Anita Agarwal Foundation

  • Home
  • Anita Agarwal Foundation

Anita Agarwal Foundation We want to inspire people for a healthy lifestyle and motivate them to fight back with day to day disease through medium of sports & fitness.

Mr Satyam Agarwal founder of Smashtrees Sports & Stress Management India Private Limited lost his mom in her battle with cancer. Mr Satyam Agarwal went through the pain of losing a dear one and decided on what he has gone through should never be encountered by anyone on the planet. Keeping his hopes high he started with this foundation.

स्वर्गीय श्रीमती अनीता अग्रवाल जी की जयंती पर अनीता अग्रवाल फाउंडेशन द्वारा छबील सेवा का आयोजनआज दिनांक 3 जून 2025 को स्...
04/06/2025

स्वर्गीय श्रीमती अनीता अग्रवाल जी की जयंती पर अनीता अग्रवाल फाउंडेशन द्वारा छबील सेवा का आयोजन

आज दिनांक 3 जून 2025 को स्वर्गीय श्रीमती अनीता अग्रवाल जी की जयंती के पावन अवसर पर अनीता अग्रवाल फाउंडेशन द्वारा SG-138, शास्त्री नगर, गाज़ियाबाद पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी एक विशाल छबील वितरण सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

यह आयोजन समाज सेवा, श्रद्धांजलि और मानवीयता के मूल्यों को समर्पित रहा, जिसमें समाज के विभिन्न वर्गों से जुड़े गणमान्य नागरिकों, समाजसेवियों और स्थानीय निवासियों ने बड़ी संख्या में सहभागिता की।

इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित रहे:
पवन कुमार अग्रवाल, शिवम अग्रवाल, सत्यम अग्रवाल, अरुण गोयल (अनीता अग्रवाल फाउंडेशन से) तथा समाजसेवीगण: प्रीतपाल खोसला, मोहित मलिक, सतेन्द्र यादव, संजीव तेवतिया, विनोद त्यागी, चौधरी मंगल सिंह, आलोक गुप्ता, राजेन्द्र मित्तल, हरीश शुक्ला, तिलकराज शर्मा, विजय खुशवा, लता सक्सेना, परुल जी सहित अनेक गणमान्य व्यक्तित्व मौजूद रहे।

इस छबील सेवा में आने-जाने वाले राहगीरों को ठंडे मीठे शरबत के साथ-साथ इस बार चिप्स के पैकेट भी वितरित किए गए, जिससे बच्चों और युवाओं में विशेष उत्साह देखा गया।

कार्यक्रम के संयोजक सत्यम अग्रवाल ने बताया कि यह उनकी स्वर्गीय माताजी की स्मृति में आयोजित की गई आठवीं छबील सेवा है, जिसे वे हर वर्ष निःस्वार्थ भाव से करते हैं। उन्होंने बताया कि इस बार भी स्वच्छता और व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा गया, ताकि सेवा में कोई असुविधा न हो।

स्थानीय नागरिकों और आगंतुकों ने इस सेवा की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज में सकारात्मक संदेश देते हैं और आपसी सद्भाव को बढ़ावा देते हैं।

अनीता अग्रवाल फाउंडेशन ने सभी सेवा-भावी नागरिकों, समाजसेवियों और सहयोगियों का हृदय से आभार प्रकट किया और भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन निरंतर करते रहने का संकल्प दोहराया।

!! जय श्री राम !!*सामूहिक सेवा में स्नेहिल आमंत्रण*🙏🏻हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी *3 जून 2025* को हमारी पूज्य माताजी *स्व...
30/05/2025

!! जय श्री राम !!
*सामूहिक सेवा में स्नेहिल आमंत्रण*🙏🏻

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी *3 जून 2025* को हमारी पूज्य माताजी *स्वर्गीय श्रीमती अनीता अग्रवाल जी* के जन्म दिवस के पावन अवसर पर, अनीता अग्रवाल फाउंडेशन द्वारा छबील वितरण सेवा का आयोजन किया जा रहा है।

यह आयोजन सेवा, समर्पण और सद्भाव का प्रतीक है — जहाँ हम सब मिलकर ज़रूरतमंदों व राहगीरों के लिए शीतल जल व ठंडे मीठे शरबत का वितरण करते हैं। यह पुण्य कार्य हमारी माताजी की स्मृति को समर्पित है, जिनका जीवन करुणा, दान और सेवा को समर्पित रहा।

आप सभी से करबद्ध निवेदन है कि इस सेवा कार्य में अपनी उपस्थिति से भागी बनें और सामूहिक परमार्थ में सहभागी बनकर पुण्य लाभ प्राप्त करें।

