यादा पानी पीने के लिए बताया है, जिससे यूरिन के द्वारा यूरिक एसिड निकल जाता है|
2. यूरिक एसिड को कम करने के लिए हाई प्रोटीन डाइट लेने के लिए मना किया है|
3. यूरिक एसिड का लेवल कम हो जाए इसके लिए नॉनवेज नहीं खाना चाहिए और रेड मीट खाने के लिए बिल्कुल मना किया है|
4. यूरिक एसिड कम करने के लिए चाय कॉफी जैसी अम्लीय भोजन को कम से कम खाने के लिए बताया है|
5. यूरिक एसिड को कम करने के लिए सब्जियों में फूल गोभी, पालक और मशरूम को खाने के लिए मना किया है|
6. यूरिक एसिड लेवल कम हो जाए इसके लिए रोजाना सुबह खाली पेट 10ml एप्पल साइडर वेनेगर एक गिलास पानी में मिक्स करके पीने के लिए बताया है|
7. यूरिक एसिड को कम करने के लिए एक चम्मच मेथी दाना, एक चम्मच साबुत धनिया रात को एक गिलास पानी में भिगोकर, सुबह उसका पानी पीने के लिए बताया है
8. यूरिक एसिड को कम करने के लिए सभी तरह के फल खा सकते हैं बहुत ज्यादा खट्टे फलों को खाने के लिए मना किया है|

-----------------------------------------------------

-----------------------------------------------------

06/09/2023

मुँहासे, झड़ते बाल, चमकता चेहरा, केवल एक चीज से ठीक करें | Benefits of Banana Peels | Aayu Shakti
इस वीडियो में केले के छिलकों के फायदे बताए हैं| केले के छिलकों का प्रयोग ब्यूटी टिप्स के लिए किया गया है| केले के छिलकों में कैल्शियम और विटामिन भरपूर मात्रा में होता है| हमें केले के छिलके का अंदर वाला भाग इस्तेमाल करना है|
1. केले के छिलके का अंदर वाला भाग निकाल करके मिक्सी जार में पीस लें या कद्दूकस से छिलके का अंदर वाला भाग घिस लें और उसको मुल्तानी मिट्टी में मिलाकर पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाने के लिए बताया है, ऐसा करने से चेहरे की स्किन टाइट हो जाती है और रिंकल फ्री हो जाती है|
2. अगर आपको अचानक से पार्टी में जाना पड़े, तो चहरे पर तुरंत ग्लो लेन के लिए, केले के छिलके पर अंदर की तरफ 2 -4 बूँद नींबू के रस डालकर फेस के ऊपर हल्के हाथों से रगड़ें उसके बाद सादे पानी से चेहरे को अच्छी तरह से धो लें आपका चेहरा चमकने लग जाएगा|
3. चेहरे पर पिंपल्स के दाग को हटाने के लिए केले के छिलके पर अंदर की तरफ हल्का सा नींबू और 2-4 बूँद गुलाब जल की डालकर फेस के ऊपर हल्के हाथों से रगड़ें उसके बाद सादे पानी से चेहरे को अच्छी तरह से धो लें ऐसा करने से पिंपल के दाग और पिंपल हमेशा के लिए समाप्त हो जाते हैं|
4. केले के छिलके से अंदर वाला भाग निकालकर मिक्सी जार में पीसकर किसी कंटेनर में भरकर फ्रिज में रख लेें जब भी आप दांत साफ करें एक चम्मच पेस्ट लेलें, एक चुटकी हल्दी और एक चुटकी सेंधा नमक मिक्स करके मसूड़ों और दांतों पर मसाज करें, आपके दाँत चमकने लगेंगे पीलापन समाप्त हो जाएगा और मसूड़े मजबूत हो जाएंगे|
5. तीन-चार केलों को पानी में धोकर साफ कर ले फिर उनके छिलकों को (केवल छिलके चाहिए) मिक्सी जार में पीसकर पेस्ट बना लें, पेस्ट बनाते समय आधा कप दूध और दो चम्मच शहद मिलाएं, मेहंदी जैसा पेस्ट तैयार हो जाएगा, मेहदी की तरह बालों में लगाकर एक से डेढ़ घंटा रखें| और डेढ़ घंटे बाद सादे पानी से बाल धोने के लिए बताया है| शैम्पू नहीं लगाना है, अगले दिन किसी माइल्ड शैम्पू से बाल धो लें, ऐसा करने से बाल मजबूत और शाइनी हो जाते हैं|

