24/10/2023
ये सब उस कुंडली के सैंपल्स हैं, जो आप आज मुझसे बनवा सकते हैं, वो भी आपके तय किए हुए शुल्क पर। पूरी कुंडली 300 पेज से अधिक विस्तृत है। इसमें वो सभी गणनाएं व चार्ट हैं, जो किसी भी कुंडली में होते हैं। इसकी विशेषता यह है कि इसमें पराशरी के अतिरिक्त जैमिनी ज्योतिष, के पी सिस्टम, पाश्चात्य ज्योतिष, अंक ज्योतिष और लाल किताब के अनुरूप बनी या फिर व्याख्यायित कुंडली भी मिल जाएगी। यानी आए थे सिर्फ़ एक कुंडली बनवाने और लगे हाथ 6-6 व्याख्याएं भी मिल गईं।
कहने और बताने को इतना कुछ है कि आप न तो उतना पढ़ पाएंगे, न ही उतना समझ पाएंगे। इसलिए 2-4 बातों को जिनके चित्र नीचे संलग्न हैं, बात देता हूँ।
1. कुंडली के लग्न, नवांश सहित सभी सोडश वर्ग कुंडलियों और पंचांग के अतिरिक्त
2. अंक ज्योतिष
3. इष्ट देव रिपोर्ट
4. विंशोत्तरी महादशा फल
5. विंशोत्तरी अंतर्दशा फल
6. भाव फल
7. जैमिनी चर दशाफल
8. योगिनी दशाफल
9. लाल किताब फलकथन
10. पूरे जीवन में करियर के लिए कौन-कौन सा समय कैसा रहेगा
11. पूरे जीवन में व्यापार के लिए कौन-कौन सा समय कैसा रहेगा
12. गृह निर्माण के लिए कौन सा समय अनुकूल होगा
13. विवाह के लिए शुभ समय
14. कालसर्प योग
15. कुंडली में बनने वाले योग व राजयोग
16. ग्रह विचार
17. जड़ी रिपोर्ट
18. नक्षत्र रिपोर्ट
19. मंगलदोष विवेचन (उपाय सहित)
20. साढ़े साती रिपोर्ट
21. यंत्र सुझाव रिपोर्ट
22. रत्न रिपोर्ट
23. रुद्राक्ष रिपोर्ट
24. अगले 25 वर्षों का भविष्यफल
यह सब इस कुंडली में शामिल है।
कुछ लोग संकोचवश शुल्क जरूर पूछेंगे। उनके लिए भी आसान कर देता हूँ। 300 पेज से अधिक की इस कुंडली निर्माण का शुल्क 1100 रु. है। यदि इसे आप प्रिन्ट में चाहते हैं, तो 1500 रु.। पर आज आप जो कुंडली पाएंगे, वह वही 1100 रु. वाली है। कुंडली आपको पीडीएफ़ में मिलती है। यदि फिर भी प्रिन्ट की इच्छा है, तो महीने-दिन में 400 रु. अतिरिक्त दे कर मँगवा सकते हैं।
आज की विशेष बात यह है कि इस कुंडली निर्माण का शुल्क आप तय करेंगे। न तो मुझसे पूछेंगे, न मुझे बताएंगे। बस सीधा पे करेंगे। आज शाम तक की बात है। उसके बाद सब फिर पूर्ववत हो जाएगा। और तब कृपया इस सुविधा की मांग न करें। यह केवल आज के लिए है।
इसके लिए करें क्या? नाम, डेट ऑफ़ बर्थ, टाइम ऑफ़ बर्थ और प्लेस ऑफ़ बर्थ लिखकर 7376977606 पर व्हाट्सअप कर दें। एक सैंपल कुंडली आपको फ़ारवर्ड की जाएगी। एक बार उसे भी देख लें। और फिर जो पेमेंट के लिए QR कोड दिया गया है, उस पर अपने विवेक के अनुसार कि "भई इस कुंडली का इतना शुल्क तो पे करना चाहिए" वह शुल्क आप पे कर दें।
यह योजना सिर्फ़ आज के लिए है और आपकी कुंडली आज ही आपको भेजी जाएगी। इसलिए देर न करें और तुरन्त व्हाट्सअप करें।