Ajay Anand Astrology

Ajay Anand Astrology ज्योतिषी Fee: 2100 Rs. for Horoscope Making (PDF) and Analysis.

सिर्फ करियर ही नहीं, जीवन के सभी पक्षों पर संपूर्ण प्रकाश डालती है, यह वृहद प्रीमियम कुंडली। अभी बनवाएं और 1400 रु. बचाए...
19/03/2025

सिर्फ करियर ही नहीं, जीवन के सभी पक्षों पर संपूर्ण प्रकाश डालती है, यह वृहद प्रीमियम कुंडली। अभी बनवाएं और 1400 रु. बचाएं। ऑफ़र केवल 7 दिनों के लिए। 📙

https://youtu.be/Q4HgSFMUx2E?si=nZPvPtepKYqHCd-f
14/08/2024

https://youtu.be/Q4HgSFMUx2E?si=nZPvPtepKYqHCd-f

यदि लग्न और राशि एक ही हो तो क्या होगा? ~ लग्न और राशि में क्या अंतर है? Rashi ~ Astrology in Hindi_____________________________यह विडिओ Astrology Series - "...

27/07/2024

1 सेकेंड में जानें अगला भीतर से कैसा है - द्रेष्काण क्या है? कितने तरह का है? हर द्रेष्काण में जन्म लेने का क्या फल होता है?

https://youtu.be/YEIYfeC9sP4?si=2bYBd7OFKjWD0z3t&t=15
24/07/2024

https://youtu.be/YEIYfeC9sP4?si=2bYBd7OFKjWD0z3t&t=15

सेकेंड में जानें कोई भीतर से कैसा है ~ ज्योतिष में द्रेष्काण क्या है ~ What is Dreshkan in Astrologyयह विडिओ Astrology Series - "आईए ज्योतिष सीखें" ...

01/07/2024

Astrology Giveaway - Biggest Kundli || ज्योतिष ~ ऑनलाइन कुंडली कैसे बनाएं ~ 2400 रु. का फ़ायदा

अपनी कुण्डली बनवाने के लिए 7376977606 पर अपना बर्थ डीटेल व्हाट्सअप करें। पेमेंट के लिए दिए गए QR कोड पर पेमेंट करें और पेमेंट का स्क्रीनशॉट जरूर शेयर करें।

आज से 7 जुलाई 2024 तक ही यह ऑफ़र वैलिड है। उसके बाद पुनः 3500 रु. ही शुल्क लागू होगा।

इस पूरे महीने मैं कुल 100 कुण्डलियाँ बनाकर लोगों तक पहुँचाता रहूँगा। यह निःशुल्क नहीं है, पर इसका कितना शुल्क देना है, य...
07/03/2024

इस पूरे महीने मैं कुल 100 कुण्डलियाँ बनाकर लोगों तक पहुँचाता रहूँगा। यह निःशुल्क नहीं है, पर इसका कितना शुल्क देना है, यह आप तय करेंगे। आपको अंदाज़ा लगाना आसान हो सके कि कितना शुल्क देना उचित होगा, उसके लिए मैं बस एक क्लू छोड़े जाता हूँ, कि इस कुण्डली निर्माण का शुल्क 2100 रु. है। आपको कितना देना है, यह आप तय करें।

ध्यान रखें कि यह सुविधा पहले 100 व्यक्तियों के लिए उपलब्ध है, या फिर 31 मार्च तक के लिए। यदि 31 मार्च से पहले ही 100 जातकों का कुण्डली निर्माण हो जाता है, तो यह सुविधा समाप्त हो जाएगी और फिर उसके बाद आने वाले जातकों के लिए फिर से वही पुराना शुल्क लागू होगा। आपकी जानकारी के लिए बता दूँ, कि अभी मेरे पास 99 कुण्डलियाँ निर्मित होनी शेष हैं। एक तो आज ही हो चुकी।

पूरी कुंडली 300 पेज से अधिक विस्तृत है। इसमें वो सभी गणनाएं व चार्ट हैं, जो किसी भी कुंडली में होते हैं। इसकी विशेषता यह है कि इसमें पराशरी के अतिरिक्त जैमिनी ज्योतिष, के पी सिस्टम, पाश्चात्य ज्योतिष, अंक ज्योतिष और लाल किताब के अनुरूप बनी या फिर व्याख्यायित कुंडली भी मिल जाएगी।