-----------------------------------------------------

-----------------------------------------------------

06/09/2023

Eczema Treatment | Eczem Home Remedies | एग्जिमा का इलाज | Aayu Shakti

एग्जिमा एक त्वचा रोग है बहुत ही जिद्दी रोग है| एग्जिमा दो तरह का होता है एक सूखा और एक गीला एक्जिमा में बहुत ज्यादा खुजली होती है इस रोग को ठीक करने के लिए शारीरिक और रक्त की शुद्धि जरूरी है, शरीर की शुद्धि के लिए डाइट में चेंज करना जरूरी है| आँतो को साफ करने के लिए रोजाना फल सलाद, कच्ची सब्जियों के रास, मोटे अनाज की रोटी खानी चाहिए, इसके अलावा रोजाना टिंडे का सूप बनाकर पीना चाहिए, टिंडे का सूप पीने से आँतो में जमा गंदगी सारी बाहर निकल जाती है| शरीर की शुद्धि और रक्त की शुद्धि दोनों के लिए सप्ताह में एक बार उपवास करना जरूरी है, उपवास में खट्टे फलों का जूस आधा पानी मिलाकर पीना चाहिए| दिन में दो या तीन बार दो दो चम्मच शहद ताजे पानी में मिलाकर पीना चाहिए इसके अलावा नारियल पानी पी सकते हैं| कुंजल क्रिया करने जरूरी है इससे पेट में जमा पित्त, कफ और गंदगी सब बाहर निकल जाती है| रक्त की शुद्धि के लिए सुबह-सुबह नीम की ताज़ी कोपल चबानी चाहिए| नीम न मिले तो सुबह शाम तो दो-दो गोली नीम वटी की खानी चाहिए|

1. एग्जिमा को जड़ से ठीक करने के लिए एग्जिमा ग्रस्त स्थान पर नीम के पानी में घोलकर मिट्टी का लेप लगाना चाहिए और एक घंटे लगाकर रखें, बीच-बीच में गीला करते रहें और एक घंटे बाद मिट्टी धो लें, अगर पूरे शरीर में एग्जिमा है तो पूरे शरीर पर मिट्टी का घोल लगाना पड़ेगा| मिट्टी के बाद अगर ड्राइनेस आ जाए तो नारियल तेल हल्का-हल्का सा लगा ले|

2. प्याज के बीजों को पीसकर जिसको कलौंजी कहते हैं, को पीसकर पाउडर बनाकर सिरके में मिक्स करके जहां एक्जिमा हो गया है उस जगह पर लगाने के लिए बताया है

3. सफेद जीरा 50 ग्राम 100 ग्राम मिश्री अलग-अलग पीसकर एक डिब्बे में रख ले रोजाना खाली पेट एक गिलास ताजे पानी में एक चम्मच जीरा पाउडर दो चम्मच मिश्री पाउडर और एक नींबू का रस मिलाकर रोजाना सिप सिप करके पीने के लिए बताया है

4. चीनी, नमक और मिर्च मसालों का भोजन नहीं खाना चाहिये| सिंथेटिक कपड़े नहीं पहनने चाहिए और साबुन का प्रयोग ना करके मुल्तानी मिट्टी का प्रयोग करना चाहिए| ऐसा करने से धीरे-धीरे ठीक होने लग जाता है|

-----------------------------------------------------

-----------------------------------------------------

05/09/2023

पीलिया रोग में क्या खायें क्या न खायें | Jaundice Treatment | पीलिया का घरेलु इलाज | Aayu Shakti
पीलिया रोग लिवर में इंफेक्शन के कारण होता है| ज्यादा तेल खटाई मिर्च मसालों वाला भोजन लगातार करते रहने से लीवर पर काम का दबाव पड़ने के कारण पीलिया रोग हो जाता है| पीलिया रोग में कार्बोहाइड्रेट और ग्लूकोज युक्त भोज्य पदार्थ ज्यादा खाने चाहिए इसके अलावा रोटी, चावल, आलू, शकरकंदी, हरी सब्जियां और मट्ठे का प्रयोग अपने भोजन में करना चाहिए| मुनक्का, किशमिश, छुआरा भिगोकर खाना चाहिए| मूली की सब्जी, मूली का जूस और प्याज का जूस दिन में एक बार पीना चाहिए, अनार का जूस, गन्ने का जूस दिन में तीन बार पीना चाहिए| जैसे ही पीलिया रोग डायग्नोज हो अपने भोजन में चिकनाई व प्रोटीन बंद कर देना चाहिए | सिगरेट शराब वह किसी भी तरह का नशा नहीं करना चाहिए किसी भी तरह का नशा लीवर को डैमेज करता है और पीलिया रोग बढ़ाने में सहायक होता है|