तिथि: *3 जून 2025*
समय: *प्रातः 11:00 बजे से*
स्थान: *SG-138, शास्त्री नगर, गाज़ियाबाद*

निमंत्रक
*अनीता अग्रवाल फाउंडेशन*

*”सेवा, श्रद्धा और समर्पण — यही हमारी सच्ची श्रद्धांजलि है”*

यह हृदय से आभार व्यक्त करते हुए आपको सूचित करना चाहते हैं कि अनिता अग्रवाल फाउंडेशन द्वारा श्रीमती अनिता अग्रवाल जी की आ...
21/01/2025

यह हृदय से आभार व्यक्त करते हुए आपको सूचित करना चाहते हैं कि अनिता अग्रवाल फाउंडेशन द्वारा श्रीमती अनिता अग्रवाल जी की आठवीं पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित भंडारे को गाज़ियाबाद के विभिन्न स्थानीय समाचार पत्रों में प्रमुखता से स्थान मिला है। यह हमारे लिए गर्व और सम्मान का विषय है कि हमारी इस छोटी सी सेवा को मीडिया और समाज द्वारा सराहा गया।

हम अपने सभी सहयोगियों, शुभचिंतकों और समाज के हर उस व्यक्ति के प्रति आभार प्रकट करते हैं, जिन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने में योगदान दिया। आपका सहयोग और आशीर्वाद ही हमारी प्रेरणा है, और हम इसी भावना के साथ समाजसेवा के कार्यों को निरंतर आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

हमारा उद्देश्य समाज के प्रति सेवा की इस भावना को और व्यापक रूप से फैलाना है, और भविष्य में भी हम इसी तरह के सामाजिक कार्यों के लिए तत्पर रहेंगे।

अनिता अग्रवाल फाउंडेशन की टीम आपकी निरंतर प्रेरणा और सहयोग के लिए हृदय से धन्यवाद देती है।

अनिता अग्रवाल फाउंडेशन
(सामाजिक सेवा में समर्पित)

अग्रिम जानकारी के लिए: 18 जनवरी 2025*श्रीमती अनिता अग्रवाल की आठवीं पुण्यतिथि पर विशाल भंडारे का आयोजन*गाजियाबाद: अनिता ...
19/01/2025

अग्रिम जानकारी के लिए: 18 जनवरी 2025

*श्रीमती अनिता अग्रवाल की आठवीं पुण्यतिथि पर विशाल भंडारे का आयोजन*

गाजियाबाद: अनिता अग्रवाल फाउंडेशन ने स्वर्गीय श्रीमती अनिता अग्रवाल जी की पुण्यतिथि के अवसर पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया। यह आयोजन उनकी स्मृति में सेवा और परोपकार की भावना को बढ़ावा देने के लिए किया गया।

इस भंडारे के मुख्य आयोजक सत्यम अग्रवाल ने बताया कि यह आयोजन पिछले सात वर्षों से परिवार द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने कहा, “पिछले वर्ष लगभग 800 लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया था, जबकि इस वर्ष 1,000 से 1,200 लोगों को प्रसाद ग्रहण कराने का लक्ष्य रखा गया है।” भंडारे के दौरान स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा गया। आने-जाने वाले लोगों को शुद्ध भोजन प्रसाद के रूप में परोसा गया और सड़क की सफाई सुनिश्चित की गई।

इस आयोजन में विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। महाराणा प्रताप सेना वीर शिरोमणि, सुभाष पार्टी, और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के कार्यकर्ताओं के साथ कई गणमान्य लोगों ने सेवा कार्यों में योगदान दिया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे:
• प्रीतपाल सिंह खोसला, पार्षद अमित त्यागी, सत्य यादव, अंकित राणा, गर्व त्यागी, सतेन्द्र यादव, अनिल शर्मा, बसंत गोयल, सचिदानंद गिरी, त्रिलोक चंद, हरिश शुक्ला, मनोज शुक्ला, जस्मीत सिंह (अमन), अपूर्वा चौधरी, ललित चौधरी, मोहित मालिक, सागर तेवतिया, विशाल नरवाल, मयंक गुप्ता, और नितिन बंसल।
• अनिता अग्रवाल फाउंडेशन के पदाधिकारी पवन कुमार अग्रवाल, शिवम अग्रवाल, अर्पित गोयल, जावेद खान, साजिद खान, महेश चौधरी, भूषण त्यागी, और सत्यम अग्रवाल भी उपस्थित रहे।

भंडारे का यह आयोजन सेवा, समर्पण और सामुदायिक एकता की मिसाल प्रस्तुत करता है। अनिता अग्रवाल फाउंडेशन भविष्य में भी समाजसेवा के इस पथ पर अग्रसर रहने के लिए प्रतिबद्ध है।