कुछ विवरण -
1. कुंडली के लग्न, नवांश सहित सभी सोडश वर्ग कुंडलियों और पंचांग के अतिरिक्त
2. अंक ज्योतिष
3. इष्ट देव रिपोर्ट
4. विंशोत्तरी महादशा फल
5. विंशोत्तरी अंतर्दशा फल
6. भाव फल
7. जैमिनी चर दशाफल
8. योगिनी दशाफल
9. लाल किताब फलकथन
10. पूरे जीवन में करियर के लिए कौन-कौन सा समय कैसा रहेगा
11. पूरे जीवन में व्यापार के लिए कौन-कौन सा समय कैसा रहेगा
12. गृह निर्माण के लिए कौन सा समय अनुकूल होगा
13. विवाह के लिए शुभ समय
14. कालसर्प योग
15. कुंडली में बनने वाले योग व राजयोग
16. ग्रह विचार
17. जड़ी रिपोर्ट
18. नक्षत्र रिपोर्ट
19. मंगलदोष विवेचन (उपाय सहित)
20. साढ़े साती रिपोर्ट
21. यंत्र सुझाव रिपोर्ट
22. रत्न रिपोर्ट
23. रुद्राक्ष रिपोर्ट
24. अगले 25 वर्षों का भविष्यफल

यह सब इस कुंडली में शामिल है।

300 पेज से अधिक की इस कुंडली निर्माण का शुल्क 2100 रु. है। यह केवल pdf में आपको भेजी जाती है। इसी को यदि आप प्रिन्ट में पेपरबैक किताब के रूप में चाहते हैं तो ब्लैक ऐंड व्हाईट का शुल्क 3100 रु. और कलर्ड किताब का शुल्क 5100 रु. है (फ़्री डिलीवरी के साथ)।

इसके लिए करें क्या? नाम, डेट ऑफ़ बर्थ, टाइम ऑफ़ बर्थ और प्लेस ऑफ़ बर्थ लिखकर 7376977606 पर व्हाट्सअप कर दें। और बाकी का निर्देश वहीं से प्राप्त करें।

14/11/2023

14/11/2023

ज्योतिष और अध्यात्म with Ajay Anand Astrology ~ Episode - 3

आज के कार्यक्रम की हाईलाइट्स

• पिछले एपिसोड के विजेता
• ज्योतिष टिप्स - ऊर्जा का प्रवाह
• राशि नाम क्या होता है? कैसे रखा जाता है?
• कुम्भ लग्न और राशि वाले कैसे होते हैं?
• आज का खास सवाल

11/11/2023

आज ज्योतिष और अध्यात्म with Ajay Anand Astrology (Episode - 2) की ख़ास बातें -

• शिव, दुर्गा, साईं मन्दिर (नवापुरा, गाज़ीपुर) का दर्शन
• 12 राशियों का परिचय
• राशिफल जो टीवी या समाचार पत्रों में हम देखते, पढ़ने, सुनते हैं, वह हमारे ऊपर पूरी तरह से फलित क्यों नहीं होता?
• खुद अपने लगन और राशि की पहचान कैसे करें?
• मंदिर दर्शन के बाद हमें क्या करना चाहिए, जिससे कि हमें मंदिर दर्शन का पूरा फल मिले?
• मकर लग्न और राशि वाले कैसे होते हैं?
• आज का खास सवाल

09/11/2023

आज से यहाँ भी...गाजीपुर के पवित्र मंदिरों के दर्शन भी करें और ज्योतिष भी सीखते चलें, बेहद सरल और मनोरंजक तरीके से।

ये सब उस कुंडली के सैंपल्स हैं, जो आप आज मुझसे बनवा सकते हैं, वो भी आपके तय किए हुए शुल्क पर। पूरी कुंडली 300 पेज से अधि...
24/10/2023