-----------------------------------------------------

-----------------------------------------------------

05/09/2023

PCOD को 1 से 3 महीने में जड़ से खत्म करें | Heal PCOD and irregular periods naturally | Aayu Shakti

इस वीडियो में पीसीओडी और पीसीओएस के विषय में बताया है| पीसीओडी को पॉलीसिस्टिक ओवरी डिजीज कहते हैं और पीसीओएस को पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम कहते हैं| पीसीओडी में पीरियड डिस्टर्ब हो जाती है, शुरुआती लक्षण पीसीओडी के होते हैं और जब लक्षण बढ़ जाते हैं, बीमारी बढ़ जाती है तो पीसीओएस कहलाती है|
1. पीसीओडी एक लाइफ़स्टाइल डिजीज है|
2. पीसीओडी को ठीक करने के लिए मोटापे को कम करने के लिए बताया है, क्योंकि मोटापा अनहेल्थी लाइफस्टाइल की बीमारी है|
3. पीसीओडी को ठीक करने के लिए स्ट्रेस से भी दूर करने के लिए बताया है क्योंकि स्ट्रेस होने पर ज्यादा खाने की इच्छा होती है, जिस वजह से मोटापा बढ़ता है और पीसीओडी की शिकायत होना शुरू हो जाती है|
4. पीसीओडी में वजन ना बढ़े इसके लिए आलू, चावल, केला, दही, कढ़ी का परहेज बताया है और सब्जियों में भिंडी, अरबी, कटहल को कम खाने के लिए बताया है|
5. डेयरी प्रोडक्ट खाने के लिए बिल्कुल मना किया है|
6. हरी सब्जियां ज्यादा से ज्यादा खाने के लिए बताया है| हरी सब्जियों के जूस और सूप पीने के लिए बताया है|
7. दो प्राकृतिक चिकित्सा बताए हैं
- पहली चिकित्सा में नाभि के नीचे पेट पर गरम-ठंडी सिकाई करने के लिए बताया है
- दूसरी चिकित्सा में गरम-ठंडा कटी स्नान लेने के लिए बताया है|
8. पीसीओडी जल्दी ठीक करने के लिए कुछ योगासन भी बताए हैं|
9. पीसीओडी के दौरान आम की और इमली की खटाई खाने के लिए मना किया है|
10. ठंडी चीजों से परहेज बताया है जैसे आइस क्रीम, कोल्ड ड्रिंक्स, लस्सी, तरबूज, खीरा जैसी चीजे खाने के लिए मना किया है|
11. मासिक धर्म के दौरान ठंडे पानी से नहाने के लिए मना किया है|

----------------------------------------------------

----------------------------------------------------

04/09/2023

इस वीडियो में घुटनों की सभी समस्याओं के बारे में बताया है| घुटनों में सूजन होना, कार्टिलेज का घिस जाना, कार्टिलेज का पुनर्जीवित होना, इसके लिए डाइट और ट्रीटमेंट बताएं हैं| पेट को ठीक रखने के लिए प्राकृतिक चिकित्सा बताई है क्योंकि सभी बीमारियां पेट सही ना होने की वजह से आती हैं| घुटनों में सूजन, घुटनों में दर्द, कट-कट की आवाज आना, सीढ़ियों पर चढ़ने उतरने में परेशानी होना, घुटनों में गैप, कार्टिलेज का घिसना इस तरह की बहुत सी समस्याओं के लिए प्राकृतिक इलाज बताया है| 50 साल की उम्र आते-आते घुटनों में सूजन व दर्द की तकलीफ बढ़ जाते हैं कई बार घुटनों के अंदर पानी भी भर जाता है| इस वीडियो में पानी की समस्या को समाप्त करने के लिए एक बहुत ही आसान इलाज बताया है| घुटनों से पानी को निकालने के लिए ज्यादातर सुई का प्रयोग किया जाता है और सुई को घुटनों में डालकर खींच लिया जाता है| पानी निकलते ही घुटनों में आराम लगने लगता है| लेकिन कुछ समय के बाद फिर से पानी आने लग जाता है, फिर से पानी निकलवाने पड़ता है तो अब पानी ना निकलवा ना पड़े इसके लिए एक घरेलु उपाए बताया है, जो बहुत कारगर है|