सादर

अनीता अग्रवाल फाउंडेशन

!! जय श्री राम !!*निमंत्रण अनुस्मारक* 🙏🏻*18 जनवरी 2025* को हमारी पूज्य माताजी *स्वर्गीय श्रीमती अनीता अग्रवाल जी* की *आठ...
13/01/2025

!! जय श्री राम !!
*निमंत्रण अनुस्मारक* 🙏🏻

*18 जनवरी 2025* को हमारी पूज्य माताजी *स्वर्गीय श्रीमती अनीता अग्रवाल जी* की *आठवीं पुण्यतिथि* के अवसर पर, हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी *विशाल भंडारे* का आयोजन किया जा रहा है।

इस निमंत्रण को व्यक्तिगत निमंत्रण समझते हुए, आपसे सादर निवेदन है कि अपना कीमती समय प्रदान कर हमें कृतार्थ करें। 🙏🏻
आपकी उपस्थिति सादर अनिवार्य है।

कृपया भंडारे में सेवा और प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित करें।

निमंत्रक
*अनीता अग्रवाल फाउंडेशन*

अग्रिम जानकारी के लिए: 3 जून 2024श्रीमती अनिता अग्रवाल की जन्मदिन पर शरबत वितरण का आयोजनअनिता अग्रवाल फाउंडेशन ने स्वर्ग...
03/06/2024

अग्रिम जानकारी के लिए: 3 जून 2024

श्रीमती अनिता अग्रवाल की जन्मदिन पर शरबत वितरण का आयोजन

अनिता अग्रवाल फाउंडेशन ने स्वर्गीय श्रीमती अनिता अग्रवाल जी की स्मृति में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए उनके जन्मदिन पर एक शरबत वितरण अभियान का आयोजन किया। इस अभियान के दौरान, मुख्य ध्यान यह रखा गया था कि हमने सफाई को बनाए रखने के लिए एक बार उपयोग करने वाले गिलास के बजाय प्लास्टिक के धोने योग्य गिलास का उपयोग किया गया। श्रीमती अनिता अग्रवाल की स्मृति में आयोजित इस विशेष अभियान में, शरबत के प्रमुख आकर्षण के रूप में, आयोजक संगठन ने पर्यावरण की सुरक्षा के महत्वपूर्ण मुद्दे पर जोर दिया। गिलासों के उपयोग के साथ-साथ, अभियान के दौरान सड़क की साफ-सफाई को बनाए रखने के लिए एक विशेष पहल थी।
इस अवसर पर महाराणा प्रताप सेना वीर शिरोमणि के कार्येकर्ताओ ने बढ़ चढ़ कर सेवा की जिनमे मुखिये रूप से प्रदेश अध्यक्ष प्रीतपाल सिंह खोसला, प्रदेश सचिव विनोद त्यागी, प्रदेश महा सचिव जसमीत सिंह (अमन), क्षेत्रीय सचिव संजीव तेवतीया जिलाध्यक्ष चौधरी मोहित मलिक, मेरट मण्डल अध्यक्ष सत्यम अग्रवाल, नगर अध्यक्ष हरीश शुक्ला, विजय कुशवाहा, सचिदानंद गिरी, त्रिलोक चंद, ललित चौधरी ,अमित सांगवान जी ,मोहित चौधरी, विजय सिंह , विशाल नरवाल, अनुज चौधरी, सागर चौधरी एवं अनिता अग्रवाल फाउंडेशन के पदाधिकारी श्री पवन कुमार अग्रवाल, शिवम् अग्रवाल, अर्पित गोयल, जावेद खान, साजिद खान, महेश चौधरी, भूषण त्यागी जी एवं सत्यम अग्रवाल, उपस्थित रहे।

!! जय श्री राम !!आगामी 3 जून 2024 को स्वर्गीय श्रीमती अनिता अग्रवाल जी के जन्मदिवस पर हर साल की भांति शरबत वितरण का आयोज...
29/05/2024

!! जय श्री राम !!

आगामी 3 जून 2024 को स्वर्गीय श्रीमती अनिता अग्रवाल जी के जन्मदिवस पर हर साल की भांति शरबत वितरण का आयोजन किया जा रहा है अतः आप सह परिवार प्रसाद ग्रहण करने के लिए आमंत्रित हैं। सेवा आरंभी सुबह 11 बजे स्थल SG 138 जी ब्लॉक शास्त्री नगर गाजियाबाद पुलिस चौकी के पास है। आप सभी से निवेदन है कि आप अपने परिवार के साथ आएँ और सेवा में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले।

निमंत्रक:
अनीता अग्रवाल फाउंडेशन

ग़ाज़ियाबाद मीडिया का दिली आभार !!!हमारे मीडिया के सभी भाइयो का हार्दिक धन्यवाद जिन्होंने हमारे अनीता अग्रवाल फाउंडेशन के ...
03/03/2024

ग़ाज़ियाबाद मीडिया का दिली आभार !!!

