Latthudih Arogya Dham Homeo Clinic

Latthudih Arogya Dham Homeo Clinic Provide the facility for helth problem..
कवल सुविधा केंद्र गांधी नगर,गाजीपुर ,उत्तर प्रदेश
पिन_233225

12/07/2025

Happy Doctor's Day
01/07/2025

Happy Doctor's Day

26/06/2025

हार्पिस(अधेड़ी) सबसे कारगर होमियोपैथिक दावा है

Best way of treatment                                               #
25/06/2025

Best way of treatment #

25/06/2025

होम्योपैथी दुनिया की सबसे अच्छी चिकित्सा पद्धति है

पढ़िए एक बार आपलोग 💓💓💓
25/06/2025

पढ़िए एक बार आपलोग 💓💓💓

23/06/2025
20/06/2025

नमस्कार दोस्तों , बरसात का मौसम जहाँ मन को सुकून देता है, वहीं बालों के लिए कई परेशानियाँ भी लाता है – जैसे बालों का झड़ना, रूसी (डैंड्रफ), चिपचिपापन और स्कैल्प में इंफेक्शन। आइए जानें बरसात में बालों को कैसे सुरक्षित रखा जाए

✅ 1. गीले बालों में कंघी न करें

➡️ इससे बाल टूटते हैं। पहले हल्के से सुखा लें, फिर सुलझाएं।



✅ 2. बारिश का पानी लगे तो तुरंत धोएं

➡️ बारिश का पानी गंदा होता है, जिससे डैंड्रफ और इंफेक्शन हो सकता है।



✅ 3. नारियल तेल लगाएं हफ्ते में 2 बार

➡️ बालों की जड़ें मजबूत होती हैं और नमी से बचाव होता है।



✅ 4. हेयर ड्रायर से बचें

➡️ बाल पहले से कमजोर होते हैं, हीट से और नुकसान हो सकता है।



✅ 5. खाने में प्रोटीन और हरी सब्ज़ियाँ शामिल करें

➡️ इससे बाल अंदर से मज़बूत बनते हैं।

05/12/2023

# # # # # ji
# # #

13/09/2023

#जागरूकता_ही_बचाव_है
#स्वास्थ_जागरूकता

#होमियोपैथिक_दवाइयां_डेंगू_को_फैलने_से_रोकती_है_साथ_ही_हमें_सम्पूर्ण_सुरक्षा_प्रदान_करती_है:- डॉ० अवनीश कुमार राय

डेंगू बुख़ार एक संक्रमण है जो डेंगू वायरस के कारण होता है। डेंगू का इलाज समय पर करना बहुत जरुरी होता हैं। मच्छर डेंगू वायरस को फैलाते हैं। डेंगू बुख़ार को "हड्डीतोड़ बुख़ार" के नाम से भी जाना जाता है, क्योंकि इससे पीड़ित लोगों को इतना अधिक दर्द हो सकता है कि जैसे उनकी हड्डियां टूट गयी हों।

डेंगू आमतौर पर मादा एडीज़ इजिप्टी मच्छर के काटने से फैलता है। ये खास तरह के मच्छर होते हैं, जिनके शरीर पर चीते जैसी धारियां पाई जाती हैं। ये मच्छर खासतौर पर सुबह के समय काटते हैं।

जो आदमी डेंगू से पीड़ित होता है, उसके शरीर में काफी मात्रा में डेंगू वायरस पाया जाता है। इसके अलावा जब कोई एडीज़ मच्छर किसी डेंगू के मरीज़ को काटता है तो उसका खून भी चूसता है। इसके बाद जब यह मच्छर किसी स्वस्थ शख्स को काटता है, तो उसे भी डेंगू हो जाता है। क्योंकि मच्छर के काटने से उसके शरीर में भी वायरस पहुंच जाता है। जिससे वह आदमी भी डेंगू से संक्रमित हो जाता है।