1. नमक और अजवाइन की पोटली बनानी है, इसके लिए 100 ग्राम नमक, 25 ग्राम अजवाइन, 8x8 का कपड़ा ले कर उसमें नमक और अजवाइन को बांधकर पोटली बनाकर तवे के ऊपर गर्म करके घुटने पर सिकाई करनी है| 10-15 दिन सिकाई करने से घुटने की सूजन और घुटने में भरा हुआ पानी धीरे-धीरे सूख जाता है और घुटने की समस्या से छुटकारा मिल जाता है|

----------------------------------------------------

----------------------------------------------------

04/09/2023

Control Triglycerides Naturally | cholesterol kaise kam kare | High BP से छुटकारा | Aayu Shakti

इस वीडियो में हृदय को स्वस्थ रखने के लिए एक बहुत ही आसान प्राकृतिक चिकित्सा और टिप्स बताए हैं, जो हमारी ब्लड वेसेल्स को बिल्कुल क्लीन कर देंगे| बीपी हाई, कोलस्ट्रोल, ट्राइग्लिसराइड से हमेशा के लिए छुटकारा दिलवा देंगे| ट्राइग्लिसराइड एक चिपचिपा पदार्थ होता है, यह एक तरह का फैट होता है जो हमारी ब्लड वेसल्स में जमा हो जाता है और अगर यह ज्यादा इकट्ठा हो जाए, तो हार्टअटैक का खतरा बढ़ जाता है|
1. ट्राइग्लिसराइड, कोलस्ट्रोल को कम करने के लिए सबसे पहले वेट कम करना पड़ता है, तो वेट को कम करने के लिए कार्बोहाइड्रेट की जगह मोटे अनाज, ब्राउन राइस और हरी सब्जियां, ताजे फल खाने के लिए बताएं हैं|
2. ट्राइग्लिसराइड को कम करने के लिए फाइबर युक्त खाना खाने के लिए बताया है, जिसमें हरी सब्जियां, ताजे फल, अंकुरित अनाज, चोकर युक्त आटा और छिलका युक्त दाल खाने के लिए बताया है|
3. ट्राइग्लिसराइड को कम करने के लिए ट्रांसफैट लेने के लिए मन किया है| कुकीज, पेस्ट्री, केक इन सबको खाने के लिए मना किया है|
4. ट्राइग्लिसराइड को कंट्रोल करने के लिए चीनी का प्रयोग कम करने के लिए बताया है| चाय कॉफ़ी दूध दही में कम चीनी का प्रयोग करने के लिए बताया है और मिठाइयां खाने के लिए मना किया है|
5. ट्राइग्लिसराइड और कोलेस्ट्रॉल को कम करने के लिए ऐनिमल फैट ना लेने की सलाह दी है| इसकी जगह प्लांट्स बेस्ड आयल लेने के लिए बताया है|
6. ट्राइग्लिसराइड, हाई बीपी, कोलेस्ट्रॉल को कम करने के लिए सभी रिफाइंड चीजों को खाने के लिए मना किया है|
7. हाई बीपी, कोलेस्ट्रॉल, ट्राइग्लिसराइड को ठीक रखने के लिए भोजन को समय पर खाने के लिए बताया है|
8. प्राकृतिक चिकित्सा में 20 मिनट पैरों को गर्म पानी में रखने के लिए बताया है| 20 मिनट पैरों को गर्म पानी में रखने से बीपी हाई, कोलेस्ट्रॉल, ट्राइग्लिसराइड सभी कुछ नॉर्मल हो जाते हैं|
9. ट्राइग्लिसराइड को ठीक करने के लिए रोजाना योगासन, प्राणायाम, मेडिटेशन, एक्सरसाइज करने के लिए बताया है|

