Dr. Manju Kumari Fens Club

Dr. Manju Kumari Fens Club जमुआ वि. भाजपा प्रत्याशी

Permanently closed.
जमुआ विधानसभा में जनसंपर्क के दौरान बाबा झारखंड धाम में पहुंचकर बाबा भोलेनाथ की पूजा अर्चना की। इस समय हम सभी को बाबा भो...
20/10/2024

जमुआ विधानसभा में जनसंपर्क के दौरान बाबा झारखंड धाम में पहुंचकर बाबा भोलेनाथ की पूजा अर्चना की। इस समय हम सभी को बाबा भोलेनाथ की असीम कृपा और आशीर्वाद की बेहद आवश्यकता है। उनकी कृपा से ही हमारे सभी कार्य सफल होंगे और समाज में सकारात्मक परिवर्तन आएगा। बाबा भोलेनाथ की भक्ति से हमें संबल और शक्ति मिलती है, जो हमें हर मुश्किल का सामना करने की प्रेरणा देती है।

हम प्रार्थना करते हैं कि बाबा भोलेनाथ सभी को सुख, शांति और समृद्धि प्रदान करें। उनका आशीर्वाद सदैव हम पर बना रहे और उनके मार्गदर्शन से हम सभी सही दिशा में आगे बढ़ें।

हर हर महादेव!🙏🏻🙏🏻

#बाबा_झारखंड_धाम

छत्तीसगढ़ के डिप्टी मुख्यमंत्री Vijay Sharma जी के साथ आज की महत्वपूर्ण बैठक में उनके द्वारा मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। इस ...
20/10/2024

छत्तीसगढ़ के डिप्टी मुख्यमंत्री Vijay Sharma जी के साथ आज की महत्वपूर्ण बैठक में उनके द्वारा मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। इस मुलाकात के दौरान उन्होंने हमें अपनी बहुमूल्य सलाह और सुझाव दिए, जो हमारी आगामी योजनाओं के लिए बेहद सहायक साबित होंगे। उनके साथ हुई चर्चा से न केवल हमारी दिशा स्पष्ट हुई बल्कि हमारे कार्यों में नई ऊर्जा का संचार भी हुआ। इस अवसर पर उन्हें हमारी ओर से हार्दिक बधाई भी दी गई।

उनके अनुभव और नेतृत्व से हमें प्रेरणा मिली, जो आने वाले समय में हमें आगे बढ़ने में मदद करेगी। इस सकारात्मक बातचीत से हम सभी को नई दिशा और प्रोत्साहन मिला।

आपके मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद, सर! 🙏🏻

Babulal Marandi Annapurna Devi Shivraj Singh Chouhan Himanta Biswa Sarma Amar Kumar Bauri BJP Jharkhand

#छत्तीसगढ़ #डिप्टी_सीएम_विजय_शर्मा_जी

आज, 19 अक्टूबर 2024, शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चतरो मंडल की एक महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक परसाटांड़ में आय...
20/10/2024

आज, 19 अक्टूबर 2024, शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चतरो मंडल की एक महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक परसाटांड़ में आयोजित की गई। इस बैठक में गिरिडीह जिला अध्यक्ष श्री महादेव दुबे जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। जमुआ विधानसभा के विस्तारक श्री सुनील तिवारी जी समेत कई अन्य गणमान्य लोग भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष श्री अजय तिवारी जी ने की। इस दौरान उन्होंने संगठन के विभिन्न मुद्दों और आगामी पार्टी कार्यक्रमों पर गहन चर्चा की। भाजपा के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने भी अपनी राय और सुझाव साझा किए। बैठक का मुख्य उद्देश्य पार्टी की नीतियों को जमीनी स्तर पर मजबूत करना और आगामी चुनावों के लिए संगठन को तैयार करना था।

श्री महादेव दुबे ने कार्यकर्ताओं से संगठन के प्रति निष्ठा और समर्पण बनाए रखने की अपील की और सभी से मिलकर काम करने का आह्वान किया।

Babulal Marandi Shivraj Singh Chouhan Mahadeo Dubey BJP Jharkhand Himanta Biswa Sarma Amar Kumar Bauri

#संगठनात्मक_बैठक

गांव गांव घुम कर लोगों का समस्या सुनते हुए और उसका हल करने का प्रयास कर रहे हैं,  जैसे आवास, वृद्धा पेंशन वगैरा वगैरा।
01/09/2024

गांव गांव घुम कर लोगों का समस्या सुनते हुए और उसका हल करने का प्रयास कर रहे हैं, जैसे आवास, वृद्धा पेंशन वगैरा वगैरा।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आदरणीय श्री फुरकान अंसारी जी की पत्नी और झारखण्ड सरकार में साथी मंत्री भाई  की माताजी के निधन का...
01/08/2024

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आदरणीय श्री फुरकान अंसारी जी की पत्नी और झारखण्ड सरकार में साथी मंत्री भाई की माताजी के निधन का दुःखद समाचार मिला।
ईश्वर चाचीजी की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की घड़ी सहन करने की शक्ति दे।

 #जमुआ_की_जरूरत - डॉ मंजूआजकल के ज्यादातर नेता जनता को भ्रमित कर उनसे वोट लेकर जीत जाते हैं और * ाल* न जनता के बीच आते ह...
01/08/2024

#जमुआ_की_जरूरत - डॉ मंजू

आजकल के ज्यादातर नेता जनता को भ्रमित कर उनसे वोट लेकर जीत जाते हैं और * ाल* न जनता के बीच आते हैं और न ही किए गए वादे को पूरा करते हैं वह सिर्फ अपने परिवार के बारे में ही सोचते हैं।
जनता की समस्याओं से इनका दूर-दूर तक कोई वास्ता नहीं होता है।

लेकिन इन सभी नेताओं से अलग जमुआ की #लोकप्रिय_नेत्री #डॉ_मंजू_जी हर वक्त, हर परिस्थिति में जनता की मदद के लिए तैयार रहती हैं।

जमुआ विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में * #ट्रांसफार्मर* दिलवाकर उद्घाटन करती हुई मंजू दीदी की कुछ पुरानी तस्वीर।

जब भी हुई मदद की दरकार , मंजू कुमारी ही आगे आईं हर बार।।

चुंगलो पंचायत में अपने लोगों के साथ।सुप्रभात 👏
30/07/2024

चुंगलो पंचायत में अपने लोगों के साथ।
सुप्रभात 👏

*न थकेंगे........*                  *न रुकेंगे........**बदलेंगे  #जमुआ_विधानसभा के हालात**जमुआ की आवाज डॉ० मंजू ,**जमुआ ...
30/07/2024

*न थकेंगे........*
*न रुकेंगे........*
*बदलेंगे #जमुआ_विधानसभा के हालात*
*जमुआ की आवाज डॉ० मंजू ,*
*जमुआ माँगे डॉ. मंजू*
* #जनसंपर्कअभियान*

Address

Giridih
815301

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dr. Manju Kumari Fens Club posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category