ये सब उस कुंडली के सैंपल्स हैं, जो आप आज मुझसे बनवा सकते हैं, वो भी आपके तय किए हुए शुल्क पर। पूरी कुंडली 300 पेज से अधिक विस्तृत है। इसमें वो सभी गणनाएं व चार्ट हैं, जो किसी भी कुंडली में होते हैं। इसकी विशेषता यह है कि इसमें पराशरी के अतिरिक्त जैमिनी ज्योतिष, के पी सिस्टम, पाश्चात्य ज्योतिष, अंक ज्योतिष और लाल किताब के अनुरूप बनी या फिर व्याख्यायित कुंडली भी मिल जाएगी। यानी आए थे सिर्फ़ एक कुंडली बनवाने और लगे हाथ 6-6 व्याख्याएं भी मिल गईं।

कहने और बताने को इतना कुछ है कि आप न तो उतना पढ़ पाएंगे, न ही उतना समझ पाएंगे। इसलिए 2-4 बातों को जिनके चित्र नीचे संलग्न हैं, बात देता हूँ।

1. कुंडली के लग्न, नवांश सहित सभी सोडश वर्ग कुंडलियों और पंचांग के अतिरिक्त
2. अंक ज्योतिष
3. इष्ट देव रिपोर्ट
4. विंशोत्तरी महादशा फल
5. विंशोत्तरी अंतर्दशा फल
6. भाव फल
7. जैमिनी चर दशाफल
8. योगिनी दशाफल
9. लाल किताब फलकथन
10. पूरे जीवन में करियर के लिए कौन-कौन सा समय कैसा रहेगा
11. पूरे जीवन में व्यापार के लिए कौन-कौन सा समय कैसा रहेगा
12. गृह निर्माण के लिए कौन सा समय अनुकूल होगा
13. विवाह के लिए शुभ समय
14. कालसर्प योग
15. कुंडली में बनने वाले योग व राजयोग
16. ग्रह विचार
17. जड़ी रिपोर्ट
18. नक्षत्र रिपोर्ट
19. मंगलदोष विवेचन (उपाय सहित)
20. साढ़े साती रिपोर्ट
21. यंत्र सुझाव रिपोर्ट
22. रत्न रिपोर्ट
23. रुद्राक्ष रिपोर्ट
24. अगले 25 वर्षों का भविष्यफल
यह सब इस कुंडली में शामिल है।

कुछ लोग संकोचवश शुल्क जरूर पूछेंगे। उनके लिए भी आसान कर देता हूँ। 300 पेज से अधिक की इस कुंडली निर्माण का शुल्क 1100 रु. है। यदि इसे आप प्रिन्ट में चाहते हैं, तो 1500 रु.। पर आज आप जो कुंडली पाएंगे, वह वही 1100 रु. वाली है। कुंडली आपको पीडीएफ़ में मिलती है। यदि फिर भी प्रिन्ट की इच्छा है, तो महीने-दिन में 400 रु. अतिरिक्त दे कर मँगवा सकते हैं।

आज की विशेष बात यह है कि इस कुंडली निर्माण का शुल्क आप तय करेंगे। न तो मुझसे पूछेंगे, न मुझे बताएंगे। बस सीधा पे करेंगे। आज शाम तक की बात है। उसके बाद सब फिर पूर्ववत हो जाएगा। और तब कृपया इस सुविधा की मांग न करें। यह केवल आज के लिए है।

इसके लिए करें क्या? नाम, डेट ऑफ़ बर्थ, टाइम ऑफ़ बर्थ और प्लेस ऑफ़ बर्थ लिखकर 7376977606 पर व्हाट्सअप कर दें। एक सैंपल कुंडली आपको फ़ारवर्ड की जाएगी। एक बार उसे भी देख लें। और फिर जो पेमेंट के लिए QR कोड दिया गया है, उस पर अपने विवेक के अनुसार कि "भई इस कुंडली का इतना शुल्क तो पे करना चाहिए" वह शुल्क आप पे कर दें।

यह योजना सिर्फ़ आज के लिए है और आपकी कुंडली आज ही आपको भेजी जाएगी। इसलिए देर न करें और तुरन्त व्हाट्सअप करें।

Address

Anand Vatika, Dwarikapuri Colony, Sikandarpur
Ghazipur
233001

Opening Hours

Monday 7am - 6am
Tuesday 11am - 6am
Wednesday 11am - 6am
Thursday 11am - 6am
Friday 11am - 6am
Saturday 11am - 6am
Sunday 11am - 6am

Telephone

9451516677

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ajay Anand Astrology posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share