Desi Pure Vegetarian Recipes

Desi Pure Vegetarian Recipes Cook Best Indian Pure Vegetarian Recipes, Healthy and Tasty Veggie and Vegetable Recipes for Indians

Happy janmashtami to all my friends!!! This is for our laddu gopal.... And delicious prasaad for you all!!! Happy janmas...
11/08/2020

Happy janmashtami to all my friends!!! This is for our laddu gopal.... And delicious prasaad for you all!!! Happy janmasthami once again... Stay safe n healthy!!

27/01/2020

Please like our other page - Diamond Marble Polishing Service. If any wanna enhance your marble floor shine & wanna remove scratches, spots from Marble floors like Indian Marble, Italian Marble and others, do contact us on - 9999710453 and 9958530555 DELHI NCR GURGAON

PAM Facilities provides 24/7 Diamond Polishing on Marble Floors, Tile Cleaning, Carpet Cleaning & Uph

07/01/2019
07/01/2019

दोस्तो शायद ही बहूत कम लोग होंगे जिन्हे गाजर का हलवा नही पसंद हो, मेरी पूछो तो मुझे तो बहूत बहूत पसंद है और ऐसे मौसम मे जहा आजकल उत्तर भारत मे इतनी सर्दी हो, जनवरी का महीना हो, और इसमे Carrot Halwa गाजर का हलवा ना बना हो ? हो ही नही सकता... तो आपमे से कितने लोग है जिन्होने नही बनाया??

26/10/2017

गाजर का मुरब्बा

प्यारे दोस्तो, आज बहूत दिनो के बाद फिर से आप लोगो के साथ कुछ share करने का मौका मिला है... यह एक बहूत ही सवस्थय वर्धक रेसिपी है!
सर्दियों की शुरूआत होते ही मार्केट में गाजर आना शुरू हो जाती है। आपने गाजर का हलवा तो जरुर खाया होगा। जो बहुत ही टेस्टी होता है। लेकिन इसका मुरब्बा की बात ही कुछ अलग है। इस रेसिपी को खाना स्वास्थ के लिए काफी लाभकारी होता है। जानिए इसे बनाने की विधि के बारें में।

सामग्री -

1. आधा किलो गाजर लम्बे टुकड़ों में कटी हुई
2. एक नींबू
3. तीन हरी इलायची पीसी हुई
4. एक कप चीनी
5. सात बारीक कटे हुए बादाम
6. सात पीसी हुई काली मिर्च

ऐसे बनाए गाजर का मुरब्बा

सबसे पहले एक बड़े पैन में पानी ले इस बात का ध्यान रहें कि इतना पानी होना चाहिए कि गाजर के चुकड़े उसमें डूब जाएं। इसे गैस में रख दे। इसके बाद जब इसमें उबाल आने लगे तो गाजर इसमें डाल दें। फिर कम से कम 3 मिनय तक उबालें और अब गैस बंद कर दे और इस पैन को एक प्लेट से थोड़ी देर के लिए ढक दे।

5 मिनट बाद एक छलनी लेकर इसे धीरे से डाल ले। जिससे इसका पानी पूरी तरह से निकल जाए। इसके बाद इसे थोड़ी देर के लिए किनारे रख दे। इसके बाद गाजर के टुकड़े को चाकू से छेद करके चीनी से मिलाएं और रातभर के लिए ऐसे ही छोड़ दे।

अब दूसरे दिन इन चीनी मिली गाजर को एक कढ़ाई में डालकर गर्म करें साथ ही इस बात का ध्यान रहें कि आंच धीमी होनी चाहिए। साथ ही इसे चलाते रहें जिससे कि यह लगे नही। इस इतना पकाएं कि एक तार की चाशनी तैयार हो जाएं। इसके बाद गैस बंद कर दे। और इसमें नींबू का रस और इलायची मिलाएं।

इसके बाद इसमें काली मिर्च, बादाम डालकर अच्छी तरह से मिलाएं जिससे कि यह पूरे गाजर में अच्छी तरह से मिल जाए। अब आपका गाजर का मुरब्बा बनकर तैयार हो गया। इसे आप किसी जार में कई दिनों तक रख सकते है।

Address

Gyan Khand 1, Indirapuram
Ghaziabad

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Desi Pure Vegetarian Recipes posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share