हमारे मीडिया के सभी भाइयो का हार्दिक धन्यवाद जिन्होंने हमारे अनीता अग्रवाल फाउंडेशन के वार्षिक भंडारे को एक अच्छी कवरेज दी। आपकी सहायता और समर्थन से हम प्रोत्साहन मिलता है जिससे हम इस वार्षिक भंडारे को अधिक लोगों तक पहुँचा सके और इसे हर साल और बेहतर तरीके से करा सके।

आपके योगदान के लिए फिर से धन्यवाद। हम आपकी मेहनत और समर्थन के लिए हमेशा आभारी रहेंगे।

अनीता अग्रवाल फाउंडेशन

25 फरवरी 2024श्रीमती अनिता अग्रवाल की सातवीं पुनियतिथि पर विशाल भंडारे का आयोजनअनिता अग्रवाल फाउंडेशन ने स्वर्गीय श्रीमत...
26/02/2024

25 फरवरी 2024

श्रीमती अनिता अग्रवाल की सातवीं पुनियतिथि पर विशाल भंडारे का आयोजन

अनिता अग्रवाल फाउंडेशन ने स्वर्गीय श्रीमती अनिता अग्रवाल जी की स्मृति में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए उनकी पुनियतिथि पर विशाल भंडारे का आयोजन किया। भंडारे के दौरान सफाई का विशेष धियान रखा गया और आने जाने वाले मानस जन को शुद्ध भोजन प्रसाद क रूप में खिलाया गया। भंडारे के दौरान सड़क की साफ-सफाई को बनाए रखने के लिए एक विशेष धियान रखा गया।
इस अवसर पर महाराणा प्रताप सेना वीर शिरोमणि के कार्येकर्ताओ ने बढ़ चढ़ कर सेवा की जिनमे मुखिये रूप से प्रीतपाल सिंह खोसला, विजय कुशवाहा, सचिदानंद गिरी, त्रिलोक चंद, हिमांशु, लता सक्सेना, पारुल और सिख युथ विंग ग़ाज़ियाबाद से गुरमीत खोसला, जसमीत सिंह (अमन), मनु सिक्का, धरमिंदर सिंह एवं अनिता अग्रवाल फाउंडेशन के पदाधिकारी श्री पवन कुमार अग्रवाल, शिवम् अग्रवाल, अर्पित गोयल, जावेद खान, साजिद खान, महेश चौधरी, भूषण त्यागी जी एवं सत्यम अग्रवाल, उपस्थित रहे।

!! जय श्री राम !!आगामी 25 फरवरी 2024 स्वर्गीय श्रीमती अनिता अग्रवाल जी की सातवीं पुण्यतिथि पर हर साल की भांति विशाल भंडा...
20/02/2024

!! जय श्री राम !!

आगामी 25 फरवरी 2024 स्वर्गीय श्रीमती अनिता अग्रवाल जी की सातवीं पुण्यतिथि पर हर साल की भांति विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है अतः आप सह परिवार प्रसाद ग्रहण करने के लिए आमंत्रित हैं। प्रसाद आरंभी दुपहर 12 बजे स्थल SG 138 जी ब्लॉक शास्त्री नगर गाजियाबाद पुलिस चौकी के पास है। आप सभी से निवेदन है कि आप अपने परिवार के साथ हमारे आएँ और प्रसाद का आनंद लें। हम आपके साथ इस पुण्यतिथि को साझा करने के लिए अपेक्षा करते हैं।

निमंत्रक:
अनीता अग्रवाल फाउंडेशन

Wishing you a Happy New Year filled with boundless energy, passion for sports, and endless opportunities to empower live...
02/01/2024

Wishing you a Happy New Year filled with boundless energy, passion for sports, and endless opportunities to empower lives through physical activity! 🌟🏀🏆 As Anita Agarwal Foundation, let's stride into 2024 with the commitment to inspire, nurture, and uplift communities through the transformative power of sports. Here's to a year of teamwork, resilience, and creating a healthier, more active world together! 🎉🤝

Address

S G/138, Shastri Nagar

201002

Telephone

+919990720412

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Anita Agarwal Foundation posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Anita Agarwal Foundation:

  • Want your practice to be the top-listed Clinic?

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram