समस्या और समाधान - अनूप कुमार

  • Home
  • India
  • Ghaziabad
  • समस्या और समाधान - अनूप कुमार

समस्या और समाधान - अनूप कुमार Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from समस्या और समाधान - अनूप कुमार, Ghaziabad.

पहले आप :
वर्तमान मे जिन हालात मेँ हम रह रहे हैँ,जिस पाश्चात्य जीवन शैली को अधिकांशतः हम अपना रहे हैँ,उसके दुष्परिणामों के चलते आए दिन कोई न कोई शारीरिक,मानसिक कष्ट होने की सम्भावना स्वाभाविक है।ऐसे मे अधिकांश चिकित्सकों की अति व्यवसायिक व अवसरवादी सोच के कारण मध्यम,निम्न मध्यभ व निम्न वर्ग का एक बड़ा तबका,आर्थिक अभावों के कारण,अपने इलाज के प्रति लापरवाह हो जाता है। इन परिस्थितियोँ मेँ होम्योपैथी,

बायोकैमिक, बैच फ्लावर औषधियां जो कि अपेक्षाकृत सस्ती है, फ़ायदेमन्द है,खाने मे सहज हैँ व सबसे बड़ी एवम् महत्तपूर्ण बात यह है कि इनके कोई दुष्परिणाम नहीँ है।इनके बारे मेँ थोड़ी सी जानकारी लेकर भी आप सबसे पहले अपने आप अपना व अपनों का कम से कम प्राथमिक उपचार तो कर ही सकते हैँ। विशेषकर उस समय तक जब तक कि आप किसी चिकित्सक के पास नहीँ जा पा रहे हैँ।
यद्यपि इन चिकित्सा पद्धतियोँ मे एक ही नुस्खा हर किसी पर लागू हो यह ज़रूरी नहीँ है किन्तु फ़िर भी कई बीमारियोँ मे कुछ लक्षण तमाम लोगों मेँ एक जैसे ही होते हैँ अतः एक ही नुस्खा अलग अलग लोगों के रोगों मेँ काम कर भी जाता है।और फ़िर दवा का चयन सही सही न होने पर भी फ़ायदा भले ही न हो किन्तु नुकसान नहीँ होता।
अपने लगभग 35 वर्षोँ के अनुभव के आधार पर मैँ यहाँ दैनिक जीवन मेँ आमतौर पर होने वाले रोगों की प्रारम्भिक अवस्था की औषधियों का उल्लेख कर रहा हूँ। प्रारम्भिक अवस्था मेँ इनसे लाभ न होने की स्थिति मे बेहतर होगा कि समय व्यर्थ गँवाने व अनावश्यक कष्ट भोगने के बजाए विधिवत् परामर्श ले कर आगे उपचार करेँ।

07/12/2024

पहले आजमाएँ फिर .....
भयानक कब्ज
Senna Q
20 बूँद, गरम पानी मे, रात मेँ सोने से पहले, सप्ताह में एकबार।

06/10/2024

एलर्जी की ऐलोपैथी दवा cetrizine का होम्योपैथिक
विकल्प
Fagopyrum 30.

16/09/2024

पहले आजमाएँ फिर...
खाँसी-धसका-
Calc Carb 30. एकबार(खँ)।
Merc Sol 30. दो बार (खँ खँ)।
Stanum 30. तीन बार (खँ खँ खँ)

गर्दन के दर्द, सर्वाइकल, स्पाॅण्लाइटिस की कारगर दवा -
27/07/2024

गर्दन के दर्द, सर्वाइकल, स्पाॅण्लाइटिस की कारगर दवा -

05/04/2024

PROSTATE
मूत्राशय मुखशायी ग्रंथि- प्राॅस्टेट-गदूद-
1- बार-बार पेशाब आना।Ars Alb,Ignatia,Nat Sulph 30.
2- रात में बार-बार पेशाब आना-Lycopodium 30.
3- रुक-रुक कर पेशाब होना-Canabis Indica 30.
4- रोक न पाना-Causticum 30.
5- धार का कम हो जाना। Equisetum-30
6- पेशाब के लिए भी जोर लगाना,धार दूर तक न जाए Alumen-30
7- बहुत जोर लगाना पड़े-Thiocinaminum 30/200.ApisMel 30.
8- थैली पूरी खाली न होना-Terebinthina 30.
9- बढ़े हुए आकार को कम करने के लिए-Acid Fluor 30/200.

01/04/2024

पहले आजमाएँ फिर...
सुबह देर तक सोने की आदत ?
Nux Vom 30
रोज रात में सोने से पहले एक बार 3 बूंद/गोलियाँ।

18/10/2023

Aurum Metalicum 200
सप्ताह में एकबार।
सामान्यतः एक खुराक ही पर्याप्त होती है।
आत्महत्या के विचार को रोकने के लिए।

13/10/2023

पहले आजमाएँ फिर.....

नक्सीर/नाक से खून आना
Nat Nit 200 सप्ताह में एकबार।रात में सोने से पहले।
Ferrum Phos 6x दिन में 4 बार।बड़े 4 गोलियाँ, बच्चे 2 गोलियाँ।

04/10/2023

पहले आजमाएँ फिर.....

सर्दियों में होंठ फटना-
Bryonia 30. या
Petroleum 30.
दिन में 3-4 बार

Address

Ghaziabad

Opening Hours

Thursday 8am - 1pm
3pm - 8pm
Sunday 8am - 1pm
3pm - 8pm

Telephone

+919899720948

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when समस्या और समाधान - अनूप कुमार posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share