
04/06/2025
स्वर्गीय श्रीमती अनीता अग्रवाल जी की जयंती पर अनीता अग्रवाल फाउंडेशन द्वारा छबील सेवा का आयोजन
आज दिनांक 3 जून 2025 को स्वर्गीय श्रीमती अनीता अग्रवाल जी की जयंती के पावन अवसर पर अनीता अग्रवाल फाउंडेशन द्वारा SG-138, शास्त्री नगर, गाज़ियाबाद पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी एक विशाल छबील वितरण सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
यह आयोजन समाज सेवा, श्रद्धांजलि और मानवीयता के मूल्यों को समर्पित रहा, जिसमें समाज के विभिन्न वर्गों से जुड़े गणमान्य नागरिकों, समाजसेवियों और स्थानीय निवासियों ने बड़ी संख्या में सहभागिता की।
इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित रहे:
पवन कुमार अग्रवाल, शिवम अग्रवाल, सत्यम अग्रवाल, अरुण गोयल (अनीता अग्रवाल फाउंडेशन से) तथा समाजसेवीगण: प्रीतपाल खोसला, मोहित मलिक, सतेन्द्र यादव, संजीव तेवतिया, विनोद त्यागी, चौधरी मंगल सिंह, आलोक गुप्ता, राजेन्द्र मित्तल, हरीश शुक्ला, तिलकराज शर्मा, विजय खुशवा, लता सक्सेना, परुल जी सहित अनेक गणमान्य व्यक्तित्व मौजूद रहे।
इस छबील सेवा में आने-जाने वाले राहगीरों को ठंडे मीठे शरबत के साथ-साथ इस बार चिप्स के पैकेट भी वितरित किए गए, जिससे बच्चों और युवाओं में विशेष उत्साह देखा गया।
कार्यक्रम के संयोजक सत्यम अग्रवाल ने बताया कि यह उनकी स्वर्गीय माताजी की स्मृति में आयोजित की गई आठवीं छबील सेवा है, जिसे वे हर वर्ष निःस्वार्थ भाव से करते हैं। उन्होंने बताया कि इस बार भी स्वच्छता और व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा गया, ताकि सेवा में कोई असुविधा न हो।
स्थानीय नागरिकों और आगंतुकों ने इस सेवा की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज में सकारात्मक संदेश देते हैं और आपसी सद्भाव को बढ़ावा देते हैं।
अनीता अग्रवाल फाउंडेशन ने सभी सेवा-भावी नागरिकों, समाजसेवियों और सहयोगियों का हृदय से आभार प्रकट किया और भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन निरंतर करते रहने का संकल्प दोहराया।