#डेंगू के लक्षण:-


डेंगू के पहले कुछ लक्षण केवल फ्लू की तरह होते हैं और मच्छर के काटने के चार से दस दिनों के बाद दिखाई देने लगते हैं। डेंगू बुखार को तीन प्रकारों में वर्गीकृत किया जाता है: क्लासिक डेंगू बुखार, डेंगू रक्तस्रावी बुखार और डेंगू शॉक सिंड्रोम। जिसमें से डेंगू रक्तस्रावी बुखार सबसे घातक और जानलेवा माना जाता है।

डेंगू के शुरुआती लक्षणों में 104 डिग्री तक तेज बुखार, ठंड लगना, शरीर में तेज दर्द और जोड़ों में दर्द, आंखों के पीछे केंद्रित दर्द, थकान, मतली, चकत्ते और उल्टी शामिल हो सकते हैं। डेंगू बुखार से पीड़ित रोगी आमतौर पर पांच दिनों के भीतर ठीक हो जाता है लेकिन सही इलाज न मिलने पर स्थिति और खराब हो सकती है।

डेंगू रक्तस्रावी बुखार के लक्षणों में अत्यधिक बेचैनी, उल्टी की संख्या में वृद्धि, पेट में तेज दर्द और मल या उल्टी में रक्त शामिल हैं। ये लक्षण आमतौर पर बुखार दूर होने के एक से दो दिन बाद दिखाई देते हैं। ऐसी परिस्थितियों में स्वास्थ्य कर्मियों से परामर्श करना चाहिए क्योंकि इस प्रकार का डेंगू जानलेवा हो सकता है।
#डेंगू_से_बचाव:-
डेंगू से बचाव के कुछ आसान उपाय जिससे आप खुद को और अपने परिवार के सदस्यों को डेंगू होने से बचा सकते है।

- डेंगू का मच्छर दिन के समय काटता है इसलिए दिन में मच्छर के काटने से बचे
- बारिश के दिनो में पुरे कपड़े पहने और शरीर को ढक कर रखे
- घर के आस पास पानी ना जमा होने दे
- जमा हुए पानी में मिट्टी का तेल डाले
- मच्छरदानी का उपयोग करे
- पीने के पानी को साफ़ रखे
- डेंगू होने पर डॉक्टर के पास जाये और खून की जांच कराये
- नियमित दवा लेते रहे

यदि आपको या आपके परिवार के किसी सदस्य को डेंगू के लक्षण दिखाई दे रहें हो तो तुरंत अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जांच कराये । इसमें लापरवाही करना हानिकारक हो सकता है।
#होमियोपैथिक दवाइयों के माध्यम से हम डेंगू को फैलने से बचा सकते है जिस किसी भी एरिया में डेंगू ज्यादा फैल रहा हो या किसी परिवार का अन्य कोई भी सदस्य इस गंभीर बीमारी से ग्रस्त है तो इस व्यक्ति के साथ साथ परिवार के अन्य सदस्यों को भी होमियोपैथिक दवा के माध्यम से बचाया जा सकता है।होमियोपैथिक में इस बीमारी से बचाव के साथ साथ इसके संपूर्ण इलाज के लिए दवाइयां मौजूद है,जो की व्यक्ति के लक्षण के आधार पे दिया जाता है।होमियोपैथिक दवाइयां डेंगू के जीवाणु को हमारे शरीर में फैलने से रोकती है ।साथ ही हमारी इम्यूनिटी को बढ़ाकर इन बीमारियों से बचाव करती है।.अगर आपके एरिया में डेंगू का फैलाव हो रहा है या आपके आसपास लोग डेंगू से परेशान है तो इसके बचाव के लिए आप संपर्क करे या चिकित्सा कैंप के माध्यम से हम उनलोगो को बचा सकते है।
आरोग्य धाम होम्यो क्लिनिक
लठूडीह ,गांधी नगर ,गाजीपुर
085744 61881

Address

Ghazipur

Opening Hours

Monday 4pm - 6pm
Tuesday 9am - 5pm
Wednesday 4pm - 6pm
Saturday 9am - 6pm
Sunday 9am - 6pm

Telephone

9919452008

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Latthudih Arogya Dham Homeo Clinic posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share