GANGA Clinic

GANGA Clinic आयुर्वेदिक एलोपैथिक एवं नेचुरोपैथी क्लीनिक emergency services available 24*7

*क्या आपको सफेद मोतियाबिंद (कैटरेक्ट) है और आप ऑपरेशन और लेंस के बारे में भ्रमित या परेशान हैं ?*-----------------------...
18/11/2022

*क्या आपको सफेद मोतियाबिंद (कैटरेक्ट) है और आप ऑपरेशन और लेंस के बारे में भ्रमित या परेशान हैं ?*
----------------------------------------------------------------------------
सफेद मोतियाबिंद उम्र के साथ आंखों के प्राकृतिक लेंस को धुंधला होने को बोलते हैं । इसका उपचार शुरुआती स्टेज में चश्मा और जब चश्में से भी रोजमर्रा के कामों में दिक्कत होने लगे तो ऑपरेशन है।
----------------------------------------------------------------------------
सफेद मोतियाबिंद के अत्याधुनिक ऑपरेशन "टॉपिकल फेको" में ऑपरेशन के पहले सुन्न करने के लिए कोई सुई नहीं लगती, ऑपरेशन के बाद कोई पट्टी नहीं लगती और सिर्फ 5 दिनों का परहेज रहता है ।
----------------------------------------------------------------------------
इस ऑपरेशन में बिल्कुल दर्दरहित तरीके से आंखों के धुंधले लेंस को लेज़र द्वारा हटा के एक लेंस प्रत्यारोपित किया जाता है। प्रत्यारोपित किया जाने वाला कित्रिम लेंस बहुत तरह के होते हैं और यही बहुत सारे कन्फ्यूजन का कारण हो जाता है ।

इतने सारे लेंसों में से अपने लिए सही लेंस चुनना मुश्किल का काम है, पर आप इस कन्फ्यूजन को कुछ बातें समझ कर ठीक कर सकते हो ।
----------------------------------------------------------------------------
१) कोई भी लेंस जो मार्केट में है वो खराब नहीं है, वह भारत सरकार द्वारा आँख में प्रत्यारोपित करने के लिए अप्रूव्ड है।
----------------------------------------------------------------------------
२) प्राकृतिक लेंस जैसा कोई भी लेंस नहीं है, सब में कुछ कमी रहेगी ।
----------------------------------------------------------------------------
३) कुछ लेंसों में दूर पास सब बिना चश्में के बाकी जिंदगी दिखेगा, कुछ में चश्मा लगाना पड़ेगा ।
*i. मोनोफोकल:* दूर के लिए मामूली या कोई नंबर नहीं पास के लिए +2.50 नंबर का चश्मा
*ii. मोनोफोकल प्लस:* दूर के लिए मामूली या कोई नंबर नहीं पास के लिए +1.50 नंबर का चश्मा
*iii. एडॉफ (EDOF):* दूर के लिए मामूली या कोई नंबर नहीं पास के लिए +0.75 नंबर का चश्मा
*iv. बाईफोकल:* दूर या पास के लिए मामूली या कोई नंबर नहीं
*v. ट्राईफोकल:* दूर या पास के लिए कोई नंबर नहीं
*vi. टोरिक:* पहले से मौजूद सिलेंड्रिकल नंबर को हटाने के लिए, टोरिक सारे प्रकार के लेंसों के मॉडल के साथ आता है। मोनोफोकल टोरिक, एडॉफ टोरिक इत्यादि
----------------------------------------------------------------------------
*४) आपके लिए बेस्ट क्या लेंस होगा यह दो बातों पर निर्भर करेगा, पहला आपके आंखों के कंडीशन पर और दूसरा आपकी इच्छा पर की आप चश्में पर कितना निर्भर होना चाहते हैं ।*
--------------------------------------------------------------------

गंगा क्लिनिक
रेवतीपुर बस स्टैंड,श्याम स्वीट के पीछे (टी टी कटरा)
6386352501
9648887785

गंगा क्लिनिकरेवतीपुर बस स्टैंड, श्याम स्वीट के पीछे (टी टी कटरा )मो - 6386352501       9648887785
02/11/2022

गंगा क्लिनिक
रेवतीपुर बस स्टैंड, श्याम स्वीट के पीछे (टी टी कटरा )
मो - 6386352501
9648887785

24/10/2022

Happy Diwali

21/10/2022

आप सभी की सेवा में समर्पित

21/10/2022
09/10/2022

आप सभी की सेवा में समर्पित 🙏

Address

Reotipur
Ghazipur
232328

Telephone

+917084893886

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when GANGA Clinic posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to GANGA Clinic:

Share