----------------------------------------------------

----------------------------------------------------

03/09/2023

इस वीडियो में प्याज के बेनिफिट्स के बारे में बताया है| प्याज तीन रंगों में दिखाई देती है, सफेद, डार्क रेड और हल्की गुलाबी| प्याज में anti-inflammatory, एंटी एलर्जी, एंटीएलर्जिक, एंटीऑक्सीडेंट, और कैंसर रोधी गुण पाए जाते हैं| प्याज में सोडियम, पोटैशियम, फाइबर,फोलेट, विटामिन ए, विटामिन बी, विटामिन सी, कैलशियम, मैग्निशियम, आयरन और फास्फोरस भरपूर मात्रा में मिलता है| इसके अलावा प्याज में सल्फ्यूरिक कंपाउंड और फ्लेवोनॉयड्स का खजाना होता है| प्याज की तासीर ठंडी होती है, इसलिए प्याज का सेवन गर्मियों और बरसातों में जरूर करना चाहिए| प्याज हमारे शरीर में होने वाले रोगों से बचाता है| प्याज का सेवन हमें रोजाना अपने भोजन के साथ करना चाहिए, कच्ची प्याज को सलाद के रूप में भोजन के साथ खाना चाहिए और साथ में एक गिलास हल्का गर्म पानी भोजन के बीच-बीच में जरूर पीना चाहिए|
1. एसिडिटी में एक बड़ा प्याज पीसकर दही के साथ मिलाकर खाने के लिए बताया है, 10 से 15 दिन अगर ऐसा करते हैं तो अम्लपित्त समाप्त होना शुरू हो जाता है
2. चेहरे पर झाइयों को समाप्त करने के लिए प्याज के बीज (कलौंजी) पीसकर शहद के साथ मिलाकर चेहरे पर पैक की तरह लगाने के लिए बताया है, ऐसा करने से कुछ ही दिनों में झाइयां समाप्त हो जाती है|
3. पीलिया रोग में प्याज को सिरके में डालकर दोपहर और रात के भोजन में खाने के लिए बताया है|
4. कान के अंदर से मवाद निकल रही हो तो दो दो बूँद प्याज का रस कान में डालकर, कान में रुई लगा दें| रोजाना दिन में 2 बार, दो-दो बूँद प्याज का रस कान में डालने से पस निकलना बंद हो जाता है|
5. बालों को झड़ने से बचाने के लिए प्याज का रस और दो चम्मच शहद मिक्स करके बालों की जड़ों में लगाने के लिए बताया है| ऐसा करने से कुछ ही दिनों में बाल झड़ना समाप्त हो जाते है|

In this video, information about the benefits of onions has been discussed. Onions come in three colors - white, dark red, and light pink. Onions contain anti-inflammatory, anti-allergic, antioxidant, and anti-cancer properties. They are rich in sodium, potassium, fiber, folate, vitamin A, vitamin B, vitamin C, calcium, magnesium, iron, and phosphorus. Additionally, onions are a treasure trove of sulfur compounds and flavonoids. Onions have a cooling effect, so they should be consumed during summers and rainy seasons. Onions help protect our bodies from various diseases.

Here are some specific uses and remedies mentioned in the video:

1. To alleviate acidity, it is suggested to consume a large onion mashed with yogurt regularly for 10 to 15 days, which can help in reducing acid reflux.
2. For fading dark spots on the face, a mixture of crushed onion seeds (kalonji) with honey can be applied as a pack, and this can lead to the disappearance of blemishes within a few days.
3. For patients suffering from jaundice (piles), it is recommended to eat onions soaked in vinegar during lunch and dinner.
4. To stop ear discharge, putting two drops of onion juice in the ear and placing a cotton ball can be effective. Doing this twice a day can help stop the oozing.
5. To prevent hair loss, a mixture of onion juice and two tablespoons of honey can be applied to the hair roots, and this can help stop hair fall within a few days.

----------------------------------------------------

----------------------------------------------------

https://youtu.be/aso7DiVThFU
21/08/2023

https://youtu.be/aso7DiVThFU

मुँहासे खत्म करने का रामबाण इलाज | Acne Pimple Treatment at Home | Acne Removal | Aayu Shaktiइस वीडियो में पिंपल्स को नेचुरल तरीके से ठीक करने के लिए बत...

Wishing💐 you a joyous Independence Day 🇮🇳 filled with pride, peace, and prosperity.
15/08/2023

Wishing💐 you a joyous Independence Day 🇮🇳 filled with pride, peace, and prosperity.

Address

Ghaziabad
201002

Opening Hours

Monday 9am - 5pm
Tuesday 9am - 5pm
Wednesday 9am - 5pm
Thursday 9am - 5pm
Saturday 9am - 5pm
Sunday 9am - 5pm

Telephone

+919868666285

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Aayu-Shakti Health Tips posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram

Category